Uncategorized
रविवार को शुद्धिकरण अभियान में नदी से 1 ट्राली गाद व कचरा निकाला गया

घने कोहरे के बावजूद श्रमदानीयो में जो गरमजोशी देखने को मिली, वह वास्तव में सराहनीय हे – विधायक जेन

मंदसौर । आज शिवना शुद्धिकरण के 78 वे दिन सुबह – सुबह शिवना तट पर प्रकृति ने मानो परीक्षा की घड़ी रख दी थी। चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ था। लेकिन इसके बावजूद लोगों के हौसले और जज़्बे में तनिक भी कमी नहीं दिखाई दी । ठंड और कोहरे को मात देते हुए श्रमदानी शिवना तट पर एकत्र हुए और पूरे उत्साह के साथ शिवना शुद्धिकरण अभियान में सहभागिता की । इस अवसर पर लोकप्रिय विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि आज सुबह से ही घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद शिवना तट पर श्रमदान करने को आतुर श्रमदानीयो में जो गरमजोशी देखने को मिली, वह वास्तव में सराहनीय हे यह दृश्य न केवल देखने लायक था, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत भी बना । शिवना शुद्धिकरण अभियान ने यह सिद्ध कर दिया कि जब उद्देश्य पवित्र हो और संकल्प दृढ़ हो, तो कोई भी मौसम, कोई भी कठिनाई राह की बाधा नहीं बन सकती । यह अभियान न केवल नदी की सफाई का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी, सामूहिक प्रयास और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का सशक्त संदेश भी देता है । श्री जैन ने सभी मंदसौर वासियों से आहवान किया कि शिवना शुद्धिकरण अभियान में प्रति रविवार को प्रातः 7:30 से 9:30 बजे के बीच श्रमदान करने जरूर पधारे ।रविवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान के 78वे दिन श्रमदान करने वालों में सर्वश्री विधायक विपिन जैन, समाज सेवियों में सर्वश्री हेमराज खाबिया,भंवरलाल प्रजापत ,रमेश सोनी,विजय आनंद,राकेश जैन पिंटू ,अमलावद गांव से कैलाश कुमावत,महिला नेत्रीयों में इष्टा भाचावत,अनीता भदोरिया ,सुनीता माली,कांग्रेसजन मे सर्वश्री राजनारायण लाड़ ,विकास दशोरा,साबिर इलेक्ट्रिशियन,संजय नाहर,अजय सोनी, महेश गुप्ता,रमेश सिंगार ,राजेश खिंची,गणपत कुमावत,सादिक गौरी,प्रकाश कहार,नितनेश बसेर,राजेश चौधरी,राकेश सेन,ऋषिराज लाड़ ,आदि श्रमदान में उपस्थित रहे ।



