
नवोदय विद्यालय आलोट का प्रद्युम्न शर्मा राष्ट्रपति भवन में हुआ सम्मानित
किशनगढ़ तालठाकुर शंभू सिंह तंवर
भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (Ministry of Skill Development and Entrepreneurship) द्वारा आयोजित “AI for Beginners” कार्यक्रम का भव्य आयोजन 01 जनवरी 2026 को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में किया गया। इस गरिमामय अवसर पर माननीय राष्ट्रपति महोदय की गरिमामयी उपस्थिति में देशभर से चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS), जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) एवं DPS आर.के. पुरम, दिल्ली से चयनित कुल 17 विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति भवन में सभी 17 विद्यार्थियों का सामूहिक फोटो सेशन भी संपन्न हुआ।
सम्मानित विद्यार्थियों में पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, आलोट, रतलाम–II का कक्षा सातवीं का विद्यार्थी प्रद्युम्न शर्मा भी शामिल रहा, जिसने विद्यालय, जिला एवं नवोदय विद्यालय समिति का नाम गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्य शिक्षा मंत्री एवं कौशल विकास मंत्री श्री जयंत चौधरी, उच्च शिक्षा सचिव श्री विनीत जोशी तथा स्कूल शिक्षा सचिव श्री संजय कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी गणमान्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में तकनीकी नवाचार, डिजिटल दक्षता एवं भविष्य की क्षमताओं के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।



