25वीं अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत भाटखेड़ी में
1 लाख रुपये का आकर्षक पुरस्कार

नीमच
डॉ बबलु चौधरी
नीमच जिले की मनासा तहसिल की खेल नगरी ग्राम पंचायत भाटखेड़ी बुजुर्ग में जागृति क्लब के तत्वाधान में 25 से 28 दिसंबर 2025 तक 25वीं अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस चार‑दिवसीय प्रतियोगिता को अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा मध्य प्रदेश अमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है।
इस टूर्नामेंट में हिमाचल, दिल्ली, हरियाणा, कोलकाता, गाजियाबाद, चंडीगढ़, गुजरात, जयपुर, मेरठ, पंजाब, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, हनुमानगढ़, भोपाल, इंदौर और उज्जैन सहित देश भर की प्रतिष्ठित कबड्डी टीमें भाग लेंगी।
प्रतियोगिता के पुरस्कारों में प्रथम स्थान के विजेता को स्व. मदनालाल जी पुरोहित की स्मृति में 1 लाख रुपये, द्वितीय स्थान के विजेता को स्व. संजय जी पुरोहित की स्मृति में 61 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान के विजेता को स्व. कोशलयाबाई पुरोहित की स्मृति में 31 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट रेडर और बेस्ट केचर को 11 हजार रुपये का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।
यह आयोजन स्थानीय खेल भावना को प्रोत्साहित करने और युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

