सेवानिवृत्त यानी घर बैठने के लिए नहीं बल्कि अब पुरे समाज कि सेवा कि जिम्मेदारी आपके पास आ गई है- श्री जामलिया

सेवानिवृत्ति के पश्चात बीईओ श्री मालवीय ने कि पत्रकारों से भेंट वार्ता
श्री मालवीय ने पत्रकारों का किया सम्मान, कहा पत्रकारों ने हमेशा सच का साथ दिया
सीतामऊ। शिक्षा विभाग के प्रभारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पद से नागुलाल मालवीय के सेवानिवृत्त होने के पश्चात उनके द्वारा होटल जैन गुरुकृपा में पत्रकारों से मिलिए कार्यक्रम अंतर्गत वरिष्ठ पत्रकार एवं संरक्षक द्वय श्री रामेश्वर जामलिया लक्ष्मीनारायण मांदलिया के अतिथि में भेंट वार्ता कि गई।
इस अवसर पर श्री मालवीय ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे सेवा काल में आप सभी का बहुत स्नेह प्रेम मिला मैं ह्रदय से धन्यवाद देता हूं। पत्रकार लालफीताशाही और सफेद टोपी कि केवल सराहना करने के लिए बल्कि जो हकीकत उसे बताने का कार्य करता है। और यह कार्य सीतामऊ के पत्रकारों ने कर रहे हैं। यहां के पत्रकारों ने कभी किसी से दुश्मनी के तौर पर पत्रकार नहीं कि जो है वो वास्तविक बताने का कार्य किया । श्री मालवीय ने आगे कहा कि शिक्षा विभाग में मेरा 42 वर्ष कि सेवा रही है जिसमें 10 वर्ष ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पद पर कार्यरत रहा मैंने इमानदारी के साथ अपनी सेवाएं दी मेरे सेवा काल में पत्रकारों का भी सहयोग रहा है। पत्रकार निस्वार्थ भाव से बिना किसी वेतन के लिए समाज सरकार शासन के बीच सेतु का काम करते हैं। इसलिए पत्रकारों का समय समय पर सम्मान होना चाहिए। पत्रकार वर्तमान समय से नहीं है पत्रकार जगत का इतिहास बहुत पुराना आदि काल से है पत्रकारिता में नारद जी का स्थान सर्वोपरि माना जाता है। ऐसे में पत्रकार और अधिक स्वागत सम्मान के हकदार हैं।
भेंट वार्ता को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्री जामलिया ने कहा कि पत्रकार किसी नेता अधिकारी का पिछलग्गू नहीं होता है। पत्रकार समाज कि व्यवस्था के लिए काम करता है।श्री जामलिया ने कहा कि शिक्षा विभाग के ब्लाक शिक्षा अधिकारी पद से श्री मालवीय जी का सेवानिवृत्त हो जाना यानी घर बैठने के लिए नहीं बल्कि अब पुरे समाज कि सेवा कि जिम्मेदारी आपके पास आ गई है।आप केवल सरकार के एक कर्मचारी के पद से रिटायर हुए हैं। अब आपको समाज का मार्गदर्शन करना है।जो अशिक्षित हैं उन्हें शिक्षा मिले वे कैसे आगे बढ़े यह भाव के साथ आप कार्य करते रहे।जिन कर्मचारियों ने अपने आप को रिटायर मान लिया और वे पद के साथ समाज से भी दूर हो गये तो उनकी उम्र स्वास्थ्य आदि पर असर पड़ा है। इसलिए आप समाज के साथ रहें और अपने आनंदमय जीवन के साथ आगे बढ़े आपको बहुत बहुत बधाई देता हूं और भगवान से आपके कुशल मंगल कि कामना करता हूं।
भेंट वार्ता को संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री मालवीय जी के शिक्षा विभाग में सेवा का सफर बहुत अच्छा रहा है। आपने पद पर रहते कभी घमंड नहीं किया। बिल्कुल हंसमुख चेहरे के साथ सभी से मिलते रहे और है जब भी कोई काम जानकारी पत्रकारों द्वारा चाहीं गई आपने बिना किसी रोक-टोक देरी उपलब्ध कराई।आपका पत्रकारों से अच्छा स्नेह प्रेम रहा। आपके बीईओ पद सेवानिवृत्त होने पर बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि आप एक विभाग कि जिम्मेदारी से निवृत होकर पुरे समाज कि सेवा तन-मन-धन के साथ करेंगे।
भेंट वार्ता का संचालन एवं आभार व्यक्त वरिष्ठ शिक्षक राधेश्याम लौहार ने किया।इस अवसर पर प्रेस क्लब संयोजक हिम्मत सिंह चौहान अध्यक्ष प्रकाश शर्मा श्याम सुंदर शर्मा नगर अध्यक्ष प्रमोद मोड दशरथ वर्मा बलवंत भट्ट देवीदास बैरागी जगदीश चौहान श्याम शर्मा श्याम ग्वाला रजनीश शर्मा अंबालाल मकवाना चरण सिंह चौहान गोवर्धन माली गोवर्धन लाल कुमावत नीलेश शर्मा राजेश चौधरी संजय व्यास, सतीश गिरोठिया आदि पत्रकारों का श्री मालवीय द्वारा स्वागत किया गया।



