रतलामआलोट

नवोदय विद्यालय आलोट में खेल सप्ताह का समापन एवं नववर्ष का आयोजन संपन्न

नवोदय विद्यालय आलोट में खेल सप्ताह का समापन एवं नववर्ष का आयोजन संपन्न

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

स्थानीय पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट जिला रतलाम 2 मध्य प्रदेश के प्राचार्य शांतिलाल तेली द्वारा बताया गया कि विद्यालय में

खेल सप्ताह का समापन सांसद प्रतिनिधि नंदनराज जैन, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शुक्ला, लायंस क्लब अध्यक्ष तपन पगारिया,मंडल अध्यक्ष दिलीप डोडिया एवं पूर्व नगर पालिका अधिकारी अशोक शर्मा के आतिथ्य में तथा नववर्ष का आगमन विद्यालय परिवार द्वारा उल्लासमय वातावरण में संपन्न हुआ।

खेल सप्ताह के समापन अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों का विद्यालय प्राचार्य शांतिलाल तेली एवं उप प्राचार्या सुचिता खुराना द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर कर स्वागत अभिनंदन किया गया, विद्यालय की छात्राओं दुर्विका ग्रुप द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया जबकि कक्षा छठी की नन्हीं बालिकाओं द्वारा नृत्य प्रशिक्षिका नंदा रणदीवे के मार्गदर्शन में सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।

विद्यालय के प्राचार्य शांतिलाल तेली द्वारा अतिथियों का परिचय प्रदान कर स्वागत भाषण प्रस्तुत किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व नगर पालिका अधिकारी अशोक शर्मा द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों के अनुशासन की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान किया जबकि मंडल अध्यक्ष दिलीप डोडिया द्वारा विद्यार्थियों के खेल एवं अन्य उपलब्धियों की सराहना करते हुए नवोदय विद्यालय को आलोट का गौरव बताया।

कार्यक्रम में पधारे वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शुक्ला द्वारा विद्यार्थी प्रद्युम्न शर्मा के राष्ट्रपति भवन में सम्मानित होने को नवोदय विद्यालय आलोट की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया,जबकि लायंस क्लब अध्यक्ष तपन पगारिया द्वारा प्रेरक उद्बोधन के माध्यम से विद्यार्थियों को खेलों के साथ अध्ययन में आगे बढ़ने का मंत्र प्रदान किया एवं विद्यालय के शिक्षकों की तारीफ की।

कार्यक्रम में कक्षा 9 की छात्राओं प्रियांशा ग्रुप द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया साथ ही योग शिक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में

विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा योगा नृत्य योग आसनों के माध्यम से विशिष्ट तरीके से प्रस्तुत किया गया जिसकी अतिथियों द्वारा सराहना की गयी।

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ समाजसेवी नन्दनराज जैन द्वारा संबोधित करते हुए विगत जून माह में संपन्न विद्यालय लोकार्पण कार्यक्रम को विद्यालय के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ एवं बताया कि नवोदय विद्यालय आलोट का नाम देश भर में छाया हुआ है विद्यालय को निरन्तर उपलब्धियां प्राप्त हो रही है एवं विद्यालय प्राचार्य एवं उनकी कर्मठ टीम के माध्यम से विशिष्ट परिणाम प्राप्त कर रहा है।

विद्यालय के प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए नंदनराज जैन द्वारा खेलो में प्राप्त उपलब्धियों के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा खेलो में प्राप्त प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफियों का वितरण किया गया एवं खेल समापन की घोषणा की।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय ग्रंथपाल मनोज कुमार जोशी एवं खेल शिक्षिका प्रीति चौहान द्वारा किया गया जबकि आभार प्रदर्शन विद्यालय उपप्राचार्य सुचिता खुराना द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को आकर्षक एवं मनमोहक बनाने में विद्यालय के कला शिक्षक मेघराज मीणा, परवेज खान, सोपान कुमार एवं गजानन रणदीवे का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।

विद्यालय में एक दिवस पूर्व नववर्ष का आगमन भी पूर्ण हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां प्रदान की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}