
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
मंगलवार सुबह सामने आएगी एसआईआर की ड्राफ्ट मतदाता सूची,22 जनवरी तक लिए जाएंगे दावे आपत्ति
रतलाम। प्रदेश भर मे चलाए गए मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के बाद ड्राफ्ट मतदाता सूचियां तैयार कर ली गई है। मंगलवार सुबह दस बजे प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ड्राफ्ट मतदाता सूचियों को प्रकाशित कर दिया जाएगा। रतलाम शहर के प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर वहां के बीएलओ ड्राफ्ट मतदाता सूचियों को प्रकाशित करेंगे और 22 जनवरी की शाम पांच बजे तक मतदाता सूचि पर यदि कोई दावे आपत्तियां है,तो उन्हे प्राप्त करेंगे।अधिकारिक जानकारी के अनुसार,रतलाम सिटी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,एसडीएम द्वारा शहर के समस्त बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर्स को इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया गया है। एसडीएम द्वारा जारी आदेश में बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वे प्रात: 8 बजे अनिवार्य रुप से रतलाम सिटी विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय में उपस्थित होकर अपने अपने मतदान केन्द्र की ड्राफ्ट मतदाता सूचि प्राप्त करें और सुबह 10.00 बजे तक मतदान केन्द्रों पर इन ड्राफ्ट सूचियों को प्रकाशित करें।निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश में समस्त बीएलओ को यह निर्देश भी दिया गया है कि ड्राफ्ट मतदाता सूचि के प्रकाशन के बाद वे 22 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से शाम 5.00 बजे तक मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहें। 22 जनवरी 2026 तक मतदाता इन ड्राफ्ट मतदाता सूचियों पर अपने दावे आपत्तियां प्रस्तुत कर सकेंगे।



