समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 11 दिसंबर 2025 गुरुवार

////////////////////////////////
प्रशासन गांव की ओर अभियान में प्राप्त आवेदन की कलेक्टर ने समीक्षा की
रतलाम : बुधवार, दिसम्बर 10, 2025,
विगत 5 दिसंबर को सैलाना क्षेत्र के शिवगढ़ क्लस्टर पर 19 ग्राम पंचायतो पर प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत प्राप्त जन आवेदनो की कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में सीईओ जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन एवं नियुक्त नोड़ल अधिकारियों की उपस्थिति में की। बैठक में सीईओ जनपद सैलाना सुश्री रिया गैरा ने बताया कि आवास योजना के कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 29 की वेटिंग में पात्रता पायी गई है। जनआवेदनों को जन आकांक्षा पोर्टल पर विभागवार दर्ज किया गया है कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या 495 है। कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही के लिए सीईओ जनपद सैलाना की प्रशंसा की। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी आवेदन करने वाले हितग्राहियों को उनके आवेदन की अध्यतन स्थिति के बारे में लिखित में सूचना प्रदान करे और पारदर्शिता रखते हुए आवास आवंटन किया जाए, आवेदन की तीन केटेगिरी स्वीकृत, अस्वीकृत एवं मांग आधारित बनायी जाए। खाद्यान्न पात्रता पर्ची के आवेदकों को पात्रता अनुसार सत्यापित करके पोर्टल पर प्रविष्टि की जाए। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम बासिन्द्रा में पंचायत स्तर पर आय अर्जित करके सफाईकर्मी की व्यवस्था की जाए, पानी का प्रेशर उचित रखा जाए, विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि ग्राम अडवानिया में कृषि चौपाल के दौरान किसानों द्वारा विद्युत पोल की समस्या बतायी गई थी, इसका निराकरण कर दिया गया है। पेंशन संबंधि आवेदनो के संबंध में पंचायत सचिव को आवेदन लंबित रखने के लिए नोटिस दियागया है। कलेक्टर ने कहा कि जियो टैग पर मजरे टोलो की मैपिंग की जाए। लाड़ली बहना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्राप्त आवेदनों पर शासन के नियमानुसार कार्यवाही की जाए। नवीन आंगनवाडी भवन के प्रस्ताव राज्य स्तर पर प्रेषित किए जाए।
शुक्रवार 12 दिसंबर को रतलाम ग्रामीण के सिमलावदा क्लस्टर की 24 पंचायतों में जन आवेदनों का निराकरण किया जाएगा
भारत सरकार और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ में सेचुरेशन लाने के लिए शुक्रवार 12 दिसंबर को रतलाम ग्रामीण के सिमलावदा क्लस्टर की 24 पंचायतों में जन आवेदनों का निराकरण किया जाएगा । इसके लिए शिविरों का आयोजन होगा। बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने सभी 24 पंचायतो में शिविर आयोजन के लिए पूर्व तैयारी के लिए निर्देशित किया। सिमलावदा क्लस्टर की बदनारा, बिलपांक, चोराना, दंतोडीया, ढिकवा, नौगांवाजागीर, इटावामाताजी, झरखेड़ी, सिनोद कोटड़ी, प्रीतमनगर सालाखेड़ी अम्बोदिया, बिरमावल, धोलका, जमुनिया, मऊ, पीपलखूंटां, पिपलोदी, रत्तागढ़खेड़ा, सरवड़, सिमलावदा, सुजलाना, उमरथाना पंचायतों में शिविरों का आयोजन कर जन आवेदन प्राप्त किए जाएगे। कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत सहित पंचायत के लिए नियुक्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर आमजन की समस्याएं सुनकर निराकरण करेंगे। शाम के समय किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सीएम हेल्पलाईन के प्रकरण एवं लोक सेवा के लंबित आवेदन का मौके पर निराकरण करने के निर्देश दिए।
==============
स्ट्रीट फूड वेंडर की दुकानों का निरीक्षण किया गया नमूने जांच हेतु भेजे गए
रतलाम : बुधवार, दिसम्बर 10, 2025,

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार 9 दिसंबर को दो बत्ती चौपाटी रतलाम स्थित स्ट्रीट फूड वेंडर की दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया। दो बत्ती स्थित फास्ट फूड मोमोज के वेंडर देहली मोमोज कॉर्नर, वेद मोमोज एवं न्यू मोमोज शॉप से मोमोज के नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए। सभी नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गए है। सभी स्ट्रीट फूड वेंडर को साफ सफाई एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री के उपयोग हेतु निर्देशित किया गया। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश गुप्ता एवं कमलेश जमरा उपस्थित थे।
============
खुशियों की दास्तां समाधान योजना के लाभार्थी राजीव गुप्ता ने 68829 सरचार्ज माफ होने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया
रतलाम : बुधवार, दिसम्बर 10, 2025,

शासन की समाधान योजना ने जिले के किसानों को बड़ी राहत दी है। हितग्राही राजीव गुप्ता निवासी नामली लंबे समय से बिजली बकाया की भारी राशि के बोझ तले दबे थे। कुल 1,72,412 रुपये का बिल उनके सामने किसी पहाड की तरह था।
समाधान योजना के तहत नामली बिजली विभाग द्वारा राजीव गुप्ता से संपर्क किया गया। राजीव गुप्ता को बताया कि योजना अंतर्गत उनके बकाया बिल का 68829 सरचार्ज माफ किया गया। राहत की सांस लेते हुए राजीव गुप्ता ने लगभग 103583 रुपये का ड्राफ्ट जमा किया और उसी क्षण उनकी चिंताओं का बोझ हल्का हो गया। राजीव गुप्ता ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं बिजली विभाग को समाधान योजना के लिए धन्यवाद दिया।
===========
गौशालाओ का सतत निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें पशुपालन एवं डेयरी विभाग अंतर्गत गौसंवर्धन समिति की बैठक संपन्न
रतलाम : बुधवार, दिसम्बर 10, 2025,
पशुपालन एवं गौसंवर्धन समिति की अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में पशुपालन एवं गौसंवर्धन समिति की बैठक संपन्न हुई । बैठक में उप संचालक पशुपालन श्री नवीन शुक्ला ने बताया कि रतलाम जिले में एनजीओ अंतर्गत 32 गौ शालाओं में 10625 गौवंश है तथा एमजीएसवाय अंतर्गत 24 गौशाला तथा 3401 गौवंश है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया कि जिला अधिकारी सागौद रोड स्थिति गौशाला में दी जा रही सेवाओं की नियमित मॉनिटरिंग करें तथा सुधारात्मक कार्यवाही करें। जिले में संचालित गौशालाओ का सतत निरीक्षण करे । गौशालाओं में बिजली, पानी ,चारा/भूसा की उचित व्यवस्था बनाई जाए, समितियों को गौशाला में सहभागिता करने हेतु आवश्यक जानकारी दी जाए तथा जागरूकता लायी जाए। बैठक में गौसंवर्धन समिति के लिए राशि का अनुमोदन किया गया। सरसी में प्रवेश द्वार, रजिस्ट्रेशन, संचालन, उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर फोकस किया जाए। उप संचालक पशु पालन श्री शुक्ला ने बताया कि हिरण्यगर्भा अभियान में गौशालाओ में गौवंश की नस्ल सुधारने का कार्य किया जा रहा हैं। बैठक के अंत में आभार श्री शुक्ला ने माना। बैठक में समिति के अशासकीय सदस्य श्री राधेश्याम रावल, प्रदीप कोठारी, मांगू सिंह चौहान, संतोष कुमार तंवर सहित समिति के शासकीय विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
============
मिशन संचालक की समीक्षा के बाद स्वास्थ्य कार्यक्रम में प्रगति हुई – वरिष्ठ संयुक्त संचालक एनएचएम डॉ अर्चना मिश्रा एन एच एम की आगामी वित्तीय वर्ष की कार्य योजना बनाई गई
रतलाम : बुधवार, दिसम्बर 10, 2025,

वरिष्ठ संयुक्त संचालक मातृ स्वास्थ्य एवं रतलाम जिला प्रभारी स्वास्थ्य एन एच एम डॉ अर्चना मिश्रा द्वारा जिला प्रशिक्षण केंद्र विरीया खेड़ी पर विभागीय कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। विगत दिनों मिशन संचालक एनएचएम द्वारा उज्जैन में संभागीय समीक्षा के दौरान रतलाम जिले में स्वास्थ्य कार्यक्रम में सुधार के लिए निर्देशित किया गया था। इस क्रम में पूर्व स्थिति और वर्तमान स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई, जिसमें पहले की तुलना में सुधार पाया गया। मुख्य रूप से मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य , टीकाकरण , प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस , प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान , राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम आदि पर आधारित आंकड़ों का विश्लेषण किया गया। डॉ अर्चना मिश्रा ने सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को समस्त गर्भवती माताओ की कम से कम छह बार जांच करने , सभी गर्भवती माता की अनमोल पोर्टल पर प्रविष्टि करने, जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिलाने, खून की कमी वाली गर्भवती महिलाओं का प्रबंधन करने, सभी नवजात शिशुओं का गृह भेंट आधारित स्वास्थ्य देखभाल करने, कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करने , एनबीएसयू में शिशुओं की स्वास्थ्य देखभाल , प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सभी मरीजों की स्क्रीनिंग करने तथा जांच एवं उपचार सेवाएं उपलब्ध करने, गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत बीपी शुगर एवं ओरल, ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग करने तथा आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।
बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2026- 27 के लिए कार्ययोजना बनाई गई । जिसमें स्वास्थ्य सूचकांक में गुणात्मक सुधार लाने संबंधी योजना बनाई गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे, सिविल सर्जन डॉक्टर एम एस सागर , डीपीएम श्रीमती अर्चना राठौर, डॉ ममता शर्मा वरिष्ठ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ , एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर गौरव बोरीवाल, डॉ प्रमोद प्रजापति, जिला एम एंड ई अधिकारी सुश्री श्वेता बागड़ी, डीसीएम श्री कमलेश मुवेल, आरएमओ डॉक्टर अभिषेक अरोरा, जिला लेखा प्रबंधक श्री सचिन वर्मा, विभिन्न बीएमओ , बीपीएम विभिन्न बीएमओ , बीसीएम, बीसीएम, बी ए एम, श्री निलेश चौहान तथा संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
============
तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अंतर्गत शासकीय आईटीआई कॉलेज को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया
रतलाम : बुधवार, दिसम्बर 10, 2025,

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 अंतर्गत तंबाकू उत्पादों के खतरों के प्रति जानकारी दी जाकर विभिन्न शासकीय स्कूल , कॉलेजों को तंबाकू मुक्त बनाया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन आईटीआई कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा तंबाकू मुक्त जीवनशैली अपनाने की शपथ ली गई एवं मानव श्रृंखला बनाकर तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जनजागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य यू पी अहीरवाल सहित फैकल्टी सदस्यों मृनाल व्यास, रवि बघेल, अभिषेक दुबे, शिवांगी साहू, अनुराधा मर्मत उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन और मार्गदर्शन नोडल ऑफिसर तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ शिरीन खान, पी ओरल कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ दिनाकरन तथा अशोक अग्रवाल (मध्य प्रदेश कैंसर सोसायटी के आजीवन सदस्य) द्वारा किया गया।
सभी उपस्थित स्टाफ और विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं तंबाकू से दूर रहेंगे और समाज को भी तंबाकू मुक्त बनाने में सहयोग करेंगे। मध्य प्रदेश कैंसर सोसायटी के आजीवन सदस्य श्री अशोक अग्रवाल ने बताया कि जिला चिकित्सालय रतलाम में दिनांक 12 दिसंबर को निशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन डॉ गोपाल यादव नोडल अधिकारी कैंसर एवं सर्जिकल स्पेशलिस्ट की उपस्थिति में किया जाएगा।
==========
तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अंतर्गत शासकीय आईटीआई कॉलेज को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया
रतलाम : बुधवार, दिसम्बर 10, 2025

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 अंतर्गत तंबाकू उत्पादों के खतरों के प्रति जानकारी दी जाकर विभिन्न शासकीय स्कूल , कॉलेजों को तंबाकू मुक्त बनाया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन आईटीआई कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा तंबाकू मुक्त जीवनशैली अपनाने की शपथ ली गई एवं मानव श्रृंखला बनाकर तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जनजागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य यू पी अहीरवाल सहित फैकल्टी सदस्यों मृनाल व्यास, रवि बघेल, अभिषेक दुबे, शिवांगी साहू, अनुराधा मर्मत उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन और मार्गदर्शन नोडल ऑफिसर तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ शिरीन खान, पी ओरल कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ दिनाकरन तथा अशोक अग्रवाल (मध्य प्रदेश कैंसर सोसायटी के आजीवन सदस्य) द्वारा किया गया।
सभी उपस्थित स्टाफ और विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं तंबाकू से दूर रहेंगे और समाज को भी तंबाकू मुक्त बनाने में सहयोग करेंगे। मध्य प्रदेश कैंसर सोसायटी के आजीवन सदस्य श्री अशोक अग्रवाल ने बताया कि जिला चिकित्सालय रतलाम में दिनांक 12 दिसंबर को निशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन डॉ गोपाल यादव नोडल अधिकारी कैंसर एवं सर्जिकल स्पेशलिस्ट की उपस्थिति में किया जाएगा।
===========
खुशियों की दास्तां लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी शेरा बी ने हर माह मिलने वाली राशि एकत्रित कर बच्चों की स्कुल फीस भरी मुख्यमंत्री डॉ. यादव को धन्यवाद दिया
रतलाम : बुधवार, दिसम्बर 10, 2025

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत प्रति माह जारी होने वाली राशि लाड़ली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा अंतरित की गई। योजना की लाभार्थी शेरा बी निवासी रतलाम ने बताया कि लाडली बहना योजना के 1500 रूपए मुझे प्राप्त हो गये हैं। हर माह मिलने वाली राशि को जमा कर मैं अपने बच्चों की स्कूल फीस, किताबें, यूनिफॉर्म, स्टेशनरी तथा कोचिंग की आवश्यकताओं को पूरा कर रही हूं। इस योजना के कारण मुझे किसी ओर पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।
===========
सफलता की कहानी जिला चिकित्सालय में अति गंभीर बुजुर्ग की जान बचाई गई
रतलाम : बुधवार, दिसम्बर 10, 2025,

सिविल सर्जन डॉक्टर एम एस सागर ने बताया कि जिला अस्पताल के न्यू आई सी यू में भर्ती बुजुर्ग गणेश लाल निवासी दीनदयाल नगर रतलाम को अचानक बेहोशी एवं अस्थिर हालात में भर्ती करवाया गया।भर्ती के कुछ देर बाद ही मरीज का एस पी ओ टू गिरने लगा और मरीज को बाहर से ऑक्सिजन देने की आवश्यकता पड़ने लगी शुरुवात में एनआरएमबी मास्क की सहायता से और उसके बाद बाई पेप सपोर्ट पर रखा गया । सिविल अस्पताल में मरीज को बी आई पी ए पी सपोर्ट पर रखने के बाद मरीज स्थिर हुआ चूंकि मरीज का इलेक्ट्रोलाइट अस्थिर था इसलिए मरीज बहुत ही बेचैन हो रहा था ।
डॉक्टर कैलाश चारेल एम डी मेडिसिन एवं स्टाफ की निगरानी मे मरीज को तीन से चार दिन भर्ती कर उपचार किया गया ।
मरीज की स्थिति सुधरी और मरीज के फेफड़ो मे हुए संक्रमण पर भी काबू पाया गया।मरीज के परिजनों ने जानकारी दी कि हमे हर प्रकार के एंटी बायोटिक एवं दवाएं सरकारी अस्पताल से ही मुहैया करवाई गई है । मरीज के परिजनों ने डॉ चारेल एवं समस्त नर्सिंग स्टाफ और सरकार की व्यवस्थाओं एवं नि:शुल्क दवाईयों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
==============
प्रभारी अधिकारी लीगल प्रकरणो के लिए राज्य स्तर पर संपर्क स्थापित करे-कलेक्टर न्यायालय के निर्णय का पालन करें
रतलाम : बुधवार, दिसम्बर 10, 2025,
रतलाम जिले में विभिन्न विभागों में प्रचलित न्यायालयीन प्रकरणों डब्ल्युपी, सीओएनसी आदि के प्रकरणों की समीक्षा कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि न्यायालय में प्रकरणों में प्रभारी अधिकारी जवाबदावा प्रस्तुत करें। जवाबदावें की प्रति से कलेक्टर को अवगत कराया जाए। न्यायालय द्वारा निर्णय जारी होने पर पत्राचार करें, जिन मामलों में विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा न्यायालय के निर्णय के संबंध में रिट अपील लगाने की अनुमति दी जाए तो रिट अपील लगाई जाए। विभाग से निर्देश प्राप्त कर एसएलपी अथवा रिव्यू पिटिशन प्रस्तुत की जाए, अवमानना प्रकरणों में कम्प्लायंस प्रस्तुत किया जाए। प्रभारी अधिकारी राज्य कार्यालय की जिस भी शाखा से प्रकरण का निराकरण होना है उस शाखा में स्वयं भौतिक रूप से उपस्थित होकर मार्गदर्शन प्राप्त कर अपेक्षित कार्यवाही करें, जिन लीगल प्रकरणों में मुख्य सचिव को पार्टी बनाया गया है उनमें शासकीय अधिवक्ता से संपर्क स्थापित कर मुख्य सचिव का नाम विलोपित कराया जाए। सभी विभागों में जो प्रकरण लंबे समय से चल रहे हैं एवं निरंतर पेशी नही हो पा रही है, अर्ली हियरिंग का आवेदन प्रस्तुत कर याचिकाओं का निराकरण कराया जाए, समीक्षा के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा सहित संबंधित विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
============



