गायत्री शक्तिपीठ व महाराणा प्रताप गार्डन के सामने रपट पर पाइप डालने को लेकर नपा अध्यक्ष ने लिखा पत्र

गायत्री शक्तिपीठ व महाराणा प्रताप गार्डन के सामने रपट पर पाइप डालने को लेकर नपा अध्यक्ष ने लिखा पत्र
शामगढ़।सागोरिया रोड़ डामर रोड पर जल भराव की समस्या के कारण रोड बार-बार टूट जाता है जिसकी वजह से गायत्री शक्तिपीठ जाने वाले श्रद्धालुओं एवं राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर परिषद शामगढ़ अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने गायत्री शक्तिपीठ पर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डिंपल चौराहे से गायत्री शक्तिपीठ एवं वार्ड नंबर 14 में मकड़वन रोड महाराणा प्रताप गार्डन के सामने रपट पर cc पाइप डालने का अनुरोध महा प्रबंधक (mpdrc) को एक पत्र लिखकर किया है।उपरोक्त पत्र में नपा अध्यक्ष ने शामगढ़ से सागोरिया रोड एमपी डीआरसी विभाग के अंतर्गत आने वाले डामर रोड पर जल भराव की समस्या के कारण रोड बार-बार टूट जाता है जिसकी वजह से गायत्री शक्तिपीठ जाने वाले श्रद्धालुओं एवं राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है यह रोड सीसी बन जाए तो सारी समस्या का समाधान हो जाएगा
ऐसी ही स्थिति मकड़ावन रोड पर महाराणा प्रताप गार्डन के सामने रपट होने से वहां पर भी पानी भरने के कारण नागरिकों ग्रामीणों को आगमन में भारी परेशानियां होती है रपट में पाइप डालकर सीसी रोड किया जाने हेतु नपा अध्यक्ष ने उच्च अधिकारियों से पत्र लिखकर अनुरोध किया है जल्दी इस समस्या का समाधान हो उच्च अधिकारियों ने भी जल्द समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया है।



