मंदसौरमध्यप्रदेश

होनहार छात्र को पुलिस ने बना दिया ड्रग तस्कर:बस के CCTV फुटेज से पुलिस एक्सपोज; हाईकोर्ट ने कहा- इसमें पूरा थाना शामिल

होनहार छात्र को पुलिस ने बना दिया ड्रग तस्कर:बस के CCTV फुटेज से पुलिस एक्सपोज; हाईकोर्ट ने कहा- इसमें पूरा थाना शामिल

मंदसौर पुलिस की ऐसी करतूत उजागर हुई, जिसे देखकर हाईकोर्ट भी सन्न रह गया। मल्हारगढ़ थाना पुलिस ने एक बेगुनाह छात्र को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ ड्रग स्मगलिंग का केस दर्ज किया और उसे जेल भी भेज दिया।

जब पीड़ित छात्र के परिजन ने हाईकोर्ट की शरण ली तब कोर्ट में CCTV फुटेज और वीडियो से पता चला कि पुलिस ने झूठा केस बनाया है। पुलिस की कारस्तानी सामने आने के बाद हाईकोर्ट को भी कहना पड़ा कि इसमें पूरा थाना लिप्त है।

बस में लगे सीसीटीवी में दिखाई दिया कि छात्र को बस से उतारकर ले गए पुलिसकर्मी।

बस में लगे सीसीटीवी में दिखाई दिया कि छात्र को बस से उतारकर ले गए पुलिसकर्मी।

मल्हारगढ़ पुलिस द्वारा 29 अगस्त 2025 को 2.700 किलो अफीम के साथ छात्र सोहन पिता बालाराम जोधपुर (18) को आरोपी बनाया था। अगले दिन 30 अगस्त को मंदसौर कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया। मामले में सोहन के परिजन ने एडवोकेट हिमांशु ठाकुर से संपर्क किया।

उन्होंने बताया कि उनका बेटा निर्दोष है। उसने इस साल 12वीं की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन में पास की है और पीएससी की तैयारी करने वाला था। इसके बाद हाईकोर्ट में जमानत की अपील की गई और साक्ष्य प्रस्तुत किए गए। कोर्ट ने छात्र को जमानत देते हुए तल्ख टिप्पणी की है कि घटना में पूरा थाना लिप्त है।

पुलिस ने एक बेगुनाह के खिलाफ यह कार्रवाई की है। मामला सीबीआई को ट्रांसफर किया जाना चाहिए। मंदसौर एसपी को 9 दिसंबर को खुद हाजिर होने को कहा है। उनसे पूछा जाएगा कि इस तरह की कार्रवाई पुलिसकर्मी आपके निर्देश से कर रहे हैं या मनमाने से कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}