ऑनलाइन ठगी; बैक लोन बंद करवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाला एक शातिर आरोपित गिरफ्तार व एक फरार

ऑनलाइन ठगी; बैक लोन बंद करवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाला एक शातिर आरोपित गिरफ्तार व एक फरार
भवानीमंडी । ( जगदीश पोरवाल ) धोखाधडी पूर्वक लोन फोरक्लॉज करवाने के नाम पर लाखो रुपये ठगी करने वाला एक आरोपीत को पुलिस ने गिरफ्तार किया तथा एक आरोपी फरार है । आरोपित लोन फोरक्लॉज के बहाने घोखाधडी में संलिप्त आईसीसीआई बैंक, इकयूटास स्माल फाईनेंसल बैंक, पिरामिल हाउसिंग कंपनी का पूर्व कर्मचारी है ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने बताया कि वर्तमान में बढ़ते हुये साइबर एवं अन्य धोखाधडी के अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं अपराध में संलिप्त व्यक्तियो के विरूद्ध प्रभावी कानुनी कार्यवाही हेतु जिले के सभी थानाधिकारीयो को थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चला रखा है। जिसके अन्तर्गत पुलिस थाना भवानीमंडी द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा लोन फोरक्लॉज करवाने के नाम पर धोखाधडी करने वाला आरोपी अखिलेश गुजराती को गिरफतार करने में महत्वपुर्ण सफलता अर्जित की है।
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि 4 जनवरी को एक प्रार्थना पत्र अनंत विहार निवासी शिक्षक ओमप्रकाश आत्मज नाथुलाल मेहर निवासी भवानीमण्डी ने इस आशय का पेश किया कि दिनांक 2/11/2022 को प्रार्थी लोन लेने के लिये अखिलेश गुजराती एवं एक अन्य व्यक्ति मयंक वशिष्ठ उर्फ राहुल शर्मा मिला जिन्होने ऑनलाईन एप्लीकेशन मनीव्यू ऐप (को-पार्टनर पिरामल फाईनेस) माध्यम से 4.85,000/- रूपये का लोन दिलवाया था, कुछ समय बाद लोन बंद करवाने के नाम पर दोनो ने मिलकर मेरे से धोखाधडी पुर्वक करीबन 7 लाख रूपये ले लिये उसके बाद मेरा लोन बंद का स्टेटस चेक करने के बहाने से मोबाईल फोन लेकर री-फाईन ऐपलिकेशन के माध्यम से 78112 रूपये एडवांस सेलेरी उठाकर अपने खातो में ट्रांसफर कर ली इत्यादी घटना पर अपराध धारा 318(4),316(2),61(2) बीएनएस 2023 में प्रकरण दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक श्री प्रेमकुमार चौधरी ने थानाधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा प्राप्त आसुचना व तकनीकी विश्लेषण द्वारा फरियादी के साथ लोन फोरक्लॉज करवाने के नाम पर लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने वाला शातिर आरोपी अखिलेश गुजराती आत्मज राधेश्याम गुजराती निवासी बागरी मोहल्ला, भवानीमण्डी (राज) को गिरफतार करने में महत्वपुर्ण सफलता अर्जित की है। प्रकरण की घटना में संलिप्त अन्य आरोपी वशिष्ठ उर्फ राहुल शर्मा आत्मज गिरिराज वशिष्ठ निवासी उदयपुर हाल मुकाम भैसोदामण्डी पुलिस थाना भानपुरा मध्यप्रदेश की तलाश तलाश जारी है।
पुलिस टीम-1. श्री प्रमोद कुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना भवानीमण्डी, 2. श्री तेजेन्द्र सिह कानि 1379 पुलिस थाना भवानीमडी, 3. श्री हरिराम सैनी कानि 1258 पुलिस थाना भवानीमंडी, 4. श्री विकास कानि 285 पुलिस थाना भवानीमंडी, 5. श्री चुरामन कानि. 394 पुलिस थाना भवानीगंडी, 6. श्री महेश कुमार कानि 1380 पुलिस थाना भवानीमण्डी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
7. श्री दिनेश कुमार कानि 469 पुलिस थाना भवानीमण्ड



