नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 31 दिसंबर 2025 बुधवार

//////////////////////////////////////

जिले के पशुपालक अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्‍य करवाएं

जिले में एकजनवरी से एफएमडी टीकाकरण का अभियान

नीमच 30 दिसम्‍बर 2025, जिले में एक जनवरी से राष्ट्रीय पशुधन रोग नियंत्रण कार्यक्रम के पशुओं के खुरपका मुँहपका (खुराड़) रोग नियंत्रण हेतु सघन टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है। जिले के लगभग तीन लाख गोवंश एवं भैंसवंश में एक जनवरी से खुराड़ रोग नियंत्रण हेतु सघन टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है। 1 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक 45 दिनों तक के इस टीकाकरण अभियान में विकासखण्डवार संस्थावार दलों का गठन कर टिकाद्रव्‍य उपलब्ध करवा दिया गया है।

उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने जिले के पशुपालकों से अनुरोध किया है,कि वे इस अवधि‍ में पशुचिकित्सा विभाग के क्षेत्रीय अमले पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, गौसेवक, मैत्री तथा उज्जैन दुग्ध संघ के कार्यकताओं से समन्वय कर अपने गाँव में शिविर के माध्यम से टीकाकरण करवाए ताकि पशुओं को रोग से बचाया जा सके तथा पशुओ में बीमारी होने पर उपचार पर होने वाले अतिरिक्त खर्च से पशुपालक बच सके ।

टीकाकरण के दौरान टेग विहिन पशुओं में 12 अंकों का यूनिक टेग भी लगाया जायेगा इसी नम्बर के आधार पर पशुपालक एवं पशु की जानकारी भारत पशुधन एप पर दर्ज की जायेगी। जिला स्तर पर उक्त कार्य की मॉनीटरींग हेतु कण्ट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके नोडल अधिकारी डॉ.ए.आर.धाकड़ को बनाया गया हैं।

========

जिला प्रशासन एवं न.पा. की टीम ने नीमच शहर में की बड़ी कार्यवाही

लगभग 42 करोड़ मूल्‍य की 6.05 हेक्‍टेयर जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्‍त

नीमच 30 दिसम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशेन में जिला प्रशासन द्वारा नीमच शहर में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध मंगलवार को नीमच शहर में तीन अलग-अलग स्‍थानों पर बड़ी कार्यवाही कर, लगभग 42 करोड़ रूपये मूल्‍य से अधिक की 6.05 हेक्‍टेयर जमीन को अतिक्रमण मुक्‍त करवाया गया है। अतिक्रमण से मुक्‍त करवाई गई न.पा.नीमच की उक्‍त जमीन का उपयोग शहर विकास के लिए विभिन्‍न प्रोजेक्‍ट एवं निर्माण कार्यो के लिए किया जावेगा।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने निर्देशन में मंगलवार को एसडीएम श्री संजीव साहू, न.पा.सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया, तहसीलदार श्री संजय मालवीय एवं डॉ.अजेन्‍द्रनाथ प्रजापति की उपस्थिति में राजस्‍व, पुलिस एवं न.पा.की संयुक्‍त टीम ने नीमच शहर स्थित नगरपालिका क्षेत्र नीमच की अम्‍बेडकर कालोनी में खेत नम्‍बर 5 की 0.50 हेक्‍टेयर जमीन पर से अवैध अतिक्रमण हटाकर 5 करोड़ रूपये मूल्‍य की जमीन को अतिक्रमण मुक्‍त करवाया गया है। टीम ने जे.सी.बी. और अन्‍य मशीनरी की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है।

इसके साथ ही प्रशासन की उक्‍त टीम द्वारा पुराना चर्मशोधन कारखाना के पीछे एवं आसपास स्थित न.पा.नीमच के खेत नम्‍बर 32 के रकबा 2.4 हेक्‍टेयर जमीन का कब्‍जा हटाकर लगभग 19.98 करोड़ मूल्‍य की जमीन को न.पा.के आधिपत्‍य में लिया गया है। नायब तहसीलदार डॉ.अजेन्‍द्रनाथ प्रजापति ने उक्‍त जानकारी देते हुए मंगलवार को दिनभर चली इस अतिक्रमण हटाओं मुहीम में अम्‍बेडकर कॉलोनी की पुलिया के पास स्थित भूखण्‍ड क्रमांक 5 एवं शंभु व्‍यायाम शाला के पास स्थित भूखण्‍ड क्रमांक 8 का कब्‍जा हटाकर, भूखण्‍ड का आधिपत्‍य न.पा.नीमच द्वारा लिया गया है। इन भूखण्‍डों पर न.पा.नीमच ने अपने आधिपत्‍य का बोर्ड लगा दिया है और भूखण्‍ड पर प्रीकास्‍ट बाउण्‍ड्री की जा रही है।

इसके अलावा प्रशासन की इस टीम द्वारा मंगलवार की दोपहर पश्‍चात सीआरपीएफ के पीछे लेवड़ा रोड़ स्थित न्‍यू गार्डन 30 एवं 35 की 3.51 हेक्‍टेयर जमीन को अतिक्रमण मुक्‍त करवाकर, 16.87 करोड़ रूपये बाजार मूल्‍य की इस जमीन को नगरपालिका नीमच द्वारा अपने आधिपत्‍य में लेकर इस पर नगरपालिका का बोर्ड लगा दिया गया है।

प्रशासन द्वारा मंगलवार को नीमच शहर में अतिक्रमण से मुक्‍त करवाई गई उक्‍त जमीनों का उपयोग शहर के विकास के लिए विभिन्‍न प्रोजेक्‍ट एवं निर्माण के लिए किया जाएगा।

================

दिव्‍यांगजनों को कृत्रिम अंग, उपकरण वितरण के लिये शिविरों का आयोजन

नीमच 30 दिसम्‍बर 2025, कनिष्‍ठ प्रबंधक, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, (भारत सरकार का उपक्रम) एलिम्‍कों सहायक उत्‍पादन केंद्र, उज्‍जैन द्वारा माह मई 2025 में आयोजित चिंहाकन शिविरों में ” एडिप योजना” एवं ” राष्‍ट्रीय वयोश्री योजना” के पात्र दिव्‍यांगजनों एवं वरिष्‍ठ नागरिकों को स्‍वीकृत कृत्रिम अंग, सहायक उपकारणें के वितरण शिविरों का रामपुरा, मनासा, जावद एवं सिंगोली में किया जा रहा है। 6 जनवरी 2026 को पुरानी नगरपालिका रामपुरा, 7 जनवरी 2026 को जनपद पंचायत मनासा, 8 जनवरी 2026 को सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र सिंगोली एवं 9 जनवरी 2026 को सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र जावद में प्रात: 11 बजे से आयोजन किया जा रहा है। संबंधित सीएमओ एवं जनपद सीईओ को इन शिविरों के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।

================

दो पीडित परिवारों को आठ लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 30 दिसम्‍बर 2025,अनुविभागीय राजस्‍व उपखण्‍ड मनासा श्रीमती किरण आंजना द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग6(4) के तहत पानी में डूबने से दो पीडित परिवारों को आठ लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

एसडीएम मनासा श्रीमती किरण आंजना द्वारा पालडा निवासी कनिष्‍क पिता अरविंद की 5 अगस्‍त 2025 को पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिश अरविंद पिता मोहन लाल को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

इसी तरह रामपुरा के इब्राहिम की 17 मई 2025 को तालाब में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिश मुबारिक पिता फकीर मोहम्‍मद शेख को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। तहसीलदार रामपुरा द्वारा आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर, अनुशंसा के लिए एसडीएम मनासा को प्रस्‍तुत किया गया था।

===================

जिला प्रशासन नीमच द्वारा सुशासन की अभिनव पहल

प्रशासन गांव की ओर अभियान – 4 हजार से अधिक हितग्राही लाभांवित

नीमच 30 दिसम्‍बर 2025, नीमच जिले में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में सुशासन की दिशा में अभिनव पहल प्रशासन गांव की और अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में 22 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक ग्राम पंचायत कलस्‍टर मुख्यालयों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाकर, हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। सोमवार को आयोजित शिविरों में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, राजस्‍व एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चार हजार से अधिक हितग्राहियों को सेवाएं प्रदान कर लाभांवित किया गया है।

विशेष राजस्‍व शिविरों में 2101 आवेदन प्राप्‍त – 337 निराकृत

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत सोमवार को जिले में आयोजित विशेष राजस्‍व शिविरों में कुल 2101 आवेदन प्राप्‍त हुए। इनमें से 337 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष 1764 आवेदन लंबित रखे जाकर, संबंधित तहसीलदार द्वारा उनका समय सीमा में निराकरण करने की कार्यवाही की जा रही है। अभियान के तहत नामांतरण के 461, बंटवारा के 198, सीमांकन के 41, कब्‍जा विवाद के 16, रास्‍ता विवाद के 63, खसरे नक्‍क्षे में बटांकन के 215, राजस्‍व पुलिस के मध्‍यस्‍था संबंधी 16 आवेदन प्राप्‍त हुए है। राजस्‍व रिकार्ड मे आदेश अमल के 164, बी1 वाचन उपरांत रिकार्ड सुधार के 395 आवेदन, ग्राम आबादी के प्रस्‍ताव 24, फार्मर रजिस्‍ट्री के 175, आरओआर केवायसी के 234, नक्‍क्षे में त्रुटिसुधार के 115 आवेदन प्राप्‍त हुए है। इनमें से कुल 337 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया है।

स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों में 31 हितग्राही लाभांवित

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा सोमवार को प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत आयोजित किए गये शिविरों में 831 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। इनमें 624 हितग्राहियों की स्‍वास्‍थ्‍य जांच, 475 हितग्राहियों की एन.सी.डी. स्‍क्रीनिंग, 31 नवीन गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, टीकाकरण से छूटे 18 बच्‍चों का टीकाकरण, 224 बच्‍चों की हीमोग्‍लोबिन जांच, 123 गर्भवती महिलाओं की हीमोग्‍लोबिन जांच, संभावित 135 टी.बी.मरीजों की खंखार पट्टी संग्रहण एवं जाचं की गई। 6 हितग्राहियों की समग्र आईडी समस्‍या का समाधान, 3 हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड पंजीयन भी शिविर में किया गया है।

127समग्र ईकेवायसी अपडेट, 79 आवास हितग्राहियों का सत्‍यापन

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत शुक्रवार को जिले में आयोजित शिविरों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 10 स्‍थानों पर वृहद स्‍वच्‍छता अभियान चलाया गया। मनरेगा के 192 हितग्राहियों की ई-केवायसी अपडेट, प्रधानमंत्री आवास के 79 हितग्राहियों का चेकर सत्‍यापन, 11 आवास हितग्राहियों की समग्र सिंडिंग, 127 हितग्राहियों की समग्र आईडी समस्‍या का समाधान, पेंशन योजना के हितग्राहियों के 53 नये आवेदन प्राप्‍त कर, उनका सत्‍यापन, शौचालय निर्माण के नवीन 87 हितग्राहियों का चिंहाकन, संबल कर्मकार के 60 नये हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है। अमृत सरोवर, डगवेल, खेत तालाब , मां की बगिया के 16 कार्यो के मस्‍टर जारी कर मजदूरी की बुकिंग, आठ कार्य की मटेरियल देयकों की बुकिंग की गई।

==============

कलेक्‍टर ने जनसुनवाई में दिव्‍यांग बालिका कीर्ती को दिलाई 15 हजार रूपये की उपचार सहायता

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई- 94 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 30 दिसम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए
94 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्‍टर ने बंगला नम्‍बर 59 निवासी राजपाल के आवेदन पर उसकी दिव्‍यांग बेटी कीर्ती के
उपचार के लिए रेडक्रास नीमच से 15 हजार रूपये की तत्‍कालिक आर्थिक सहायता प्रदान करने
के रेडक्रास प्रभारी को निर्देश दिए है। जनसुनवाई में झांझरवाड़ा निवासी वृ‍द्ध सत्‍यनारायण
सालवी ने अपने मकान पर बेटी, दामाद द्वारा कब्‍जा कर घर से निकाल देने पर मकान का
कब्‍जा दिलाने के आवेदन पर कलेक्‍टर ने एसडीएम नीमच को भरण पोषण अधिनियम के
तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने और वृ‍द्ध सत्‍यनारायण की मदद करने के निर्देश दिए
है।
जनसुनवाई में आमलीचक जावद की बनास बाई बंजारा ने वाल की बीमारी के उपचार के
लिए आर्थिक सहायता दिलाने का आवेदन दिया। इस पर कलेक्‍टर ने बनास बाई को रेडक्रास
नीमच से 10 हजार रूपये की तत्‍कालिक आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश रेडक्रास प्रभारी
अधिकारी को दिए है।
जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने बत्‍तीसडा की कलुबाई पति रामलाल रावत के आवेदन पर
ग्राम बत्‍तीसडा की उसकी कृषि भूमि 80 आरी पर नन्‍दलाल नायक निवासी सेमली इस्‍तमुरार
द्वारा किया गया अवैध कब्‍जा हटाकर, जमीन का कब्‍जा दिलाने के निर्देश एसडीएम मनासा
को दिए है।
जनसुनवाई में सरवानिया महाराज के भेरूलाल, नीमच की रेहमत बाई, ग्‍वालटोली के गंगाराम,
नीमच की गीताबाई, रायसिंगपुरा के भारतसिह, सुवाखेडा के मांगीलाल, रामपुरा की मांगीबाई,
पिपलिया सिंघडिया के बालचंद, बाणदा के लाभचंद, मनासा के गजराज सिह, स्‍टेशन रोड नीमच
की विमला देवी, अरनिया कुमार की श्‍यामुबाई, नीमच के पवन सैनी, खेडा बांगरेड के गेंदमल, ने
अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।
इसी तरह रानपुर के अखिलेश कुमार, वादपुर के कुलदीप, गिरदौडा के किशनसिह, बामनबर्डी
की संगीताबाई, कोटडी इस्‍तमुरार के नरेन्‍द्र कुमार, किशनपुरा के शिवलाल, तलाउ के रामलाल,
नीमच सिटी के मदनलाल, कुंदवासा के रतनलाल, जमुनिया कलां के कैलाशचंद्र, पिपलिया व्‍यास
के दिनेश, मालिया के नारायण सिह, कचौली के जाकिर हुसैन, पिपलिया व्‍यास के रामलाल,
मालखेडा के योगेश धाकड़, चीताखेडा के कारूलाल, नयागांव की सम्‍पतबाई ने भी अपनी
समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए।

====================

पी.एम.एफ.एम.ई.योजना का लाभ लेकर पूजादेवी ने लगाया गेहूं प्रसंस्‍करण उद्योग पूजादेवी प्रति वर्ष 30 से 35 लाख रूपये की कर रही है कमाई

पांच से सात बेरोजगार युवाओं को प्रदान कर रही है रोजगार

नीमच 30 दिसम्‍बर 2025, प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म, खाद्य उद्योग उन्‍नयन योजना
(पी.एम.एफ.ई.एम.ई.) योजना का लाभ लेकर नीमच जिले के मनासा विकासखण्‍ड के ग्राम
हासपुर निवासी श्रीमती पूजादेवी कुशवाह आज सफल उद्यमी बन गई है। पी.एम.एफ.एम.ई.
योजना के तहत पूजादेवी ने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया मनासा शाखा से 50 लाख रूपये का ऋण
प्राप्‍त कर, सेठ श्री फुड प्रोसेसिंग उद्योग स्‍थापित किया। इस पर शासन की ओर से पूजादेवी
को 10 लाख रूपये का अनुदान भी मिला है।
हासपुर निवासी पूजादेवी कुशवाह पति डालूराम कुशवाह, शिक्षित गृहणी है। खेतीबाडी का
पुस्‍तैनी कार्य होने के कारण उसे व्‍यवसायिक रूप देने की इच्‍छा उनके मन में हमेशा से रही
है। पारिवारिक पृष्‍ठभूमि और आर्थिक रूप से असक्षम होने से वे अपनी इस इच्‍छा को पूरा
नहीं कर पा रही थी, ऐसे में उन्‍हें पी.एम.एफ.एम.ई. योजना के बारे में पता चला। उन्‍होने
उद्यानिकी विभाग नीमच से संपर्क कर, गेहूं प्रसंस्‍करण उद्योग लगाने की इच्‍छा जताई। इस
पर विभाग ने श्रीमती पूजा कुशवाह को पी.एम.एफ.एम.ई. योजना के तहत गेहूं प्रसंस्‍करण
उद्योग लगाने के लिए प्रकरण तैयार करवाकर स्‍वीकृति के लिए बैंक शाखा को भिजवाया। जहां
से उसे 50 लाख रूपये का ऋण स्‍वीकृत हुआ और शासन द्वारा 10 लाख का अनुदान भी
प्रदान किया गया।
श्रीमती पूजादेवी ने प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उन्‍नयन योजना के तहत मिली ऋण राशि से
अपने गांव में ही सेठश्री फुड प्रोसेसिंग ईकाई स्‍थापित की और गेहूं का प्रसंस्‍करण कर अमृत
कुंभ, नरमपूडी, गोलचा सेट ब्रांड के नाम से गेहूं का आटा तैयार करने लगी है। श्रीमती पूजादेवी
अपने उत्‍पादों का पंजीकरण करवाकर अहमदाबाद, जयपुर के साथ ही स्‍थानीय बाजार में विक्रय
कर अच्‍छा लाभ कमा रही है। गुणवत्‍ता पूर्ण उत्‍पाद, बेहतर विक्रय प्रबंधन ओर समय पर
आपूर्ति के कारण पूजादेवी के उत्‍पादों ने आसपास के बाजारों में भी अपनी विशेष पहचान बनाई
है।
गेहूं प्रसंस्‍करण ईकाई स्‍थापित कर श्रीमती पूजादेवी आज सफल उद्यमी बन गई है।
उनका वार्षिक टर्न ओवर 60 से 70 लाख रूपये है और वार्षिक आमदनी 30 से 35 लाख रूपये
है। अब श्रीमती पूजादेवी आर्थिक रूप से सक्षम बन गई है। उसने सफल महिला उद्यमी के रूप

में अपनी पहचान बना ली है। वे अपने उद्योग में 5 से सात अन्‍य बेरोजगार युवाओं को भी
रोजगार दे रही है।

================

दुग्‍ध उत्‍पादन कर समृद्धि की राह चुनी भाटखेड़ी के जितेन्‍द्र ने गौपालन कर हर माह कमा रहे है 60 हजार रूपये

नीमच 30 दिसम्‍बर 2025, नीमच जिले के विकास खण्ड मनासा के ग्राम भाटखेड़ी के युवा
जितेन्द्र पिता रामेश्वर पाटीदार के पास कोई कृषि भूमि नहीं है। उनकी आजीविका का एक मात्र
साधन पशुपालन है। वर्तमान में जितेन्द्र के पास 10 गायें एवं तीन बछड़ियाँ है इनमे से 5 गाये
दूध दे रही है तथा 5 गर्भवती है।
जितेन्द्र गोपालन कर प्रतिमाह 60 हजार रुपये का दूध विक्रय करते है। जितेन्द्र गायों का
प्रजनन प्रबन्धन इस प्रकार करते हैं कि वे प्रतिवर्ष गायो से बछीयाँ प्राप्त कर लेते हैं, प्रजनन
हेतु वे अपनी गायों को सेक्स सार्टेड सीमन लगवाते है ताकि उन्हें उन्नत नस्ल की बछिया प्राप्त
हो सके। गायो से प्रतिवर्ष बछिया प्राप्त करने से जहाँ मादावंश की संख्या बढ़ रही है, वहीं गायों
की शुष्क अवधि कम होने से अधिक आर्थिक लाभ प्राप्‍त कर रहे है।
पशुपालक जितेन्‍द्र हरा चारा उगाते है तथा उसकी कुट्टी कर पशुओं को खिलाते हैं।
पशुशाला में चारा खाने की मेंजर तथा आटोमेटिक पानी की व्यवस्था कर रखी है साथ ही
मिल्कीगं मशीन भी लगा रखी है। इस तरह उन्‍नत नस्‍ल का गौपालन कर, जितेन्‍द्र आर्थिक
रूप से आत्‍मनिर्भर बन गये है। उन्‍होने दुग्‍ध उत्‍पादन कर, अपनी समृद्धि की राह चुनी है।
इसमें वे पूरी तरह सफल भी हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}