
रिपोर्टर राकेश कुमावत जडवासा
सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने पर युवक ने पेट्रोल डालकर पंचायत भवन के दफ्तर में लगाई आग
ढोढर। रतलाम जिले की ग्राम पंचायत मांगरोल में हैरत करने वाला मामला सामने आया है, जहां सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से गुस्साएं एक युवक ने पंचायत कार्यालय में ही आग लगा दी। इससे कार्यालय में रखा कम्प्यूटर, फाइलें, टेबल आदि सामान जल गया। ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। यह देश का शायद पहला मामला हैं, जब किसी पंचायत कार्यालय में इस तरह आग लगाई गई है।
जानकारी के अनुसार घटना 26 दिसंबर 2025 की सुबह साढ़े दस से ग्यारह बजे के बीच की है। युवक द्वारा आग लगाने का किसी ने वीडियो भी बनाया है, जिसमें युवक पंचायत कार्यालय में घुसते हुए तथा आग लगाकर बाहर निकलते दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी 40 वर्षीय गोपाल भाभर ग्राम मांगरोल का ही रहने वाला है। वह माचिस व पेट्रोल से भरी बोतल लेकर सुबह पंचायत भवन कार्यालय पहुंचा तथा कुछ कहने लगा। उपस्थित लोगों ने उसे बाहर निकालकर पंचायत कार्यालय का दरवाजा लगा दिया था। कुछ देर बाद वह दरवाजा खोलकर कार्यालय में घुसा तथा पेट्रोल डालकर माचिस की तीली जलाकर आग लगा दी। कार्यालय में आग की लपटे निकलने लगी तथा आग से टेबल, कम्प्टूयर व फाइलें तथा वहां रखा अन्य सामान जल गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाई लेकिन तब तक आग से काफी सामान जल चुका था। वह मौके से जाने लगा तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। इसी बीच सालाखेड़ी चौकी प्रभारी जगदीश यादव व अन्य पुलिसकर्मी, सरपंच गायत्री चौधरी व अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी गोपाल भाभर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गोपाल भाभर ने बताया कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है, उसके नाबालिग पुत्र को हम्माली करना पड़ रही है।
पंचायत में सभी का काम हो रहा
ग्राम पंचायत मांगरोल की सरपंच गायत्री चौधरी से मीडियाकर्मियों ने घटना के संबंध में चर्चा की तो उन्होंने बताया कि पंचायत में जो भी लोग आते है, उनका सबका काम हो रहा है। जो भी योजनाएं आती है, क्रियांन्वित की जाती है। गोपाल भाभर को मृत्यु प्रमाण-पत्र चाहिए, जबकि उसकी पुत्र जिंदा है। उसे किसान योजना का भुगतान चाहिए, जो हमारे प्रावधान में नहीं है। उसे कुटिया, चाहिए, मृत्यु प्रमाण-पत्र चाहिए, जो हम दे नहीं सकते। हमारे हाथ में कुछ नहीं है, जो आगे से जो योजना आ रही है, दे रहे है। वह बोतल में पेट्रोल लेकर आया था, उसे समझाया भी और बाहर निकालकर कार्यालय का दरवाजा बंद भी कर दिया था। उसने दरवाजा खोलकर आग लगा दी।
जाचं की जा रही –
सालाखेड़ी चौकी प्रभारी (एसआई) जगदीश यादव ने बताया कि आग से पंचायत कार्यालय की फाइलें, कम्प्यूटर, टेबल आदि सामान जला है। ग्राम पंचायत के सहायक सचिव की शिकायत पर आरोपी गोपाल भाभार निवासी ग्राम मांगरोल के खिलाफ बीएनएस की धारा 333, 221, 296, 326 (छ), 351 (3) व लोक संपत्ति निवारण अधिनियम की धारा 3/4 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। जला, ग्रामीणों ने युवक को पकडकर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने विभिन्न धाराओं में किया प्रकरण दर्जझ



