नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 07 जनवरी 2026 बुधवार

///////////////////////////////////

शासकीय नर्सरी की भूमि का अन्‍य प्रायोजन के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता

नर्सरी की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही की जाएगी-श्री कन्‍नौजी

नीमच 6 जनवरी 2026, उप संचालक उद्यान श्री अतरसिह कन्‍नौजी ने बताया, कि शासकीय संजय निकुंज भंवरासा, की नर्सरी परिसर में पौध उत्पादन, वितरण एवं मातृवक्षों को विकसित करने हेतु क्षेत्रिय किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले पौध उत्पादन तथा मातृयक्षों का विकसित करने एवं उनसे कलम से नये पौध उत्पादन करने हेतु यह कार्य शासन के निर्देशों के पालन में किया जा रहा है। उन्‍होने बताया, कि शासकीय नर्सरी पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण कर क्रिकेट खेलने हेतु पिच का निर्माण किया गया तथा ग्राम सगरग्राम तहसील जीरन जिला नीमच के निवासियों ने भँवरासा नर्सरी की जमीन पर अस्थायी रूप से क्रिकेट एवं दौड हेतु अनुमति चाही गई है। इस प्रकार की अनुमति नियमानुसार नहीं दी जा सकती है। संचालनालय उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग भोपाल द्वारा 18.12.2025 को शासकीय नर्सरियों की भूमि शासन की पूर्व अनुमति के बिना किसी भी प्रयोजन हेतु नहीं दिये जाने के स्पष्ट निर्देश प्रदान किए गए है।

अतः उप संचालक उद्यानिकी श्री कन्‍नौजी ने सभी संबंधित व्यक्तियों को अवगत कराया है, कि वे भंवरासा नर्सरी परिसर में क्रिकेट एवं दौड जैसी गतिविधियां नहीं करें। शासकीय नर्सरी भूमि का किसी भी प्रकार से अनधिकृत उपयोग नहीं करें। यदि उपरोक्त निर्देशों का तत्काल पालन नहीं करते है, तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध शासकीय भूमि पर अतिक्रमण अधिनियम एवं अन्य प्रचलित नियमों के तहत दंडात्मक कार्यवाही करते हुए उद्यानिकी विभाग द्वारा पुलिस में संबंधित के विरूद्ध FIR दर्ज कराने की कार्यवाही की जाएगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित अतिक्रमणकर्ता की ही रहेगी।

============

जिला प्रशासन द्वारा सुशासन की अभिनव पहल –

प्रशासन गांव की ओर अभियान के पहले चरण में नीमच जिले में 46 हजार से अधिक हितग्राही लाभांवित

नीमच 6 जनवरी 2026, नीमच जिले में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन नीमच द्वारा सुशासन की दिशा में अभिनव पहल कर, प्रशासन गांव की और अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रथम चरण में 22 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक ग्राम पंचायतों के 85 कलस्‍टर मुख्यालयों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाकर, 46 हजार से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है। प्रथम चरण में जिले में आयोजित इन शिविरों में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा,राजस्‍व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा कुल 46 हजार 500 से अधिक हितग्राहियों को सेवाएं प्रदान कर लाभांवित किया गया है।

विशेष राजस्‍व शिविरों में 2945 आवेदन प्राप्‍त – 590 निराकृत

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत प्रथम चरण में जिले में आयोजित विशेष राजस्‍व शिविरों में कुल 2945 आवेदन प्राप्‍त हुए। इनमें से 590 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष 2355 आवेदन लंबित रखे जाकर, संबंधित तहसीलदार द्वारा उनका समय सीमा में निराकरण करने की कार्यवाही की जा रही है। अभियान के तहत नामांतरण के 637, बंटवारा के 269, सीमांकन के 54, कब्‍जा विवाद के 22, रास्‍ता विवाद के 80, खसरे नक्‍क्षे में बटांकन के 280, राजस्‍व पुलिस के मध्‍यस्‍थता संबंधी 19 आवेदन प्राप्‍त हुए है। राजस्‍व रिकार्ड मे आदेश अमल के 222, बी1 वाचन उपरांत रिकार्ड सुधार के 532 आवेदन, ग्राम आबादी के प्रस्‍ताव 38, फार्मर रजिस्‍ट्री के 229, आरओआर केवायसी के 448, नक्‍क्षे में त्रुटिसुधार के 137 आवेदन प्राप्‍त हुए है। इनमें से कुल 590 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया है।

जिले में 5906 आवास हितग्राहियों का सत्‍यापन

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत प्रथम चरण में जिले में आयोजित शिविरों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 131 स्‍थानों पर वृहद स्‍वच्‍छता अभियान चलाया गया। मनरेगा के 2818 हितग्राहियों की ई-केवायसी अपडेट, प्रधानमंत्री आवास के 5906 हितग्राहियों का चेकर सत्‍यापन, 1021 आवास हितग्राहियों की समग्र सिंडिंग, 1695 हितग्राहियों की समग्र आईडी समस्‍या का समाधान, पेंशन योजना के हितग्राहियों के 597 नये आवेदन प्राप्‍त कर, उनका सत्‍यापन, शौचालय निर्माण के नवीन 779 हितग्राहियों का चिंहाकन, संबल कर्मकार के 527 नये हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है। अमृत सरोवर, डगवेल, खेत तालाब , मां की बगिया के 204 कार्यो के मस्‍टर जारी कर मजदूरी की बुकिंग की गई और 116 कार्यो की मटेरियल देयकों की बुकिंग की गई।

प्रशासन गांव की ओर अभियान 29 हजार 936 महिलाएं एवं बच्‍चे लाभांवित

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत आयोजित शिविरों में कुल 29936 हितग्राही उपस्थित रहे। शिविरों में 3882 हितग्राहियों की समग्र आईडी का कार्य किया गया। लाडली लक्ष्मी योजना में शेष 644 बालिकाओं का चिंहाकन व 2498 बालिकाओं की छात्रवृत्ति समस्या का निराकरण किया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रथम प्रसव के 650 एवं द्वितीय प्रसव के 339 हितग्राहियों का चिंहाकन कर 252 लंबित भुगतान प्ररकणों का निराकरण किया गया। शिविरों में 15408 बच्चों का शारीरिक माप सत्यापन, 2242 बच्चों की अपार आईडी व 1453 महिलाओं की आभा आईडी बनाई गई। जन्मजात विकृति वाले 202 बच्चों का चिन्हांकन कर, 70 बच्चो को स्वास्थ्य विभाग को रेफर किया गया। SAM श्रेणी के 325 नवीन व MAM श्रेणी 1336 नवीन बच्चों का चिन्हांकन कर, 77 बच्‍चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में रेफर किया गया।

स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों में 7746 हितग्राही लाभांवित

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जिले में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा आयोजित शिविरों में 7746 हितग्राही लाभांवित किए गए है। इनमें 6368 मरीजों की सामान्‍य स्‍वास्‍थ्‍य जांच की गई। एन.सी.डी.स्‍क्रीनिंग के तहत 5262 मरीजों की बी.पी.शुगर की जांच, 97 नवीन गर्भवती महिलाओं की ए.एन.सी.पंजीयन, टीकाकरण से छूटे 176 बच्‍चों का टीकाकरण, आंगनवाडी में छूटे हुए 1671 बच्‍चों की हीमोग्‍लोबिन जांच, 727 महिलाओं की हीमोग्‍लोबिन जांच कुल 2661 एचवी टेस्‍ट किए गए। शिविरों में कुल 1402 संभावित टी.बी.मरीजों की खंखार पट्टी संग्रहण कर जांच की गई, प्रसूति सहायता जननी सुरक्षा के 27 हितग्राहियों के आधार लिंकेज की कार्यवाही की गई। शिविरो में 171 धरती आबा कार्ड, 94 आयुष्‍मान कार्ड, 113 समग्र ईकेवायसी अपडेट, 113 समग्र आईडी समस्‍या का निराकरण किया गया है।

=============

शीत लहर के चलते कलेक्टर ने नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों का अवकाश- दो दिन बढाया

अब 7 व 8 जनवरी 2026 को भी रहेगा अवकाश

नीमच 6 जनवरी 2026, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जिले में वर्तमान में शीत लहर के कारण न्यूनतम तापमान में अत्यधिक गिरावट दर्ज होने और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए नीमच जिले में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 05 एवं 06 जनवरी 2026 को अवकाश घोषित किया गया था। इस अवकाश अवधि को दो दिन बढाकर अब 7 व 8 जनवरी 2026 को भी अवकाश घोषित किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी नीमच श्री सुजान मल मांगरिया ने बताया कि उक्त अवधि में अन्य महत्वपूर्ण शैक्षणिक गतिविधियाँ, जैसे परीक्षाएँ आदि, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संचालित रहेंगी। जिला प्रशासन द्वारा मौसम की स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

===============

बाछड़ा समुदाय के युवक-युवतियों को स्‍थानीय उद्योगो में रोजगार दिलाए-श्री चंद्रा 

कलेक्‍टर ने की पंख अभियान की प्रगति की समीक्षा

नीमच 6 जनवरी 2026, जिले में बाछडा समुदाय के उत्‍थान एवं कल्‍याण के लिए प्रशासन द्वारा संचालित पंख अभियान के तहत स्‍वरोजगार प्रशिक्षण प्राप्‍त कर चुके बाछडा समुदाय के 50 युवक, युवतियों को इस माह जिले के स्‍थानीय नव स्‍थापित उद्योगो में रोजगार दिलाना सुनिश्चित करें। महाप्रबंधक उद्योग एवं एमपीआईडीसी के अधिकारी उद्योगो से समन्‍वय, सम्‍पर्क कर, स्‍थानीय बाछडा युवाओं को रोजगार दिलवाए। बाछडा बाहुल्‍य ग्रामों में चयनित किए गये वालिंटियर के सहयोग से शाला से बाहर रहे, बच्‍चों को आगामी शिक्षा सत्र में विद्यालय में प्रवेश दिलाए। कोई भी बच्‍चा शाला त्‍यागी ना रहे। समुदाय के सभी विद्यार्थी नियमित रूप से स्‍कूल में उपस्थित हो। इस कार्य में वालेंटियर्स का भी सहयोग लिया जाए। बैठक में पशुपालन विभाग द्वारा संचालित मुर्गीपालन योजना, बकरी पालन योजना का बाछडा समुदाय के पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में सहकारिता, उद्यानिकी, अंत्‍यावसायी, कृषि, ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्‍थान, आजीविका मिशन द्वारा पंख अभियान के तहत लाभांवित हितग्राहियों की विभागवार समीक्षा की गई। सभी विभागों को अपनी विभागीय योजनाओं में बाछड़ा समुदाय के हितग्राहियों की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।

=========….=======

दीक्षांत समारोह 12 जनवरी को

नीमच 06 जनवरी 2026, के.रि.पुलिस बल नीमच में 12 जनवरी 2026 को 9 बजे से सिपाही, तकनीकी (एम.एम.वी. व पेंटर) कम संख्‍या-1 के कार्मियों के दीक्षांत सह शपथ ग्रहण समारोह आर.टी.सी.नीमच के परेड ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में मुख्‍य अतिथि श्री राजेश कुमार भा.पु.से., अपर महानिदेशक, जम्‍मू व कश्‍मीर जोन, के.रि.पु.बल, सी.टी.सी.नीमच के अधिकारीगण, अन्‍य अधिकारीगण एवं गणमान्‍य लोग उक्‍त समारोह में शामिल हो रहे है। यह जानकारी प्राचार्य सी.टी.सी. नीमच ने दी है।

===========..====

नीमच जिला पंचायत सीईओ का प्रभारी श्री पराग जैन को सौंपा

नीमच 6 जनवरी 2026, शासन द्वारा भाप्रसे अधिकारियों को लाल बहादुर शास्‍त्री राष्‍ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में 5 से 30 जनवरी 2026 तक आयोजित मिड केरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम फॉर आईएएस आफिसर्स-(फेस-3, राउण्‍ड-24) में भाग लेने हेतु अनुमति प्रदान की गई हैं।

उक्‍त आदेश के पालन में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच श्री अमन वैष्‍णव द्वारा प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए जिले से प्रस्‍थान किया गया हैं। अत: कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा श्री वैष्‍णव की उक्‍त प्रशिक्षण अवधि में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच का प्रभार श्री पराग जैन, डिप्‍टी कलेक्‍टर जिला नीमच को अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ आगामी अन्‍य आदेश होने तक सौंपा गया हैं। यह आदेश तत्‍काल प्रभावशील होगा।

===============

जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने दिलाई सिंगोली के समीर को पुत्र के उपचार के लिए 12 हजार रूपये की सहायता

सीएमओ मनासा को दीवार हटाकर दिए रमा को कब्‍जा दिलाने के निर्देश

नीमच 6 जनवरी 2026, कलेक्‍टोरेट में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई की। जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने सिंगोली के समीर पिता बरकत हुसैन के आवेदन पर पुत्र हसन के ह्दय रोग के आपरेशन एवं उपचार के लिए कलेक्‍टर ने रेडक्रास नीमच से 12 हजार रूपये की तत्‍कालिक आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। मनासा निवासी रमा पति प्रकाश चौहान के आवेदन पर कलेक्‍टर ने सीएमओ मनासा को दूरभाष पर सीमांकन के बाद विवादित दीवार को हटाकर रमा चौहान को कब्‍जा दिलाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने रमा से कहा, कि वे मौके पर पहुचे, न.पा.मनासा की टीम द्वारा उसे तत्‍काल कब्‍जा दिलया जाएगा। जनसुनवाई में पिपलिया रावजी के दिव्‍यांग स्‍वरूप सिह देवड़ा के आवेदन पर कलेक्‍टर ने स्‍वरूपसिह का पेट रोग के उपचार के लिए जिला चिकित्‍सालय में नि:शुल्‍क व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी सिविल सर्जन को दिए। जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने 62 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

नामांतरण प्रकरणों का समय-सीमा निराकरण करें

जनसुनवाई में न.पा.नीमच से संबंधित एक नामांतरण संबंधी आवेदन पर कलेक्‍टर ने नामांतरण संबंधी आवेदन पर कलेक्‍टर ने सीएमओ को निर्देश दिए, कि नामांतरण संबंधी प्रकरणों में निर्धारित तीन माह की समय-सीमा में कार्यवाही पूर्ण कर, नामांतरण प्रकरणों का निराकरण किया जाए। कोई भी नामांतरण प्रकरण तीन माह से अधिक अवधि तक लंबित ना रहे।

जनसुनवाई में नीमच की कलाबाई, कनावटी की नेहा नायक, जीरन के नरेन्‍द्र कुमार, चपलाना की अनिता, कलेपुर के बंशीनाथ, खेमराज, धनगाव के नाथुलाल, खोर के राहुल, नीमच के जयंत गोंड, बामनबर्डी की सुगनाबाई, सिंगोली के भंवरलाल, ग्‍वालटोली की सुनिता, नीमच की शेरो बी, गोपाल राव, अल्‍हेड के संजय चंदेल, बनी के दशरथ पाटीदार, चीताखेडा के भेरूलाल, पिपल्‍यावास की मुन्‍नीबाई, नीमच के सेहनाज, कुकडेश्‍वर के मोतीलाल, बरखेड़ा कामलिया के रामनिवास ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

इसी तरह कनावटी के गोरू, ग्‍वालटोली के कैलाशचंद्र, मनासा की रामकन्‍याबाई, मालखेडा के विरेन्‍द्र पाटीदार, रोहित, गिरदौड़ा के रूपचंद, अम्‍बेडकर कालोनी नीमच की लक्ष्‍मीबाई, मोरवन के देवीलाल, मनासा के प्रधुम्‍नसिह, रमा चौहान, सिलावटी गली मनासा के अश्विन दुर्गज ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर, समस्‍याएं सुनाई।

==============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}