मंदसौर जिलासीतामऊ
दो दिवसीय मैत्रीक क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का श्री राम विद्यालय खेल मैदान में आयोजित किया गया, खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

दो दिवसीय मैत्रीक क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का श्री राम विद्यालय खेल मैदान में आयोजित किया गया, खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत


सीतामऊ । अभिनंदन खेल क्लब एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लाक सीतामऊ अंतर्गत दो दिवसीय मैत्रीक क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का श्री राम विद्यालय खेल मैदान पर मंचीय कार्यक्रम के माध्यम से आगंतुक अतिथियों जनप्रतिनिधियों खेल खिलाड़ियों पत्रकार बंधुओ, नगर नागरिकों की उपस्थिति में समापन हुआ,खेल आयोजन में शासन प्रशासन विभागीय सामाजिक धार्मिक संस्थाएं की क्रिकेट टीमों ने सहभागिता करी एवं सभी को प्रतीक चिन्ह मेडल ट्रॉफ़ी से सम्मानित किया गया, खेल आयोजन के निर्णायक फाइनल मुकाबले का विजेता एस.ए.सी क्लब इलेवन सीतामऊ बना। उपविजेता अभिन्नदन युवा इलेवन सीतामऊ रहा।इस अवसर पर खेल खिलाड़ियों को पुरुस्कार ट्रॉफी वितरण किया गया, आयोजक खेल संयोजक विवेक सोनगरा द्वारा खेल मैत्रीक आयोजन में सहभागिता एवं सहयोग करने वाले शासन प्रशासन, प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी का आभार व्यक्त किया गया।



