पीपीगंज में व्यापार मंडल की बैठक सम्पन्न, बाजार व्यवस्था सुधार को लेकर अनेक महत्वपूर्ण निर्णय

पीपीगंज में व्यापार मंडल की बैठक सम्पन्न, बाजार व्यवस्था सुधार को लेकर अनेक महत्वपूर्ण निर्णय
गोरखपुर पीपीगंज गुरुवार की शाम पीपीगंज में व्यापार मंडल कल्याण समिति की बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के अध्यक्ष सचिन वर्मा ने की। उन्होंने सभी व्यापारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापार मंडल सदैव व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और बाजार की व्यवस्थित व्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने व्यापार जगत के योगदान को समाज और क्षेत्रीय विकास की धुरी बताया। बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्यों में ठाकुर वर्मा, कालीचरण अग्रहरि, विजय अग्रहरि, देवानंद मद्धेशिया, अमित वर्मा, मोहित अग्रहरि, रविन्द्र वर्मा, मनोज मद्धेशिया, सत्यम त्रिपाठी, धर्मेंद्र अग्रहरि, दिलीप कनौजिया, अमरनाथ, संतोष जायसवाल, अमित अग्रहरि, बृजेश मद्धेशिया, प्रशांत अग्रहरि, अशोक वर्मा, अनिल मद्धेशिया, आदर्श वर्धन पाठक, संनोज अग्रहरि, रामपलट जायसवाल सहित कई अन्य व्यापारी शामिल रहे। बैठक में बाजार को व्यवस्थित करने, अतिक्रमण हटाने और ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने पर विशेष चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने एक स्वर में माना कि पीपीगंज बाजार की अव्यवस्थित स्थिति ग्राहकों और व्यापारियों दोनों के लिए समस्या का कारण बन रही है। इसी क्रम में व्यापार मंडल ने अवैध स्टैंड को दुर्गा मंदिर के पीछे से हटाने जैसे सकारात्मक कदम उठाए हैं। बैठक में यह प्रस्ताव पारित हुआ कि पुलिस चौकी से लेकर दुर्गा मंदिर तक पूरे बाजार में डिवाइडर के दोनों ओर व्यवस्थित रूप से दुकानें लगाई जाएं। स्थायी बिल्डिंग दुकानदारों से अनुरोध किया गया कि वे नाली के भीतर रहकर दुकानदारी करें और सड़क पर अतिक्रमण न करें। यह भी सख्ती से कहा गया कि कोई भी दुकानदार अपने दुकान के सामने अलग से ठेला या स्टॉल दुकान के समीप नहीं रखेगा। व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए एक परिवार, एक दुकान की नीति पटरी व्यवसायियों पर लागू की जाएगी। चार बाई छह फीट की निर्धारित जगह पर ही पटरी व्यवसाई दुकान लगाएंगे। बाजार विस्तार योजना के तहत पूरानी शराबगद्दी की तरफ तथा सुभाष स्कूल की दिशा में चिन्हित स्थानों पर ही दुकानें लगाने की अनुमति दी जाएगी। ठाकुर वर्मा ने स्पष्ट कहा कि सभी दुकानों का सत्यापन कराकर ही स्थान आवंटित किया जाएगा, और किसी भी तरह के अवैध कारोबार विशेषकर अन्य अवैध गतिविधियों को बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में सभी व्यापारियों ने साफ और व्यवस्थित पीपीगंज बाजार बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।



