थाना प्रभारी शुभम व्यास के नेतृत्व में एक सफ्ताह में सटोरियों पर 11 प्रकरण

सट्टा व जुंआघर चलाने वालों में दलौदा पुलिस का खौफ!
मंदसौर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना द्वारा चलाये जा रहे अवैध जुआ, सट्टा, के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत दलौदा थाना प्रभारी उनि शुभम व्यास द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार अभियान चलाकर कार्रवाईयाँ की जा रही है। जिसके चलते सट्टा जुआ खेलने ओर संचालित करने वाले दोनों में पुलिस का भय व्याप्त है। दलौदा पुलिस द्वारा विगत एक सप्ताह में सटोरियो के विरुद्ध सट्टे के कुल 11 प्रकरण पंजीबद्ध करते हुये सट्टा आरोपीयों के विरुद्ध कार्यवाही की है जो कि प्रशंसनीय है।
इसी अभियान के दौरान आज फिर मुखबिर की सुचना पर दलौदा पुलिस टीम ने ग्राम धुंधडका से आरोपी शहजाद पिता मुन्ना खाँ निवासी धुधंडका को सट्टा अंक लिखते पकडा तथा आरोपी के कब्जे से 6400 रुपये नगदी मोबाइल तथा 60 हजार से अधिक का सट्टा लिखा हुआ हिसाब किताब जप्त किया। आरोपी के विरुद्ध दलौदा थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है



