
मां पूरीबाईं कीर जन्मोत्सव पर सांवेर में निकली शोभायात्रा, उमड़ा जनसैलाब, नीमच से बड़ी संख्या में पहुंचे समाजजन

मॉ पूरीबाई जन्मोत्सव पर भव्य वाहन रैली, शोभायात्रा एवं विशाल सामाजिक कार्यक्रम संपन्न**
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी ने किया नमन
नीमच। कीर समाज की महान वीरांगना , मेवाड़ की आन, बान व शान, कीर समाज की झांसी की रानी मॉ पूरीबाई कीर के जन्मोत्सव के अवसर पर 11 दिसंबर गुरुवार को सांवेर (इंदौर) में भव्यता, अनुशासन और उत्साह से परिपूर्ण विशाल वाहन रैली व शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान बड़े बालाजी मंदिर पर शीश नवाकर, मॉ पूरीबाई कीर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर रैली की शुरुआत की गई। डीजे, बैंड पर बज रहे ओजस्वी और भक्ति गीतों के बीच युवाओं ने जब तक सूरज चांद रहेगा, मां पूरीबाई कीर का नाम रहेगा, भारत माता की जय, की समाज जिंदाबाद आदि के गगन भेदी जयकारे लगाए। ढोल की थाप पर युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। गले में केसरिया दुपट्टा डाले युवा अनुशासन में पूरे जोश के साथ नाचते, मां पूरीबाई का जन्मोत्सव मनाते चल रहे थे। वहीं ढोल की थाप पर कई युवाओं व युवती ने अखाड़े में आकर्षक करतब दिखाए। अपनी कला व प्रतिभा का प्रदर्शन कर जन्मोत्सव को ऐतिहासिक बनाने में आहुति दी। इससे पूर्व सांवेर के आसपास क्षेत्रों से सैकड़ों दुपहिया और चारपहिया वाहनों से सजी वाहन रैली डीजे के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित होने हेतु बड़े बालाजी मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में समाज के युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुँची, जहाँ मुख्य समारोह का आयोजन किया गया।
*जगह जगह विभिन्न समाजों ने किया पुष्पवर्षा से स्वागत किया
वाहन रैली के प्रारंभ से लेकर कार्यक्रम समापन स्थल तक राह में जगह जगह कीर समाज सहित विभिन्न समाजों ने शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया वहीं पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
रेली समापन पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के रूप में कीर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरलाल कीर बटोही, मध्य प्रदेश अध्यक्ष उधमसिंह कीर, धर्मशाला के पूर्व अध्यक्ष श्यामसिंहजी चौहान, उज्जैन धर्मशाला के वर्तमान अध्यक्ष बनेसिंह चौहान,सज्जनसिंह आंकड़े, कीर युवा महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जिन्होंने संचालन भी किया मनीष चांदना नीमच, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भंवरलाल कीर मोरवन, प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामलाल कीर,महेश की सरपंच, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मिस्टर कीर नरसिंहपुर, बापूलाल कीर रावतपुरा आदि उपस्थित रहे, जिनका कीर समाज सांवेर की ओर से आत्मीय स्वागत किया गया। सभी की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशिष्ट ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान की।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरलाल कीर ने अपने संबोधन में मॉ पूरीबाई के साहस, तपस्या और समाज उत्थान में उनके योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि *“मॉ पूरीबाई समाज ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए आदर्श हैं। उनका जीवन हमें संघर्ष, समानता और नारी शक्ति का संदेश देता है।” उन्होंने कहा की नारी शक्ति एवं वीरता की प्रतीक, मेवाड़ की महान वीरांगना मां पूरीबाई कीर थी। प्रदेश अध्यक्ष उधम सिंह कीर ने कहा कि वीरांगना मां पूरीबाई कीर का जन्मोत्सव अब हर जिले से लेकर कस्बों में भी मने ताकि मां पूरीबाई कीर को हम सच्ची श्रद्धांजलि देकर उनको नमन करे जिससे हमारी समाज की ख्याति चारों और फैलेगी। उन्होंने युवाओं को समाजसेवा और संगठनात्मक कार्यों के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर मनीष चांदना नीमच ने अपने उद्बोधन में कहा कि कीर समाज की महान वीरांगना, मेवाड़ की आन, बान, शान, कीर समाज की गौरव, वीरांगना मां पूरीबाई कीर ने अपने साहस और सामाजिक समर्पण से नई दिशा दी। आज हम गौरवान्वित हो रहे है हम उस समाज से आते है जहां वीरांगना मां पूरीबाई कीर जैसी योद्धा ने जन्म लिया है। हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज को शिक्षा, एकता और संगठन की ओर और भी मजबूती से आगे बढ़ने की आवश्यकता है। वहीं हम सभी को मिलकर सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का भी संकल्प लेना चाहिए। मनीष चांदना ने मंच से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, व चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी का भी आहार व्यक्त किया जिन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर मेवाड़ गौरव वीरांगना मां पूरीबाई कीर को नमन किया । इस अवसर पर श्यामलाल चौहान, बनेसिंह चौहान, मिस्टर कीर, ईश्वर सिंह खानखेड़ी आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान समाज के अतिथियों द्वारा शोभायात्रा में सहभागिता निभाने वाली महिला नारी शक्ति का कशिश चौहान द्वारा ओपरना ओढ़ाकर सम्मान किया गया। वह झांसी की रानी के वेष धारण करने वाली कशिश चौहान का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल व उत्साहपूर्ण, जोशीला संचालन करते हुए मनीष चांदना नीमच ने समा बांध दिया। सभी के प्रति आभार विशाल कीर व्यासखेड़ी ने व्यक्त किया। सांवेर कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले धीरज चौहान, मनोज कीर राजौदा, मुकेश दायमा, विशाल कीर व्यासखेड़ी, राहुल कीर, जितेंद्र चौहान आदि का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।
शोभायात्रा बनी आकर्षण का केंद्र
शोभायात्रा में भालू, व हनुमान जी की झांकी युवाओं द्वारा पहनी पारंपरिक वेशभूषा, डीजे और ढोल-नगाड़ों की छटा, महिलाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी, विशेष रूप से देखने योग्य रही।
वाहन रैली में इंदौर ने भी रचा इतिहास
11 दिसंबर को ही इंदौर जिला मुख्यालय पर स्थानीय कीर समाजजनों द्वारा मनीष चांदना मोनिका मार्बल निवासी इंदौर के नेतृत्व में ऐतिहासिक वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली का दृश्य अविस्मरणीय रहा। रैली में युवाओं में जहां जोश व उत्साह नजर आ रहा था वहीं युवतियों के भी होड़ लगी थी। सारा दृश्य ऐसा प्रतीत हो रहा था हर बालिका में मानो वीरांगना मां पूरीबाई कीर की छवि नजर आ रही हो। सभी ने वीरांगना मां पूरीबाई कीर जन्मोत्सव को उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु आतुर नजर आ रहे थे। जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ। सांवेर रैली समापन पश्चात अधिकतर समाज बंधु इंदौर पहुंचे और वहा वाहन रैली में सहभागिता निभाई।



