कांग्रेस द्वारा आम रास्ते का अतिक्रमण हटाकर सड़क बनाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस द्वारा आम रास्ते का अतिक्रमण हटाकर सड़क बनाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
भवानीमंडी । नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को एस डी नगर स्थित कॉलोनी के रास्ते को अतिक्रमण कर दीवार बनाकर आम रास्ता बंद करने के सबंध में उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर आम रास्ता खुलवाकर उस पर सड़क बनाने की मांग की गई ।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय आस्तोलिया ने बताया कि रामनगर स्थित एस.डी. नगर कॉलोनी के आम रास्ते को दीवार बनाकर अतिक्रमण कर आम रास्ता बंद किया जा रहा है जो कि अवैध अतिक्रमण को बढावा दिया जाकर आम रास्ता बंद करने का प्रमाण है। उन्होंने उपखंड अधिकारी श्रद्धा गोमे को ज्ञापन देकर मांग की है कि उक्त मार्ग पर सडक होने के बावजुद आम जनता के लिए रास्ता बंद कर अतिक्रमण किया जा रहा है। उक्त दीवार निर्माण होने से आम जनता को बेवजह दुसरी सडक से होकर आवागमन करना पडेगा। ज्ञापन में बताया कि इस सडक हेतू पूर्व में पालिका प्रशासन व आपको अवगत करवाया गया जिसके बाद सडक निर्माण कार्य चालू हुआ और सडक खोदकर छोड दी गई है जिससे आवागमन में और समस्या उत्पन्न हो गई है और वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे है। मौके पर आम सडक होने के बाद भी पालिका द्वारा ना तो सडक निर्माण कार्य किया जा रहा है और ना ही सडक पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।
ज्ञापन में उपखंड अधिकारी से मांग की गई की उक्त अतिक्रमित दीवार ध्वस्त कर सड़क निर्माण करवाया जावे ।
ज्ञापन देने वालों में नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय आस्तोतिया ,विधानसभा चुनाव प्रत्याक्षी चेतनराज गहलोत,नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष कालूलाल सालेचा,सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष आनंद काला , ग्रेन एंड स्वीट्स मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष सुदीप सालेचा, नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष चैन सिंह सिसोदिया ,पार्षद वीणा मेहरा, राजीक अंसारी ,वरुण मीणा आदि उपस्थित थे ।



