सुवासरामंदसौर जिला
नि शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 26 को सुवासरा में होगा

नि शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 26 को सुवासरा में होगा
सुवासरा (नि.प्र.) जनसेवा समिति सेवा विभाग सुवासरा तथा जिला अंधत्व निवारण के तत्वाधान में लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर द्वारा स्वर्गीय पूरणमल जी धनोतिया की स्मृति में एक दिवसीय विशाल नि शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन आगामी 26 दिसंबर 2025 शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से स्थानीय शासकीय चिकित्सालय में आयोजित किया जाएगा जिसमें मरीज को नेत्र चिकित्सकों द्वारा अत्यधिक कंप्यूटराइज मशीन से मोतियाबिंद की जांच की जाएगी च,यनित रोगियों को मंदसौर निशुल्क ले जाकर ऑपरेशन किया जाएगा रोगियों को मंदसौर ले जाने की व्यवस्था एवं आवास भोजन दवाइयां चश्मा निशुल्क प्रदान किए जाएंगे मरीज को अपने साथ आयुष्मान कार्ड की फोटो कॉपी लाना आवश्यक है।



