सुवासरामंदसौर जिला
सुवासरा मे निकली अनुग्रह पद यात्रा जगह जगह हुआ स्वागत

सुवासरा मे निकली अनुग्रह पद यात्रा जगह जगह हुआ स्वागत
सुवासरा- नगर मे सोमवार को आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर गुरुदेव के कृपा पात्र शिष्य गुरु कृपानंद जी गुरुजी के सानिध्य में अनुग्रह पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा तहसील चौराहे से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए 52 क्वाटर स्थित हनुमान मंदिर पर समापन हुआ। पद यात्रा का नगर मे जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।पदयात्रा के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के अनुयायी श्री श्री रविशंकर की तस्वीर लिए नाचते गाते चल रहे थे। पदयात्रा का प्रेस क्लब,भारतीय जनता पार्टी,कांग्रेस पार्टी सहित नगर के कई गणमानय नागरिको द्वारा स्वागत किया गया*।



