कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया संतों माहत्माओं का किया स्वागत वंदन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया संतों माहत्माओं का किया स्वागत वंदन
सीतामऊ।आर्यव्रत षष्टदर्शन साधु मंडल भारत के तत्वाधान में छोटी कशी सीतामऊ में आयोजित सत महात्माओ के समागम के अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी सीतामऊ द्वारा पुष्पमाला और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया इस अवसर पर पार्टी के वरिस्ट नेता सुरेन्द्र व्यास जिला कोंग्रेस उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह पंवार , रामेश्वर जामलिया , महेश पाटीदार गंगाखेड़ी , पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार रावटी , ब्लाक अध्यक्ष सीतामऊ हनुमंत सिंह मेरियाखेडी , सीतामऊ शहर अध्यक्ष संग्राम सिंह , भागीरथ भाम्भोरिया , रघुवीर सिंह धाराखेड़ी , रमेशचंद्र मालवीय , पृथ्वीपाल सिंह लावरी , पवन शर्मा , लक्ष्मण सिंह डाबड़ी , मिथुन शर्मा , राहुल भाम्भोरिया , किशोर सिंह हल्दुनी , दिपक सोलंकी , राजेश चावड़ा , धर्मेन्द्र शर्मा , प्रतिक गिरोठीया , राजेन्द्र सिंह गलिहारा , रंगलाल खेड़ा , मांगीलाल मुंशी , कोमल सिंह लदुना , कमलेश चौहान लदुना , मनोज चावड़ा , दिलीप खेड़ा , भंवर सिंह , कारुलाल लोहार , आदम खांन मेरियाखेडी, आदि अनेककार्यकर्ता व वरीष्ठ नेता उपस्थित रहे।आभार ब्लाक अध्यक्ष हनुमंत सिंह मेरियाखेडी ने माना आभार व्यक्त करा



