योजनामंदसौरमध्यप्रदेश
ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइंडर एवं स्वचालित रीपर कम बाइंडर यंत्रों के आवेदन 15 जनवरी तक होंगे

ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइंडर एवं स्वचालित रीपर कम बाइंडर यंत्रों के आवेदन 15 जनवरी तक होंगे
मंदसौर ।उप संचालक कृषि विभाग श्री रविंद्र मोदी द्वारा बताया गया कि ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइंडर एवं स्वचालित रीपर कम बाइंडर यंत्रों के आवेदन 15 जनवरी 2026 तक आमंत्रित किये जा रहे है। तथा लॉटरी 16 जनवरी 2026 को सम्पादित की जावेगी। आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा। धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा।
कृषि यंत्र ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइंडर हेतु राशि 7,500 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)। – कृषि यंत्र स्वचालित रीपर कम बाइंडर हेतु राशि 15,000 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)। अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग पर संपर्क करें।



