मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव को किशोर कुमार प्रजापति जिलाध्यक्ष जिला गौ सेवक मैत्री संघ के नेतृत्व में दिया ज्ञापन

रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव को किशोर कुमार प्रजापति जिलाध्यक्ष जिला गौ सेवक मैत्री संघ के नेतृत्व में दिया ज्ञापन

नांदवेल – मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग मध्य शासन भोपाल को मंदसौर जिला गौ सेवक मैत्री संघ के जिला अध्यक्ष किशोर कुमार प्रजापति के नेतृत्व में गोसेवकों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा प्रशिक्षित गौ सेवक मैत्री जब से विभाग द्वारा प्रशिक्षित किया गया तब से लेकर आज तक भारत सरकार द्वारा किसानों की आय दुगुनी करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिये कार्य कर रहे हे भारत सरकार के राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत टीकाकरण करना राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के अंतर्गत नस्ल सुधार करना एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के अंतर्गत पशुपालकों से संपर्क कर किसानों को स्थानीय भाषा में पशु पोषण पशु स्वास्थ्य एवं कृत्रिम गर्भाधान के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना आदि कार्य कर पशुपालकों के पशुओं का दुग्ध उत्पादन बढ़ा कर किसानों पशुपालकों की आय दुगुनी करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।सरकार द्वारा दुग्ध संवृद्धि संपर्क अभियान के अंतर्गत पशुपालकों से संपर्क कर गृह भेंट करना है अगर पशुपालक घर पर नहीं मिलता है तो दोबारा जाना पड़ सकता हे इतने में 5 रुपए प्रति परिवार राशि निर्धारित की गई हे वह बहुत ही कम हे जैसे कहावत हे कि ऊंट के मुंह में जीरा जो हमारे तकनीकी ज्ञान के मान से पर्याप्त नहीं हे इसी को लेकर मुख्यमंत्री से हमारी मांगे-पंचायत स्तर पर नियुक्ति एवं एक निश्चित मासिक मानदेय देकर सेवाएं ली जाना। पंचायत स्तर पर एक कक्ष एवं दवाई उपलब्ध कराई जाना। गौ सेवक मैत्री को प्रदाय किए गए उपकरण क्रायोकेन जिसमें Ln2 भरी जाती है ट्रांसपोर्टेशन के कारण खराब हो सकते हे उनको बदलना एवं पंचायत स्तर पर LN2 सिमन सप्लाई की व्यवस्था कराई जाना है।
इस दौरान गौ सेवक मैत्री जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम चौहान,अनिल क्षत्रिय, कोषाध्यक्ष रामनिवास कुमावत, विक्रम सिंह,मुकेश व्यास, सुरेश सूर्यवंशी, आयुष धानुक, कालू सिंह पंवार तहसील अध्यक्ष, मंदसौर तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पंवार, राधाकिशन भगीरथ, रामेश्वर, मदनलाल, लक्ष्मीनारायण, कुमावत, गोविंद, भगतसिंह, नितेश, भारत, लक्ष्मीनारायण एरवाल, शैलेन्द्र, संजय, मदन, मोतीलाल,पुष्कर,नरेंद्र,योगेंद्र, गोपाल, घनश्याम राठौर, ईश्वर, संजय, व्यास,आत्माराम,कमल सिंह,महेंद्र सिंह, कालूराम सूर्यवंशी, मनीष चौहान, संजय, नानालाल, अशोक लोहार, दिनेश, राजेश डांगी, संदीप साहू, कारूलाल, श्याम सुंदर,मिंटू सिंह,महेंद्र सिंह, सहित गौ सेवक मैत्री उपस्थित थे।उक्त जानकारी जिला सचिव रमेश चन्द्र राठौर द्वारा दी गई।



