नीमचमध्यप्रदेशराजनीति

दवाई , पढ़ाई ,कमाई और बचत का मॉडल सिर्फ आप के पास – इंद्र विक्रम सिंह

जावद विधानसभा के साथ ही पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार के दलदल में – इंजी श्री अग्रवाल 

सरवानिया महाराज ,

नीमच। देश में सेंकडो पार्टिया है और इनमे भाजपा कांग्रेस दोनों अपने आप को सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है लेकिन आज देश में अगर दवाई, पढ़ाई, कमाई और बचत का मॉडल किसी के पास है तो वो है आम आदमी पार्टी जो मुफ्त दवाई, मुफ्त इलाज , मुफ्त विश्वस्तरीय सरकारी स्कूलो के माध्यम से पढ़ाई , रोजगार ,सरकारी नोकरिया देकर एवं कौसल का विकास कर हर वर्ग के लिए कमाई और महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा बुजर्गो दिव्यांगों और विधवा महिलाओ के लिए 2500 रूपये की पेंशन देकर बचत का मॉडल पेश कर दूसरी पार्टियों के लिए एक मिसाल का कार्य कर रही है की किस प्रकार से जनता के टैक्स को रिटर्न गिफ्ट के माधयम से पुनः जनता को लौटाकर जनता के लिए बचत की जा सकती है, उक्त उदगार आम आदमी पार्टी की सरवानिया महाराज में मध्यप्रदेश जोड़ो अभियान के अन्तर्गत आयोजित आम सभा में आम जन को सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश कोर कमिटी सदस्य इंद्र विक्रम सिंह ने व्यक्त किये।

इंद्र विक्रम सिंह ने कहा की प्रदेश भाजपा सरकार के कुशासन के लगभग 23 साल हो गए हैं। इन 23 सालो में प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। महिलाओ के साथ बलात्कार एवं महिला उत्पीड़न के मामले में प्रदेश, देश में नंबर वन बन गया है। भाजपा के नेता ही अधिकतर मामलों में लिप्त पाए गए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक और पर्यावरण संरक्षण के बड़े बड़े दावे कर रहे हैं। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चलाया जा रहा है। दूसरी ओर देश के उद्योगपति अडानी के हाथों देश के जंगल कटाई के लिए सौंपे जा रहे है । प्रदेश को सही राह पर ले जाना है तो हमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को अपनाना होगा।

इंद्र विक्रम सिंह ने आगे कहा की अब वक्त आ गया है जब हमें दिल्ली पंजाब के केजरीवाल माडल को चुनना है और इसके लिए आप सभी को क्रांति से जन्मी पार्टी आम आदमी पार्टी से जुड़कर दिल्ली पंजाब की तर्ज पर ही शिक्षा, स्वास्थ्य , रोजगार ,महिला सुरक्षा, फ्री बिजली, फ्री पानी, संविदा कर्मियों के स्थान पर स्थाई सरकरी नौकरी, स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहन, मोहल्ला क्लिनिक के लिए प्रदेश में भी अपनी आवाज बुलंद करना है। इसके लिए आप सभी आम आदमी पार्टी से जुड़कर एक बेहतर प्रदेश का नव निर्माण करने का आज से ही संकल्प लें। इन 23 सालो में प्रदेश की भ्रष्ट भाजपा सरकार के राज में प्रदेश की जो छवि धूमिल हुई है उसे सुधारने का कार्य कर प्रदेश को सवर्णिम मध्यप्रदेश बनाने के कार्य में लग जाएं। आने वाले चुनावों में भाजपा की भ्रष्ट सरकार को अपने कीमती मत रूपी लोकतान्त्रिक हथियार से उखाड़ फेंकने का कार्य करे।

आप के प्रवक्ता एवं गुजरात सेंट्रल टीम आब्जर्वर इंजीनियर नवीन कुमार अग्रवल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के इतिहास में आम आदमी पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसका जन्म एक क्रांति से हुआ है। मात्र 10 सालो में जनता के अमूल्य स्नेह के कारण राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। आज देश के विभिन्न राज्यों में आम आदमी पार्टी के विधायक, महापौर, अध्यक्ष, सरपंच, पार्षद बनकर पार्टी का नेतृत्व करते हुए जनता के लिए संघर्ष कर जनता की आवाज उठाकर सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे है। जब दिल्ली पंजाब में किसानो की फसले बर्बाद हुई तो आप सरकर ने किसानो को 50000 रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा बिना सर्वे कराए दिया। सरकारी स्कूल इतने बेहतर किए कि दिल्ली पंजाब में छात्रो ने प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलो में दाखिला लिया। स्वास्थ्य के लिए बेहतर व्वसथा की। हर मोहल्ले में आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक की स्थापना कर 300 तरह की जांच और दवाइयां मुफ्त कर देश में क्रांति ला दी है। संविदा एवं ठेका पद्धति को खत्म कर सभी को सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। विधायकों सांसदों को मिलने वाली एक से ज्यादा पेंशन को बंद कर एक पेंशन का क्रांतिकारी कदम उठाकर जनता के टैक्स के पैसों का दुरुपयोग रोका। पंजाब में हम 75000 युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुके हैं। यह प्रक्रिया निरन्तर जारी है। पंजाब में नशे के खिलाफ हमने युद्ध छेड़ दिया है। नशा माफिया से जुड़े हजारों बदमाशों को जेल की सलाखो के पीछे पहुंचा कर उड़ता पंजाब को पुनः रंगीला पंजाब बनाने जा रहे हैं। नीमच में हमने दस सालो में संघर्ष कर अनेक कार्यों को मुकाम तक पहुंचाया है।सड़क बिजली पानी किसानो के हर मुद्दे पर हमने सड़क से लेकर जेल तक का सफर तय किया है लेकिन संघर्ष को परिणीति तक पहुंचाकर ही दम लिया है। आप सब जानते है कि इसके लिए हमें जेल भी जाना पड़ा तो हम घबराएंगे नहीं। हंसते हंसते 15 दिन तक जेल की सलाखो के पीछे रहे। अब समय आ गया है जब हम सभी को मिलकर क्षेत्र एवं प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़कर प्रदेश मे 23 सालो से काबिज भ्रष्ट भाजपा सरकार को उखाड़ फेंककर प्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने का संकल्प लेना है ।

सभा को सम्बोधित करते हुए आप के जिला उपाध्यक्ष्य एवं जावद विधानसभा प्रभारी डा राजू पाल ने कहा की आज किसान यूरिया के लिए भटक रहा है किसान को अपनी फसल का लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है और भाजपा किसान हितेषी होने का दावा कर रही है। सभा को महिला नेत्री राजिंदर कौर ,सत्यनारायण ओझा ,प्रहलाद काबरा , इब्राहिम पठान , तुलसीराम बामनिया, नरेंद्र पाटीदार , भगतराम भाणेज , रमेश गुर्जर सहित अन्य साथियो ने भी संबोधित किया और भाजपा सरकार को विभिन्न मुद्दों पर जमकर घेरा।

आज के कार्यक्रम में आप के अठाना पार्षद भेरूलाल भील , सेमली चंद्रावत उपसरपंच उदेराम चौहान , जोसफ जडसन , जीतेन्द्र अग्रवाल , अजय पाटीदार , पीयूष अग्रवाल , राकेश चौहान , तुलसीराम गायरी , बाबूलाल धनगर , किसन कहार , चितरंजन गेहलोत , भंवरलाल जबड़ा, भगत पटेल अशोक शर्मा ,किसनलाल सोलंकी के साथ ही सेंकडो आमजन भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}