रतलाममध्य प्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 06 जनवरी 2026 मंगलवार

अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार तथा सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में, एवम् सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पी सी केरवार नेतृत्व में, अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान  के तहत आज 5 जनवरी को  वृत्त सैलाना  प्रभारी अधिकारी  श्री चेतन वैद द्वारा वृत क्षेत्र में जांच के दौरान अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई की गई। गश्त के दौरान आबकारी टीम द्वारा ग्राम शिवगढ में दरिवाय सिंह के कब्जे से 22 केन पावर बियर, चरण सिंह के कब्जे से 20 पाव लंदन प्राइड व्हिस्की, 20 पाव देशी मदिरा प्लेन के, अंतिम पिता जालू के कब्जे से 15 केन पावर बियर ,राजेश निनामा पिता कैलाश से 10 पाव देशी मदिरा, हिमेश पिता लक्ष्मण से 5 लीटर हाथ भट्टी व 10 पाव देशी मदिरा, राजू पिता सुखराम से 8 लीटर हाथ भट्टी, मंगली बाई पति गुडिया से 7 लीटर हाथ भट्टी अवैध रूप  से मदिरा जब्त की गई ।

उक्त कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक वाईकर आरक्षक रामचरण पंवार, सैनिक चेतराम सम्मिलित थे। आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

================

आनंद विभाग रतलाम द्वारा शा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया

आनंद विभाग रतलाम द्वारा शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम की प्राचार्य डॉ मंगलेश्वरी जोशी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों में आनंद की अनुभूति कराने व उनके दैनिक जीवन में सकारात्मक सोच को लाने के लिए अल्पविराम परिचय कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ जोशी ने कहा कि हम जिंदगी भर आनंद बाहर की वस्तुओं से आनंद प्राप्त करने की कोशिश करते रहते हैं, जबकि जिंदगी का असली आनंद तो हमारे भीतर है।

आनंद विभाग की जिला समन्वयक  एवं मास्टर ट्रेनर सीमा अग्निहोत्री ने बताया कि स्वयं की सोच को बदलकर कैसे आनंदित रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं में परिवर्तन की प्रक्रिया सरल नहीं है, लेकिन परिवर्तन के पश्चात जीवन सरल हो जाता है। मास्टर ट्रेनर गिरीश सारस्वत ने आनंद की ओर सत्र  में विद्यार्थियों से जाना कि उनका आनंद कैसे बढ़ता है और कैसे कम होता है। प्रतिभागियों ने बताया कि जब परिवार में कोई कहे कि काम क्यों नहीं किया, पसंद का काम करने से रोका जाए या जब बीमार हो तब आनंद कम होता है। मास्टर ट्रेनर मधु परिहार ने बताया कि जब हम दोहरी जिंदगी जीते हैं, अर्थात हम भीतर से कुछ और होते हैं और बाहर अपने आप को कुछ और दिखाने की कोशिश करते हैं तब सुकून नहीं मिलता। इसलिए जैसा हम अपने आप को दिखाना चाहते हैं वैसा ही बनना होगा । आनंदम सहयोगी आशा द्विवेदी ने बताया कि क्रोध, अहंकार, कटु शब्द से रिश्ते बिगड़ते हैं।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ मीना सिसौदिया, नारायण विश्वकर्मा, डॉ अमृतलाल परमार, डॉ रोहित चावरे आदि उपस्थित थे। आनंदम सहयोगी सुरेन्द्र अग्निहोत्री, पूनम ढलवानी, अनिल द्विवेदी, रोशनी द्विवेदी ने कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर डॉ माणिक डांगे ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से जीवन में सकारात्मकता आएगी। प्रशिक्षण समन्वयक डॉ प्रीति शर्मा ने संपूर्ण व्यवस्था को सुचारू रूप से संपन्न किया

===============

राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण करे समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा सोमवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, समयावधि पत्रों, समाधान पोर्टल एवं अन्य विषयों पर विभागवार समीक्षा कर विभाग प्रमुखों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन एडीएम, डॉ शालिनी श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व न्यायालय में लंबित अविवादित नामान्तरण एवं बंटवारे के प्रकरणों मे त्वरित आदेश पारित कर उनका निराकरण दर्ज करने के निर्देश दिए। सी एम हेल्पलाइन के प्रकरणों मे एल 1 स्तर पर ही शिकायतों का समाधान कर पोर्टल पर जवाब दर्ज करने के निर्देश सभी विभाग प्रमुखों को दिये। सी एम मानिट एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले पत्रों पर कार्यवाही कर संबंधित जनप्रतिनिधियों को लिखित में सूचित करें। सड़क दुर्घटना उपचार योजना अंतर्गत जिले के अस्पतालों को शासन के नियमानुसार चिन्हित कर सूचीबद्ध करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए । जिले में सेम एवं मेम बच्चों का नये सिरे से सर्वे करवाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आगनवाड़ी के चिन्हित सेम और मेम बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए सी एम एच ओ एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग समन्वय के साथ आवश्यक दवाईया, उपचार एवं पोषण आहार देना सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के आधार अपडेट कार्य को त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। रहवासी क्षेत्रों में बने कबाड़ गोदामों को चिन्हित कर हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त एवं एसडीएम शहर को दिए गए।

सभी विभाग प्रमुखों को शासकीय भवनो में सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाने की कार्यवाही करने एवं सी एम एच ओ को वय वंदना योजना अंतर्गत 70 प्लस सभी वृद्धजनो के आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए गए।

============

शीतलहर एवं पाले से फसलों में बचाव के लिये किसानों को आवश्यक सलाह

उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्रीमती नीलम सिंह चौहान ने बताया कि वर्तमान में तापमान में गिरावट के कारण रबी फसलों में पाले का प्रभाव होने की संभावना है। यदि शाम के समय उत्तरी हवाएं चलती है, तो किसानों को पाले से फसलों को बचाव के लिये निम्न उपाय करना चाहिये ।

1-   खेत के पास धुआ करें:- अपनी फसल को पाले से बचाने के लिये आप अपने खेत के मेड़ो पर 06-07 जगह धुंआ कर दें जिससे तापमान जमाव बिन्दु तक नहीं गिर पाता और पाले से होने वाली हानि से बचा जा सकता है ।

2-   पौधे को ढकें:- पाले से सबसे अधिक नुकसान नर्सरी में होता है नर्सरी में पौधो को रात में प्लास्टिक की चादर से ढकने की सलाह दी गई है, ऐसा करने से प्लास्टिक के अंदर का तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस बढ़ जाता है जिससे सतह का तापमान जमाव बिन्दु तक नहीं पहुच पाता और पौधे पाले से बच जाते है। पॉलिथिन की जगह पर पुआल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। पौधो को ढकते समय इस बात का ध्यान जरूर रखे कि पौधो का दक्षिण पूर्वी भाग खुला रहें ताकि पौधो को सुबह व दोपहर को धूप मिलती रहे ।

3- रसायनिक उपचारः- पाला पड़ने की संभावना हो उन दिनो फसलो पर गंधक के तेजाब के 0.1 प्रतिशत घोल का छिड़काव करना चाहियें । इस हेतु एक लीटर गंधक के तेजाब को 1000 लीटर पानी में घोलकर एक हेक्टर क्षेत्र में प्लास्टिक के स्प्रेयर से छिड़के । ध्यान रखे की पौधों पर घोल की फुहार अच्छी तरह लगें । छिड़काव का असर दो सप्ताह तक रहता है। यदि इस अवधि के बाद भी शीत लहर व पाले की संभावना बनी रहे तो गंधक के तेजाब को 15-15 दिन के अंतर से दोहराते रहें ।

सल्फर 90 प्रतिशत डब्ल्यूडीजी पाउडर को 3 किलोग्राम एक एकड़ में छिड़काव करने के बाद सिंचाई करें। सल्फर 80 प्रतिशत डब्ल्यूडीजी पाउडर को 40 ग्राम प्रति पम्प (15 लीटर पानी) में मिलाकर स्प्रे करें।

==============

हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद त्वरित समाधान

कैबिनेट मंत्री एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप के निर्देशों के परिपालन में पेयजल संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आमजन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। हेल्पलाइन नंबर 07412-270416 पर नागरिक प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मोहल्लों/घरों में गंदा पानी आने सहित पेयजल से जुड़ी किसी भी शिकायत या समस्या की जानकारी दे सकते हैं।

आज रत्नेश्वर रोड क्षेत्र से हेल्पलाइन पर शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित टीम ने मौके पर पहुंचकर पानी की जांच की। जांच के उपरांत समस्या का निराकरण कर स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की गई, जिससे शिकायतकर्ता संतुष्ट हुए।

=============

रतलाम शहर में नालियो की सफाई का कार्य जारी

कैबिनेट मंत्री एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री चैतन्य  काश्यप के निर्देशानुसार शहर में स्वच्छता एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल व्यवस्था हेतु पेयजल की जांच एवं पाइपलाइन मरम्मत हेतु नगर निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है। आज जिले के चांदनी चौक चौमूकी पुल एवं फ्रीगंज की नालियों की सफाई नगर निगम के अमले द्वारा की गई । कमिश्नर नगर निगम श्री अनिल भाना द्वारा सफाई कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गये ।

===========

शीतलहर से राहत हेतु नगर निगम द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था

नगर पालिका निगम प्रभारी अधिकारी (उद्यान) ने बताया कि वर्तमान में शीतलहर एवं ठंड के प्रकोप से बचने हेतु नगरीय क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर आमजनमानस के लिए अलाव की व्यवस्था किये जाने हेतु कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है। नगरीय क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर आमजनमानस के लिए अलाव की व्यवस्था प्रतिदिन के लिए नारायण हेडमाली, मनीष हेडमाली, लोकेन्द्र हेडमाली, बीरेन्द्र हेडमाली एवं अन्य अधीनस्थ माली की ड्युटी लगाई है। अलाव के लिये लकड़ी की व्यवस्था मानस भवन में श्री मनोहर हेडमाली द्वारा की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}