
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
गरीब परिवार अपनी जान बचाने के लिए आला अफसरों के कार्यालयो का काट रहे है चक्कर
ढोढर। रतलाम से 10 से 15 किलोमीटर दूर स्थित गांव नगरा का मामला समाने आया है। की एक गरीब परिवार अपनी जान को बचाने के लिए कभी कलेक्टर कार्यालय तो कभी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर करीबन तीन से चार महीने से काट रहे है ओर अपना दुःख बया कर रहे है लेकिन किसी भी अफसर को इनका दुःख दिखाई नहीं दे रहा है।पीड़ित परिवार के ईश्वर पिता रामलाल निवासी नगरा द्वारा बताया गया है की भंवरलाल पिता धावर, दशरथ पिता गंगाराम, रामचन्द्र पिता जुबान, जुबान पिता स्वरूप, गंगाराम पिता स्वरूप ने मिलकर, मेरे भाई, माँ एवं पिता के साथ जान लेने की मंशा से धारधार हथियार सहित 20 अक्टूंबर 2025 रात्रि को घूर मे घुस कर तोड़ फोड़ करते हुए मारपीट की गई।जिसके बाद से आए दिन शासकीय अस्पताल में आकर हमारी गती विधियो पर नजर बनाए हुए है और हमे धमका रहे है कि यदी मेरे परिवार ने उनके विरुद्ध बयान पुलिस में दिए तो ये लोग मुझे व मेरे परीवार सहीत जान से खत्म कर देगें।




