एक किलो 850 ग्राम अफीम के साथ मनासा ( मप्र ) के एक तस्कर को गिरफ्तार किया

एक किलो 850 ग्राम अफीम के साथ मनासा ( मप्र ) के एक तस्कर को गिरफ्तार किया
भवानीमंडी । झालावाड़ जिला स्पेशल टीम व थाना भवानीमंडी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1 किलो 850 ग्राम अवैध अफीम के साथ मनासा मध्यप्रदेश के एक तस्कर को गिरफ्तार कर तस्करी में उपयोग लिए गए एक लोडिंग वाहन ऑटो को भी जप्त किया गया ।
झालावाड़ जिला पुलिस कप्तान श्री अमित कुमार ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है अभियान में अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिले के सभी थानाधिकारीयो को थाना स्तर पर टीम गठित कर आपराधियो की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके अन्तर्गत जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना भवानीमंडी टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपित तस्कर युनुस कुंजडा को गिरफतार कर आरोपित तस्कर के कब्जे से 1 किलो 850 ग्राम अफीम को जप्त किया जाकर तस्करी में प्रयुक्त वाहन एक लोडिंग ओटो को जप्त किया ।
थाना अधिकारी श्री प्रमोद कुमार ने बताया की सोमवार को गठित टीम द्वारा आसुचना संकलन एवं मुखबीर की सुचना के आधार पर डग रोड मासूम वाशिंग सेन्टर के सामने भवानीमण्डी से अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ तस्कर युनुस कुंजडा पुत्र अहमदनूर जाति मुसलमान उम्र 42 साल निवासी मकान नम्बर 23 वार्ड नं. 02 मनासा पुलिस थाना मनासा जिला नीमच म.प्र.को गिरफतार कर उसके कब्जे से 1 किलो 850 ग्राम अफीम को जप्त किया जाकर तस्करी में प्रयुक्त वाहन एक लोडिंग ओटो को जप्त किया गया।



