श्री पीपा क्षत्रिय समाज ट्रस्ट द्वारा धूमधाम से मनाया गया द्वारकाधीश मंदिर का पाटोत्सव

शिखर पर फहराई ध्वजा, सुरीली बांसुरी और भजनों ने मोहा मन
मन्दसौर। श्री पीपा क्षत्रिय समाज ट्रस्ट मंदसौर द्वारा श्री द्वारकाधीश मंदिर पर बारहवां पाटोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रातः श्री द्वारिकाधीश का अभिषेक किया गया।कार्यक्रम में लाभार्थी परिवार द्वारा हवन करवाया गया । उसके उपरांत भगवान श्री द्वारकाधीश को नए वस्त्र पहना कर श्री शिव नारायण मकवाना परिवार द्वारा चांदी का छत्र चढ़ाया गया। मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण श्री कुशालीलाल जी, दिनेश जी, निहालचंद पंवार निवासी दलौदा द्वारा किया गया। भगवान और गुरुदेव की आरती उपरांत मुख्य अतिथियों द्वारा मंच पर पीपाजी महाराज की तस्वीर पर पुष्पमाला चढ़ा कर पूजन किया गया । ललित कनेरिया द्वारा बांसुरी वादन किया गया और प्रदीप पंवार द्वारा गाए गए गीत ने सबका मन मोह लिया । बाहर से पधारे मुख्य अतिथियों का स्वागत समाज एवं समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया । मुख्य अतिथियों में सरदार शहर से पधारे श्री अभय कुमार टांक, श्री सीताराम टांक, श्री शोभाकांत पंवार,श्री मनोहर टांक दिल्ली, श्री अरुण सोलंकी जावद, रतलाम समाज के अध्यक्ष श्री रवि पंवार , श्री दलपत गोयल, श्री प्रदीप पंवार, श्री मनोज सोलंकी, श्री जयनारायण यादव संडावता, डॉ.महेश सोलंकी नीमच,आदि रहे ।
सरदार शहर से आए मेहमानों ने संपूर्ण समाज को उनके यहां 5 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया । रतलाम समाज अध्यक्ष रवि पंवार द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष में क्षत्रिय समाज होने के नाते महिला मंडल के स्थान पर क्षत्राणि मंडल के गठन की मांग की गई । और किशोरावस्था के युवक युवतियों के होने वाली समस्या और परेशानी को परिवारजन युवक और युवतियों से संवाद करके हल कर सकते है और उनके संवाद करके ही जीवन में आने वाले भटकाव को रोका जा सकता है। अरुण सोलंकी द्वारा समाज में एकता और अखंडता बनाए रखने की बात कही।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाज बंधु , युवा संगठन एवं ट्रस्टी अध्यक्ष आनंद भाटी,ओम प्रकाश पालीवाल, मुकेश सोलंकी, रमेश पालीवाल, महेश पंवार, ललित भाटी,राजेश गहलोत, भूपेश भाटी, मदन कुमार गहलोत , अंबालाल देवड़ा,रमेश पवार, गोपाल चावड़ा, जुगल किशोर सोलंकी, सुनील पालीवाल ,जुगल भाटी (महागढ़) ,कृष्ण गोपाल सोलंकी,डॉक्टर रमेश कनेसरिया, राजेश मकवाना,अशोक (लदुना), प्रदीप कनेसरिया, आदि समाज बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आनंद भाटी द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया पश्चात सभी समाजजनों ने प्रसादी का लाभ लिया।



