डिस्पोजल प्रतिबंध के संबंध में नगर के होटल रेस्टोरेंट व्यापारियों के साथ हुई बैठक, अब दुकान के आसपास गंदगी पाए जाने पर कटेगा चालान

डिस्पोजल प्रतिबंध के संबंध में नगर के होटल रेस्टोरेंट व्यापारियों के साथ हुई बैठक, अब दुकान के आसपास गंदगी पाए जाने पर कटेगा चालान
गरोठ। नगर परिषद कार्यालय के सभाकक्ष मे नप अध्यक्ष गरोठ राजेश सेठिया की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को नगर के होटल रेस्टोरेंट चाय की दुकान के व्यापारियों के साथ नगर की स्वच्छता एवं डिस्पोजल प्रतिबन्ध के विषय पर बैठक आयोजित की गई।
जिसमें सभी व्यापारी अपने दुकान के यहां स्वयं स्वच्छता रखेंगे। अपनी दुकान पर कांच के गिलास तथा स्टील के गिलास की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। दुकान के आसपास गंदगी पाए जाने पर प्रथम चालान के रूप में 100 रुपए तथा दूसरा चालान 200रु एवं तीसरे चालान के रूप में 500 रुपए का चालान वसूला जाएगा। समस्त दुकानदार अपने-अपनी दुकानों पर स्वच्छ गरोठ सुंदर गरोठ स्वच्छता जागरूकता संबंधित फ्लेक्स लगाएंगे।समस्त दुकानदार डस्टबिन साफ रखेंगे। सभी की सर्वानुमति से मार्च 2026 तक पूर्ण रूप से डिस्पोजल प्रतिबंध का निर्णय विचार अधीन रहेगा। एवं आंशिक रूप से प्रतिबंध लागू रहेगा। उक्त सभी बिंदुओं पर नगर परिषद गरोठ व समस्त व्यापारियों द्वारा सहमति हुई।



