
रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चंद्रावत जडवासा
ढोढर सरपंच जगदीश माली ने विधायक महोदय द्वारा चिकलाना रेलवे फाटक की तरफ किसानों का करवाया समाधान
जडवासा। ढोढर में पूर्व से संचालित बालिका छात्रावास के जर्जर भवन के स्थान पर नवीन भवन निर्माण की घोषणा सहित अन्य जनसमस्याओं के निदान में सक्रियता दिखाने पर ढोढर भाजपाइयों ने विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय का सम्मान कर आभार जताया। बुधवार को विधायक निवास पर पहुंचे ढोढर के नागरिकों ने डॉ राजेंद्र पांडेय का साफा बांधकर, शाल ओढ़ाकर स्वागत-सम्मान किया। ज्ञात रहे कि ढोढर ग्राम के किसानो के खेत पर जाने वाले रास्ते पर रेल्वे ने गड्ढे खोदकर रास्ता बन्द कर दिया था। इस रास्ते के लिए किसान अपनी फरियाद लेकर जनसुनवाई में भी पहुंचे थे। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई थी। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग से आर आई ने मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति देखी। पर रेल विभाग के अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। बाद में ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान के लिए विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय को अवगत कराया। विधायक ने तुरंत जावरा अनुविभागीय अधिकारी सुनिल जायसवाल और रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की, तो रेलवे के अधिकारियों द्वारा पुनः किसानों के खेतों पर जाने वाले रास्ते पर खोदे गये गड्ढे पुनः बंद कर रास्ता सुगम बनाने का आश्वासन दिया गया। यह रास्ता चिकलाना रोड से होकर लसूडिया नाथी के काकड का रास्ता है, जो किसानों के खेत पर जाने का एकमात्र रास्ता है। इसी रास्ते से किसान खेतों में अपनी फसल के लिए जाते हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता राकेश चौहान, पूर्व सरपंच शकर लाल चोधरी, सरपंच जगदीश माली, पूर्व उपसरपच रणजीत सिंह पवार, बुथ अध्यक्ष विनोद चोधरी, राजू गायरी, बद्री लाल राठौड़, ओमप्रकाश चौधरी, सुनिल राठौड़, बुथ अध्यक्ष अरविंद चोहान, पुर्व जनपद सदस्य मनोहरलाल मालपानी, ठनालाल चोधरी, बंटी चोहान आदि उपस्थित रहे।



