मंदसौर जिला
कांग्रेस नेता भुवनेश्वर सिंह(दीपाखेड़ा) एवं इंका नेता बैरागी ने संत डॉ कृष्णानंद जी महाराज से लिया आशीर्वाद

कांग्रेस नेता भुवनेश्वर सिंह(दीपाखेड़ा) एवं इंका नेता बैरागी ने संत डॉ कृष्णानंद जी महाराज से लिया आशीर्वाद
सुवासरा(निप्र)।छोटी काशी सीतामऊ से रहे पूर्व विधायक भारत सिंह के पुत्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह दीपाखेड़ा कल दिनांक 28/12/2025 वार रविवार को प्रातः 10:30 बजे इंदौर से प्रस्थान कर सुवासरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 की तहसील सुवासरा की बड़ी पंचायत ग्राम पंचायत रुणीजा में कांग्रेस के नेता गोवर्धन लाल बरोलिया एवं धाकड़ परिवार में और भी कई जगह गमी के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए वही सुवासरा नगर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बल्लभप्रसाद देवड़ा के दामाद के दुखद निधन पर भी दीपाखेड़ा दरबार एवं उनके और सहयोगियों के साथ उनके निवास स्थान पहुंचे वही सुवासरा तहसील की ग्राम पंचायत गुराडिया प्रताप की सीमा में लगने वाला चौराहे वाले बालाजी मंदिर के आम रास्ते शामगढ़ जाने वाले मधुबन रिसोर्ट पर अजमेर राजस्थान पुष्कर चित्तौड़ से अंतरराष्ट्रीय कृष्णानंद जी महाराज के दर्शनों का लाभ एवं आशीर्वाद लिया वहीं दीपाखेड़ा दरबार के साथ समाजसेवी एवं जिला कांग्रेस के सचिव पंकज बैरागी कांग्रेस सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष शिवनारायण घोटाला धलपट कांग्रेस के युवा नेता प्रवीण मालवीय और भी कई नेताओं के साथ सम्मिलित रहे वह निश्चित तौर पर यह हमारे लिए एक अच्छी गौरव की बात है दीपाखेड़ा दरबार का आशीर्वाद हम सभी कार्यकर्ताओं के ऊपर बना रहे यही हम बाबा रामापीर से विनती करते हैं ।



