
रिंगनोद पुलिस को मिली सफलता, डोडाचुरा के साथ मंदसौर जिले के दो आरोपी गिरफ्तार
रतलाम । पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा निर्देशित किया गया है। इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम (ग्रामीण) श्री विवेक कुमार लाल व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जावरा श्री संदीप मालवीय के मागर्दशन मे थाना प्रभारी रिंगनोद के नेतृत्व में पुलिस चौकी माननखेडा द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 13.12.2025 की रात्री में मुखबिर सुचना पर माननखेड़ा बस स्टेण्ड पर आरोपी 01. ईश्वरलाल पिता हरिराम सुर्यवंशी उम्र 30 साल निवासी मजेसरी थाना भावगढ जिला मन्दसौर, 02. नागेश्वर पिता मांगीलाल कुमावत उम्र 21 साल निवासी बेहपुर थाना भावगढ जिला मन्दसौर को 25 किलो ग्राम कीमती 03 लाख 75 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया उक्त मामले में थाना रिंगनोद पर अप.क्र. 471/2025 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तथा गिरफ्तार आरोपीयों से पुछताछ करते उक्त मादक पदार्थ डोडाचूरा श्यामलाल पिता बद्रीलाल सरगरा निवासी आकोदडा थाना भावगढ़ जिला मंदसौर से लेना बताया।
गिरफ्तार आरोपी- ईश्वरलाल पिता हरिराम सुर्यवंशी उम्र 30 साल निवासी मजेसरी थाना भावगढ जिला मन्दसौर, नागेश्वर पिता मांगीलाल कुमावत उम्र 21 साल निवासी बेहपुर थाना भावगढ जिला मन्दसौर
फरार आरोपी –श्यामलाल पिता बद्रीलाल सरगरा निवासी आकोदडा थाना भावगढ़ जिला मंदसौर
जप्त मश्रुकाः- आरोपी ईश्वरलाल सुर्यवंशी व नागेश्वर कुमावत से 25 किलो ग्राम कीमती 03 लाख 75 हजार रूपये जप्त हुआ है।
सराहनीय भूमिका– निरीक्षक आनन्द सिंह आजाद थाना प्रभारी थाना रिंगनोद, उपनिरीक्षक राजेश मालवीय, कार्य. प्रआर.658 हर्षवर्धन सिंह, आर.801 घनश्याम कुमावत, आर.895 संतोष कुमार, सै. 1058 जालमसिंह व सै. 82 शांतिलाल बामनिया की सराहनीय भूमिका रही।



