भारत विकास परिषद द्वारा पांचवा स्वेटर वितरण कार्यक्रम स्व डॉ रामगोपालजी मांदलिया की पुण्य स्मृति में संपन्न

भारत विकास परिषद द्वारा पांचवा स्वेटर वितरण कार्यक्रम स्व डॉ रामगोपालजी मांदलिया की पुण्य स्मृति में संपन्न
शामगढ़। नगर के वरिष्ठ चिकित्सा एवं समाजसेवी गायत्री परिवारजन स्व.श्री डा रामगोपालजी मांदलिया की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उषादेवी मांदलिया एवं सुपुत्र महेशजी मांदलिया (अध्यक्ष भारत विकास परिषद) डा आशीषजी मांदलिया (शिशु् रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय मंदसौर) कृष्णकांतजी मांदलिया (इंजीनियर गुड़गांव) एवं परिवार के सहयोग से भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ द्वारा प्राथमिक विद्यालय सकरिया खेड़ी एवं सरस्वती शिशु मंदिर शामगढ़ द्वारा संचालित संस्कार केंद्र शांतिकुंज पर अध्यनरत स्कूली बच्चों को स्वेटर मोजे टोपा एवं बिस्किट वितरण किए गए।
विदित है कि पिछले वर्ष भी स्व. श्री डॉ रामगोपालजी मांदलिया की स्मृति में स्कूली बच्चों को ठंड से बचाव हेतु स्वेटर बिस्किट टोपे इत्यादि का वितरण किया गया था और इस वर्ष भी यह कार्यक्रम परिवार द्वारा किया जो की सराहनीय कार्य है।
परिषद के प्रांत महासचिव विनोद काला प्रांत उपाध्यक्ष डॉ महेश सेठिया पूर्व अध्यक्ष द्वय प्रमोद गुजराती मुकेश दानगढ़ मंडल भाजपा अध्यक्ष अरुण कासट डॉ अजय चौहान सुरेश भार्गव दिनेश गुप्ता समीर धनोतिया मोहित जैन सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकरसिंह परिहार शिक्षक देवीलाल मालवीय चौहानजी मंदसौर परिवार से श्रीमती सीमा मांदलिया आदरणीय बुआजी शिशु मंदिर के अध्यापक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दुर्गेश शर्मा ने किया।



