बागली के परियोजना अधिकारी रामप्रवेश तिवारी 5,000/- रुपए की रिश्वत लेते रंग हाथो पकड़ा गया.

बागली के परियोजना अधिकारी रामप्रवेश तिवारी 5,000/- रुपए की रिश्वत लेते रंग हाथो पकड़ा गया.
देवास:-महिला एवं बाल विकास विभाग, बागली के परियोजना अधिकारी रामप्रवेश तिवारी को आज ₹5000 की रिश्वत लेते उज्जैन लोकायुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन रोड पर धर दबोचा। कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रीतेश तंवर से लगातार काम करने के बदले ₹18,000 की मांग की थी, ₹9000 पहले ले चुका था, बाकी ₹5000 लेते पकड़ा गया!
महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख महोदय के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर उज्जैन लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही आरोपी रामप्रवेश तिवारी, परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, बागली, जिला देवास को 5,000/- रुपए की रिश्वत लेते रंग हाथो पकड़ा गया.
04/12/25 को आवेदक श्री प्रीतेश तंवर, निवासी बागली, जिला देवास ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन श्री आनंद यादव को शिकायत की थी कि वह कार्यालय परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, बागली, जिला देवास में कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत है एवं तंवर ऑनलाइन सेंटर एवं फोटोकॉपी सेंटर से प्रपत्र टाइपिंग कार्य एवं ईमेल आदि कार्यों के संपादन के लिए 9000 रूपये महीना मिलता हैं। लेकिन आरोपी रामप्रवेश तिवारी, परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, बागली द्वारा आवेदक प्रीतेश तंवर, को उसी कार्यालय में लगातार कार्य करने के लिए दो महीने के हिसाब से 18000 रूपये की मांग की गई तथा दूसरा कम्प्यूटर ऑपरेटर रखने का बोलकर 9,000 रुपए रिश्वत की पहली किस्त के रूप में आवेदक से प्राप्त करने के बाद, रिश्वत मांग की वार्ता के दौरान 4000 रुपए प्राप्त करके शेष 5000 रूपये आज दिनांक 10/12/25 को आरोपी रामप्रवेश तिवारी द्वारा आवेदक से रेलवे स्टेशन रोड देवास पर प्राप्त किये, जिसे रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
लोकायुक्त टीम-डीएसपी श्री दिनेशचंद्र पटेल, निरीक्षक हीना डावर, आरक्षक उमेश जाटव, सहायक ग्रेड-03 रमेश डावर, आरक्षक शिवकुमार शर्मा, आरक्षक मोहम्मद इसरार, कार्य प्र आरक्षक कन्हैयालाल धनगर, कंप्यूटर टाइपिस्ट अंजली पूरानिया



