मंदसौर जिलादलौदा

लदूसा नरेश श्री सांवलिया सेठ मंदिर पर उमड़ा भक्तों का सैलाब


इस बार लगेगा सात दिवसीय मेला, प्रतिदिन होंगे भव्य आयोजन

मन्दसौर। भगवान लक्ष्मीनारायण (सांवलिया सेठ) मंदिर लदूसा धाम पर नववर्ष के उपलक्ष्य में हजारों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर दर्शन किये। प्रातः 6 से रात्रि 9 बजे तक यह क्रम जारी रहा। लदूसा धाम में भक्तों की आस्था व श्रद्धा को देखकर मंदिर समिति व ग्रामवासियों ने भक्तों  ने किसी प्रकार से असुविधा न हो इसके लिये उचित व्यवस्था की।
उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति के ट्रस्टी पं. महेश व्यास लदूसा बताया कि जिले के धार्मिक स्थल दुखाधेड़ी माताजी, भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर के बाद तीसरा ऐसा धार्मिक स्थान लदूसा धाम बन गया है। जिस पर भक्तों की अपार श्रद्धा है।
3 से 9 जनवरी तक चतुर्थ वर्षगांठ के उपलक्ष्य में होंगे भव्य आयोजन- यज्ञ एवं भागवत कथा पं. महेश व्यास ने बताया कि 3 जनवरी, शनिवार को भव्य सुंदरकांड व 4 जनवरी रविवार को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।  5 जनवरी सोमवार को विशाल कवि सम्मेलन होगा जिसमें गोपाल धुरंधर सहित प्रख्यात कवि अपनी काव्य रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। 6 जनवरी, मंगलवार को मालवा के लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। 7 जनवरी को रात्रि में भव्य भजन संध्या आयोजित होगी। 8 जनवरी, गुरूवार को चैतन्य आश्रम मेनपुरिया के संत श्री मणि महेश चैतन्य जी महाराज एवं अन्य संतगणों के प्रवचन होंगे। 9 जनवरी शुक्रवार को यज्ञ पूर्णाहुति एवं महाप्रसादी (भंडारे) का आयोजन मंदिर समिति एवं ग्रामवासियों द्वारा आयोजित होगा। सभी भक्तजन सभी आयोजनों में सादर आमंत्रित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}