भानपुरामंदसौर जिला
एकीकृत शासकीय हाई स्कूल सांजलपुर के छात्र छात्राओं ने धर्मराजेश्वर शैक्षिक भ्रमण किया

एकीकृत शासकीय हाई स्कूल सांजलपुर के छात्र छात्राओं ने धर्मराजेश्वर शैक्षिक भ्रमण किया
भानपुरा-एकीकृत शासकीय हाई स्कूल सांजलपुर के विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक व आध्यात्मिक धरोहर धर्मराजेश्वर का शैक्षिक भ्रमण किया ।बताया जाता है कि यह अनूठा मंदिर समुह एक ही विशाल चट्टान को काटकर निर्मित किया गया है जो कि भारतीय इतिहास का एक उदाहरण माना जाता है, विशेषज्ञों की माने तो इसका निर्माण नौवीं शताब्दी में किया गया था ।विद्यार्थियों की धर्मराजेश्वर की ऐतिहासिक,सांस्कृतिक और वास्तु कला संबंधी विस्तृत जानकारी शिक्षक मनीष कुमार जांगड़े ने दी ।
यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने चट्टान, खोद,गुफा मंदिर की शैली तथा प्राकृतिक सौंदर्य का भी अवलोकन किया। विद्यार्थियों ने इस भ्रमण को ज्ञानवर्धक तथा यादगार अनुभव बताया।
विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण मैं बताया कि हमें शैक्षिक भ्रमण यहां की नई-नई जानकारियां मिली।
बच्चों की अभिभावकों ने भी विद्यालय की इस पहल की सराहना की और कहा कि आगे भी ऐसे शैक्षिक भ्रमण होने चाहिए जिससे बच्चों में आत्म विश्वास एवं जिज्ञासा दोनों बढ़ते हैं।
शैक्षिक भ्रमण के दौरान स्कूल के शिक्षक शिक्षिका राबिया अली ,संगीता धाकड़, ऋचा दुबे,लोकेश आंजना,देवकी धाकड़, अशफाक अगवान आदि उपस्थित थे।



