समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 12 दिसंबर 2025 शुक्रवार

////////////////////////////////////////////////////////
शिवना नदी प्राकट्य स्थान से निकलेगी पैदल यात्रा!
तीन दिवसीय यात्रा प्राकट्य स्थान पर हजारो वर्ष प्राचीन मंदिर पुनर्निर्माण को समर्पित होगी।
टीम एवीएस संस्थापक मनीष भावसार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष यात्रा दिनांक 13, 14 , 15 दिसंबर को आयोजित की जा रही है। यात्रा 13 दिसंबर त को प्रारंभ होगी हर वर्ष शिवना नदी पैदल यात्रा का आयोजन होता है इस बार शिवना नदी पैदल यात्रा में पर्यावरण शब्द को भी जोड़ा गया है क्योंकि पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज का जागरण भी आवश्यक है। इस बार की यात्रा शिवना नदी प्राकट्य स्थान पर हजारों वर्ष प्राचीन मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर समाज से सहयोग का आहवान को समर्पित रहेगी। गांव सेवना 100% आदिवासी क्षेत्र हैं आर्थिक रूप से कमजोर क्षेत्र हैं तो टीम एवीएस ने मंदिर निर्माण के लिए जन जागरण का आश्वासन दिया था जिसको पूर्ण करते हुए वर्तमान में प्राकट्य स्थान पर मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है जिसको भव्यता प्रदान करने के लिए शिवना नदी के प्राकट्य स्थान से संपूर्ण ग्राम और समाज को जोड़ने के उद्देश्य के लिए मंदिर पुनर्निर्माण को समर्पित यह यात्रा 13 दिसंबर को शिवना नदी के प्राकट्य स्थान से प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ होगी। यात्रा प्रारंभ के पूर्व भागीरथ शिव मंदिर में अभिषेक पूजन पाठ का आयोजन भी होगा और कलश यात्रा के माध्यम से गांव सेवना से यात्रा प्रारंभ होगी इसके पश्चात यात्रा 10:00 बजे भचूंडला, 11:00 बजे जीरावता, 12:00 बजे मोबाखेड़ी, 1:00 बजे कोटडी होते हुए दोपहर 2:00 बजे होरी हनुमान जी के दर्शन कर रात्रि विश्राम के लिए गांव नांदवेल पहुंचेंगे। अगले दिन 14 दिसंबर को यात्रा प्रात 7:00 बजे गांव नांदवेल से प्रारंभ होगी 8:00 बजे गांव भावगढ़ पहुंचेगी जहां पर शिवना नदी का पूजन किया जाएगा। इसके पश्चात 11:00 बजे गांव बनी, 12:00 बजे करजू, दोपहर 1:00 बजे आकोदड़ा माताजी पहुंचेंगे वहां पर 2 घंटे का विश्राम करते हुए 4:00 बजे गांव नंदावता और 5:00 बजे करना खेड़ी पहुंचेंगे। जहां पर दूसरे दिन का रात्रि विश्राम किया जाएगा। तीसरे दिन दिनांक 15 दिसंबर को यात्रा प्रात 7:00 बजे करना खेड़ी से प्रारंभ होगी। प्रातः 8:00 बजे गांव जवासिया, 9:00 बजे डोराना, 10:00 बजे गांव भालोट पहुंचेंगे जहां पर 2 घंटे का विश्राम होगा दोपहर 1:00 बजे गांव अचेरा पहुंचेंगे। दोपहर 2:00 बजे गांव मिर्जापुरा 3:00 बजे खिड़की माता होते हुए 4:00 बजे मंदसौर की सीमा में पहुंचते हुए रामघाट पर पहुंचेंगे शाम 5:00 बजे बस स्टैंड बालाजी पहुंचकर बालाजी महाराज का आशीर्वाद लेंगे और शाम 6:00 बजे पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर शिवना घाट पर शिवना मां की आरती की जाएगी । उक्त यात्रा में सभी समाज जनों से आग्रह किया गया की शिवना नदी हम सब की मां है अतः माँ शिवना के संरक्षण के लिए हम सब इसी को आमंत्रण मानते हुए उक्त यात्रा में हमारी जो भी अनुकूलता हो उस अनुरूप निश्चित रूप से इस यात्रा में पहुंचकर दो कदम माँ शिवना के लिए प्रत्येक व्यक्ति चले तथा मां शिवना नदी को प्रदूषण मुक्त करने और शिवना नदी के प्राकट्य स्थान पर हजारों वर्ष प्राचीन शिव मंदिर पुनर्निर्माण के इस महा यज्ञ में तन मन धन से सहयोग देकर अपनी आहुति जरूर प्रदान करें क्योंकि नदी को हमने मां का दर्जा दिया है। हमारी नदियां केवल जल ही नहीं अपने साथ-साथ जीवन की धारा को सहेजे हुए है। भारतीय जन जीवन में इनकी पेठ इतनी गहरी है की नदी के बिना यहां जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसे स्वच्छ पवित्र और उनके प्रवाह को निर्बाध बनाए रखना ही इसकी सच्ची पूजा होती है। तो आओ शिवना नदी के किनारो को गंदगी से मुक्त कर इसमें मिलने वाले गंदे पानी के नालों को इसमें मिलने से रोकने तथा किनारो पर एवं अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए जन जागरण करें। यात्रा में जितने भी गांव पड़ेंगे उन सभी गांव में जलस्रोतों और पेड़ की पूजा की जाएगी तथा टीम एवीएस द्वारा आप सभी से शिवना भक्तों से निवेदन है कि आप सभी यात्रा में उपस्थित होकर माँ शिवना के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करे।
===========
गरोठ खजूरीरूंदा में लगभग 70 लाख रूपए की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त
मंदसौर 11 दिसम्बर 2025 / गरोठ उपखंड में प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमणों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज गरोठ के खजूरीरूंदा गाँव में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं पंचायत की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही की।एसडीएम गरोठ श्री राहुल चौहान ने बताया कि कार्रवाई के दौरान लगभग 70 लाख रूपए मूल्य की शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। टीम द्वारा मौके पर मौजूद अवैध निर्माणों व कब्जों को हटाते हुए जमीन को राजस्व अभिलेखों के अनुसार पुनः सरकारी स्वामित्व में लिया गया। आज की संयुक्त कार्यवाही में तहसीलदार कार्यालय गरोठ, राजस्व अमला, पुलिस बल तथा पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका रही। फोटो संलग्न
===========
13 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत
भारत संचार निगम लिमिटेड के प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष छूट का प्रावधान
मंदसौर 11 दिसंबर 25 / भारत संचार निगम लिमिटेड लेखापाल श्री एस. एस. सिसोदिया द्वारा बताया गया कि 13 दिसंबर 2025 को मध्य प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा सभी तहसील एवं जिला न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है, जिसमे आपसी समझोते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा।
इसी तारतम्य में भारत संचार निगम लिमिटेड, मंदसौर ने भी अपनी राजस्व की लंबित राशि से सम्बंधित लगभग 383 प्रकरणों को मंदसौर, नारायणगढ़, भानपुरा एवं गरोठ न्यायालयों में प्रस्तुत किया है।
नेशनल लोक अदालत 13 दिसंबर 2025 में प्रस्तुत किये जाने वाले प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के लिए मंदसौर, नारायणगढ़, भानपुरा एवं गरोठ के न्यायालयों में सम्बंधित खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकण किया जावेगा।
भारत संचार निगम लिमिटेड ने नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष छूट का प्रावधान रखा है। उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार प्रकरण के निराकरण के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड के कार्यालय में भी 13 दिसंबर 2025 के पूर्व भी सम्पर्क कर छूट का फायदा उठा सकते है।
दूरभाष/मोबाइल/एफ.टी.टी.एच. के लंबित राशि के प्रकरणों से सम्बंधित उपभोक्ता से भारत संचार निगम लिमिटेड आपसी समझोते से 10% से 50% तक छूट का लाभ लेकर प्रकरण निपटाने की अपील करता है।
=============
पंचायत उप निर्वाचन 2025 के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
मंदसौर 11 दिसंबर 25 / कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा पंचायत उप निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत जिले की संबंधित गाम पंचायत/वार्ड के क्षेत्र की राजस्व सीमाओं में (जहां निर्वाचन होना है) कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्वाचन अवधि के दौरान प्रचार-प्रसार जोर-जोर से होने, सार्वजनिक सभाओं, ध्वनि विस्तार यंत्रों, घातक आग्नेय शस्त्रों के सार्वजनिक प्रदर्शन तथा उपयोग एवं लोक शांति कायम रखने, आमजन की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।
मंदसौर जिले की संबंधित ग्राम पंचायत/वार्ड के क्षेत्र की राजस्व सीमाओं में (जहां निर्वाचन होना है) कोई भी व्यक्ति आग्नेय शस्त्रों( फायर आर्म्स), घातक अस्त्र शस्त्र जैसे बंदूक, पिस्तोल, रिवाल्वर, बल्लम, खंजर, शमशीर या अन्य किसी भी प्रकार के घातक हथियार जिनसे जनसाधरण को चोट पहुंच सकती है या जिसके प्रयोग से लोकहित को खतरा हो, सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं कर सकेगा, चाहे वह व्यक्ति लायसेंसधारी क्यों न हो। कोई भी व्यक्ति अथवा सम्प्रदाय या समूह संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी/संबंधित कार्यपालिक दण्डाधिकारी से 24 घंटे पूर्व वैधानिक अनुमति प्राप्त किये बगैर किसी भी स्थान पर आमसभा, धरना, रैली, प्रदर्शन एवं बन्द न तो आयोजित करेगा और ना ही इसके लिए प्रचार-प्रसार करेगा, ऐसी आमसभा, धरना रैली या बंद में विस्फोटक पदार्थ लेकर उपस्थित नहीं होगा। संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी/ रिटनिंग आफिसर अपने क्षेत्राधिकार में ध्वनि विस्तारक यंत्र तथा प्रचार-प्रसार हेतु वाहन की अनुमति प्रदाय करेंगे।
यह आदेश पंचायत उप निर्वाचन 2025 के कर्तव्य के लिए तैनात समस्त कार्यपालिक मजिस्ट्रेट/पुलिस/विशेष पुलिस अधिकारी(सीआईएसएफ), बी.एस.एफ या सुरक्षा बल, जिन्हे जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्वाचन कर्तव्य के लिए तैनात किया जावे, उन पर लागू नहीं होगा। फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्विटर इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोई भी आपत्तिजनक/धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने वाली पोस्ट नहीं की जावें। आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा-223 के कार्यवाही की जाएगी।
============
शासकीय व अशासकीय भवनों/ संपत्तियों पर नारे लिखना व बैनर लगाने पर होगी सख्त कार्यवाही
मंदसौर 11 दिसंबर 25 / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अदिती गर्ग ने आदेश जारी करते हुए सभी को निर्देशित किया कि शासकीय व अशासकीय भवनों/ संपत्तियों पर नारे लिखे जाते हैं। बैनर लगाए जाते हैं, पोस्टर चिपकाए जाते हैं। विद्युत एवं टेलीफोन के पोल पर चुनाव प्रचार से संबंधित झंडियां, बैनर लगाए जाते हैं। जिसके कारण शासकीय संपत्ति का स्वरूप विकृत हो जाता है। इस संबंध में शासन द्वारा मध्य प्रदेश संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस अधिनियम की धारा 3 में उल्लेख है कि कोई भी संपत्ति के स्वामी की लिखित अनुज्ञा के बिना सार्वजनिक दृष्टि में आने वाली किसी भी संपत्ति को स्याही, रंग या किसी अन्य पदार्थ से लिखकर या चिन्हित करके उसे विरूपित करने पर जुर्माने से जो 1 हजार तक का हो सकेगा दंडनीय होगा। शासकीय कार्यालय एवं शासकीय भवन की दीवारों पर किसी भी प्रकार के नारे लिखकर विकृत किया जाता है। विद्युत एवं टेलीफोन के पोल पर झंडियां लगाई जाती हैं अथवा ऐसे पोस्ट एवं बैनर लगाकर शासकीय संपत्ति को विकृत किया जाता है तो ऐसे पोस्टर एवं बैनर हटाने के लिए जिले के प्रत्येक थाने में लोक संपत्ति सुरक्षा दस्ता तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करेगा।
===========
नेशनल लोक अदालत 13 दिसम्बर को
मंदसौर 11 दिसंबर 25 / प्रदेश में 13 दिसम्बर को लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने समस्त आयुक्त नगरपालिक निगम और समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका परिषद और नगर परिषद के प्रमुख अधिकारियों को पत्र लिखकर लोक अदालत में अधिक से अधिक लंबित प्रकरणों का निराकरण किये जाने के निर्देश जारी किये हैं।
===========
प्रदेश के 799 पीएमश्री स्कूलों में 4.80 लाख विद्यार्थियों को मिली अध्ययन की सुविधा
पीएमश्री स्कूल अपने क्षेत्र के स्कूलों का कर रहे हैं नेतृत्व
मंदसौर 11 दिसंबर 25 / प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति वर्ष-2020 के अनुरूप 799 स्कूलों को पीएमश्री विद्यालय के रूप में संचालित किया जा रहा है। इन पीएमश्री विद्यालयों में 4 लाख 80 हजार विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पीएमश्री स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएँ, लायब्रेरी, खेल उपकरण और कला कक्ष जैसी बुनियादी सुविधाएं विकसित कराकर इनको आधुनिक रूप दिया गया है। ये पीएमश्री स्कूल अपने क्षेत्र के अन्य स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिये नेतृत्व कर रहे हैं।
व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास
पीएमश्री स्कूलों में अध्ययन करने वाले छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास में दक्ष किया जा रहा है। उन्हें कॅरियर काउंसिलिंग से भविष्य में रोजगार के अवसरों की जानकारी दी जा रही है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पीएमश्री योजना में 124 स्कूलों में कॅरियर काउंसलर और 137 स्कूलों में मानसिक स्वास्थ्य काउंसलर नियुक्त किये गये हैं। कक्षा 9 से 12 तक के करीब 2 लाख 41 हजार बच्चों को कॅरियर विकल्प का मार्गदर्शन दिया गया है। पीएमश्री स्कूलों में सोलर पैनल, एलईडी लाइट, प्राकृतिक खेती, पोषण उद्यान, अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त परिसर, जल और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित परम्पराओं की जानकारी देते हुए हरित स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है।
पीएमश्री स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को आईआईएम इंदौर, रायपुर और टीआईएसएस मुम्बई में शिक्षण कला की विधाओं का प्रशिक्षण भी दिलाया गया है। कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिये टीचिंग, लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) तैयार करने के लिये 544 पीएमश्री स्कूलों का चयन किया गया है। समस्त पीएमश्री स्कूलों में मैथ्स और साइंस सर्किल गतिविधियाँ नियमित रूप से संचालित की जा रही हैं, जिससे विद्यार्थियों में 21वीं सदी के कौशल, रचनात्मक सोच और टीम वर्क को प्रोत्साहित किया जा सके। कक्षा 6 से 12 तक के करीब एक लाख 27 हजार 300 से अधिक छात्रों के लिये एक्सपोजर विजिट आयोजित की गई। इन एक्सपोजर विजिट से बच्चों को शिक्षण से जुड़ी उन्नत तकनीकों की जानकारी दी गयी है।
=============


