धर्मराजेश्वर मे वन विभाग द्वारा अनुभूति कैंप का किया आयोजन

स्कूली बच्चों को कराया जंगल भ्रमण, वन्य जीवों व वनो के बारे में दी जानकारी...
चंदवासा।पर्यावरण व वनो के प्रति हर व्यक्ति को जागृत होकर पर्यावरण को बचाना अति आवश्यक हे और इसकी जानकारी सभी को हो इसे लेकर वन विभाग की ओर से छात्रों को जंगल के प्रति जागरूक करने, जंगल के महत्व और वन्य प्राणियों की जानकारी देने के लिए अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मैं भी बाघ की थीम पर शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में वन उप मंडल गरोठ द्वारा गरोठ क्षेत्र के शामगढ़ मे शासकीय उच्चतर उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय शामगढ़ के 120 छात्रो को धर्मराजेश्वर के जंगल का भ्रमण कराया गया हे ।
गरोठ एसडीओ सरोज रोज,गरोठ रेंजर अंकित रेंजर , भगत सिंह चौहान, बिट गार्ड दिलीप सिंह चौहान, जगदीश व्यास,मास्टर ट्रेनर सहित वन विभाग के कर्मचारी और शिक्षको उपस्थिती मे छात्रों को धर्मराजेश्वर जंगल भ्रमण के दौरान पेड़ों की प्रजातियां, उनके महत्व, वन्य प्राणी और उनके व्यवहार के संबंध में विस्तृत से जानकारियां दी गई। साथ ही धार्मिक स्थल धर्मराजेश्वर मंदिर के दर्शन कराये गए इसके अलावा पांडव गुफाये, बौद्ध गुफाओ का भ्रमण भी कराया गया।
कार्यक्रम के समापन पर यहां दिन भर की गतिविधियों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें विजेता छात्रों को भाजपा मंडल महामंत्री दरबार सिंह पंवार, चंदवासा सोसायटी प्रबंधक मनोज तिवारी, गोविन्द सिंह सालरी जल उपभोक्ता अध्यक्ष, सहित अधिकारियों की ओर से पुरस्कार दिए गए।
वहीं छात्रों ने जंगल भ्रमण और उसके संबंध में मिली जानकारी के बारे में अपने अनुभव बताए। साथ ही सभी लोगों ने पर्यावरण व जंगल की सुरक्षा करने की शपथ भी ली।
कार्यक्रम मे एसडीओ सरोज रोज, रेंजर अंकित भदोरिया, डिप्टी रेंजर भगत सिंह चौहान, वनरक्षक दिलीप सिंह चौहान, जगदीश व्यास,मास्टर ट्रेनर, भाजपा युवा नेता कालू सिंह चौहान, सहित वनकर्मी व कर्मचारी उपस्थित रहे।



