स्व. श्री कालूराम जी सेन एवं उनकी धर्म पत्नि स्व. श्रीमती रेखा बाई के परिवार को ₹.1,86,600/- की आर्थिक सहायता

स्व. श्री कालूराम जी सेन एवं उनकी धर्म पत्नि स्व. श्रीमती रेखा बाई के परिवार को ₹.1,86,600/- की आर्थिक सहायता
पालसोडा- विगत दिनों एक दुर्घटना में श्री कालूराम जी सेन एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमती रेखा बाई का दुःखद निधन हो गयाl उनके परिवार मे दो छोटे बच्चे हैं व उनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण श्री सुखलाल जी सेन, जिला अध्यक्ष जिला सेन समाज नीमच एवं श्री अमृत लाल सेन (चमन सेन )जिला युवा अध्यक्ष सेन समाज, नीमच एवं अन्य समाज बन्धुओं द्वारा जिला नीमच एवं अन्य क्षेत्रों के समाज बन्धुओं से स्वेच्छिक रुप से आर्थिक मदद करने की अपील की गई थी l
इस कार्य हेतु राजेश सेन पालसोडा एवं निम्बाहेडा, चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के कुछ समाज बंधु आगे आए एवं सहायतार्थ राशि एकत्रित की गई l दिनाँक 06.12.25 तक संग्रहित राशि ₹.1,01,000/- सुख लाल जी सेन तारापुर, चमन सेन, करण कुमार जी टांक, दीपक जी गेहलोत, हरिप्रसाद जी गेहलोत ,बाबूलाल जी देवड़ा, दिनेश सेन, महेन्द्र कुमार चौहान, राजेश सेन पालसोडा,समरथ सेन (पत्रकार ), समरथ देवड़ा, राजेन्द्र कुमार सेन, मनोहर सेन, शिवम सेन,ओम प्रकाश टांक, मांगीलाल राठौर,विनोद गेहलोत, वीरेंद्र राठौर एवं अनेकों सेन बंधुओं ने ग्राम बिसलवास सोनगरा जा कर श्रद्धांजली देकर मृतक के परिवार को राशि प्रदान की गई l
उसके पाश्चात्य जो भी राशि संग्रहित हुई उस राशि को दिनाँक 13.12.25 को संबंधित परिवार को समाजज़न एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में निम्नानुसार प्रदान की गई l
चित्तौडग़ढ़ सेन समाज संगठन की तरफ से सर्व श्री शंकरलाल सेन, देवराज सेन एवं राधेश्याम सेन सहित अन्य सदस्यों द्वारा ₹.28100/-
निम्बाहेडा चोकला एवं निम्बाहेडा नगर से सर्व श्री राधेश्याम जी (निम्बाहेडा नगर चौकला अध्यक्ष), आशाराम सेन उपाध्यक्ष, हजारी लाल सेन संरक्षक, संदीप सेन नगर अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों द्वारा ₹.41,000/-,
जिला सेन समाज संगठन एवं जिला युवा सेन समाज संगठन द्वारा कुल राशि ₹.1,17,500/- एकत्रित हुई l. ( इसमें से पूर्व में ₹.1,01,000/- प्रदान किए जा चुके थे शेष ₹.16,500/- अभी प्रदान किए गए l)
इस प्रकार पीड़ित परिवार को कुल राशि ₹.1,86,600/- प्रदान की गई हैl
इसी तारतम्य में लेख है कि पीड़ित परिवार के साथ जिला सेन समाज संगठन एवं जिला युवा सेन संगठन, नीमच द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय को आर्थिक सहायता करने हेतु आवेदन दिया गया l अतः उनके द्वारा तत्काल पीड़ित परिवार को भरण पोषण हेतू ₹.25000/- की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई एवं छात्र चेतन को नीमच के उत्कर्ष विद्यालय में प्रवेश दिलवाने एवं छात्रावास में भर्ती करवाने हेतु आश्वासन दिया गया । उक्त जानकारी जिला सेन समाज मीडिया प्रभारी समरथ सेन द्वारा दी गई



