बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा डॉक्टर को पुलिस थाने ले गई

बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा डॉक्टर को पुलिस थाने ले गई
गोरखपुर पीपीगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित लाइफ मेडिकेयर अस्पताल में इलाज के दौरान लगभग 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक श्याम लाल यादव आर्मी तथा रेल विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया।हंगामे की सूचना मिलते ही पीपीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने मौके पर मौजूद डॉ को अपने साथ थाने ले गई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एडिशनल सीएमओ डॉ. के एन वनरवाल के नेतृत्व में कैंपियरगंज तहसील के जंगल कौड़िया के नायब तहसीलदार प्रकाश सिंह तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. विनोद वर्मा की मौजूदगी में अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल पर नोटिस चस्पा कर तीन दिन के भीतर सभी आवश्यक अभिलेखों के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान गोरखपुर से आयी टीम कुछ महत्वपूर्ण फाइलें भी अपने साथ ले गई।सूत्रों के अनुसार, मौके पर मौजूद डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। खबर लिखे जाने तक परिजनों द्वारा कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।



