समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 09 दिसंबर 2025 मंगलवार

////////////////////////////////////////////////
संबंधित विभाग नवीन आधार केंद्र के लिए शीघ्र एनओसी जारी करें : अपर कलेक्टर
साप्ताहिक अंतर-विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 8 दिसंबर 25/ सुशासन भवन स्थित सभागार में सोमवार को साप्ताहिक अंतर-विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत नवीन निर्मित आधार केंद्रों के लिए संबंधित विभागों को तत्काल एनओसी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनओसी जारी होने के पश्चात आधार केंद्र संचालक का कार्य होगा। साथ ही स्पष्ट किया कि सभी आधार केंद्र शासकीय कार्यालयों में ही संचालित किए जाएंगे।
उन्होंने सभी नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्रों में भूमिहीन व्यक्तियों का तत्काल सर्वे किया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। सर्वेक्षण की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी ढंग से की जाए। इस संबंध में सभी एसडीएम एवं सीएमओ को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए गए। अपर कलेक्टर ने सीएम मॉनिट एवं सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित एवं संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। भूमि आवंटन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या को तत्काल अवगत कराने के लिए कहा गया।
सीईओ जिला पंचायत ने बैठक में सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव अंतर्गत संकुल स्तर के साथ-साथ विधानसभा स्तर पर भी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग, डीपीसी एवं खेल विभाग को आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
====================
आपकी पूंजी आपका अधिकार” जागरूकता विशेष शिविर 12 दिसंबर को नगर पालिका सभागृह में आयोजित होगा
10 वर्षों से अधिक समय से निष्क्रिय बैंक खातों में जमा बैंक राशि को प्राप्त करें
मंदसौर 8 दिसंबर 25/ जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मंदसौर श्री संजय कुमार मोदी ने बताया कि 10 वर्षों से अधिक समय से निष्क्रिय बैंक खातों में जमा राशि को खाताधारकों तक पुनः पहुंचाने के उद्देश्य से वित्त मंत्रालय एवं भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार देशभर में 1 अक्टूबर 25 से 31 दिसंबर 25 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में मंदसौर नगर में 12 दिसंबर 25 को “आपकी पूंजी आपका अधिकार” (DEAF) जागरूकता विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर नगर पालिका सभागृह मंदसौर में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। शिविर में विभिन्न बैंकों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां 10 वर्षों से अधिक समय से निष्क्रिय खातों में जमा वह राशि, जो भारत सरकार के जमा शिक्षा एवं जागरूकता कोष (DEAF) में स्थानांतरित हो चुकी है, उसे प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।
नगर के ऐसे सभी नागरिक जिनकी बैंक जमा राशि लंबे समय से प्राप्त नहीं हुई है, वे शिविर में उपस्थित होकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं अपनी राशि प्राप्त करने हेतु आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिले के अन्य क्षेत्र के ग्राहक अपनी संबंधित बैंक शाखा से संपर्क कर निष्क्रिय खाते की राशि प्राप्त कर सकते हैं।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने बताया कि विशेष शिविर के अतिरिक्त भी खाताधारक किसी भी समय अपनी बैंक शाखा से संपर्क कर निष्क्रिय खाते से संबंधित राशि प्राप्त कर सकते हैं।
==============
कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा हेतु नवोदय विद्यालय समिति ने जारी किए प्रवेश पत्र
प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को मंदसौर जिले के 11 परीक्षा केन्द्रों पर होगी आयोजित
मंदसौर 8 दिसम्बर 25/ पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लदुना, जिला मंदसौर के प्राचार्य श्री हरि शंकर रेगर ने बताया कि आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा छठवीं के लिए उपलब्ध 80 सीटों पर प्रवेश हेतु पंजीकृत 3454 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
किसी भी आवेदक को प्रवेश पत्र प्राप्त करने में समस्या होने पर वह कार्यालय समय में प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय लदुना, जिला मंदसौर से संपर्क कर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकता है।
प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर 25 को मंदसौर जिले के विभिन्न 11 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित है।
परीक्षा केन्द्र
मॉडल उ. मा. वि. भानपुरा, मॉडल उ. मा. वि. गरोठ, शासकीय कन्या उ. मा. वि. गरोठ, शासकीय कन्या उ. मा. वि. मल्हारगढ़, शासकीय बालक उ. मा. वि. पिपल्या स्टेशन, लाल बहादूर शास्त्री उत्कृष्ट उ. मा. वि. मंदसौर, महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उ. मा. वि. मंदसौर, सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय उ. मा. वि. क्र. -2 मंदसौर, संदीपनी विद्यालय शा. उ. मा. विद्यालय लदूना, श्रीराम उत्कृष्ट उ. मा. वि. सीतामऊ, शासकीय कन्या सरस कुंवर उ. मा. वि. सीतामऊ पर आयोजित होगी।
विद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों से समय पर परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होने तथा प्रवेश पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज अपने साथ रखने की अपील की है।
============================
मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित पूरा मंत्रिमंडल खजुराहो में करेगा मंथन
दो दिन खजुराहो से चलेगी सरकार
कैबिनेट सहित विभागीय समीक्षाएं भी होंगी
विकास कार्यों की सौगात के साथ लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित होगी राशि
सांस्कृतिक विरासत और पर्यटक स्थलों का करेंगे भ्रमण
मंदसौर 8 दिसंबर 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल के साथ दो दिन खजुराहो में रह कर कैबिनेट बैठक के साथ विभिन्न विभागों की समीक्षा करेंगे। सोमवार 8 दिसम्बर को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा के साथ शुरूआत होगी। इसी क्रम में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, राजस्व, नगरीय विकास एवं आवास, तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण और खनिज विभाग की समीक्षा की जाएगी।
मंगलवार 9 दिसम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए जायेंगे। इसी दिन सीसीआईपी की बैठक और लोक निर्माण एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दो वर्षों में हुए कार्यों की मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा की जाएगी।
राजनगर में लाड़ली बहना सम्मेलन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 9 दिसम्बर को छतरपुर जिले के राजनगर के सती की मढ़िया में लाड़ली बहना सम्मेलन में भी शामिल होंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में माह दिसम्बर की राशि अंतरित की जायेगी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों से संवाद भी करेंगे।
अन्य गतिविधियां
• खजुराहों में आदिवर्त संग्रहालय का भ्रमण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम।
• महाराजा छत्रसाल और सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण।
• पन्ना टाइगर रिजर्व कुटनी रिसॉर्ट डैम एवं रनेह फॉल का भ्रमण।
• 27055 लाख के 9 विकास कार्यों का भूमि-पूजन।
• 24010 लाख के 20 विकास कार्यों का लोकार्पण।
• राजनगर के सती की मढ़िया में लाड़ली बहना सम्मेलन में विकास पर केन्द्रित प्रदर्शनी।
• लाड़ली बहनों के खातों में राशि अंतरण और हितलाभ वितरण।
==============
मंदसौर के खिलाड़ीयों ने किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में बाजी मारी
प्रतिभाशाली खिलाड़ियों द्वारा 9 पदक हासिल किए
मंदसौर। नगर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों द्वारा अस्मिता किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में बाजी मारी प्रतियोगिता मनासा में आयोजित हुई। जिसमें मंदसौर जिले के 13 खिलाड़ियों ने मंदसौर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए बाजी मारी 9 पदक हासिल किए जिसमें स्वर्ण पदक सौम्या सेठ, भूमिका विश्वकर्मा, जया, रजत पदक मृणाली शिंदे, काव्या जैन, कास्य पदक भानवी शर्मा, कनिका संघवी, मैथिली देवड़ा, कृतिका जैन ने पदक हासिल कर मंदसौर जिले का नाम रोशन किया। पदक प्राप्त खिलाड़ी 13 दिसंबर से 14 दिसंबर तक भोपाल में होने वाले वेस्ट जोन के सिलेक्शन के लिए भाग लेंगे। यह जानकारी कोच नितिराज सिंह चौहान ने दी और समिति अध्यक्ष विनय दुबेला एवं सदस्यों ने बधाई दी।
==========
गौरव दिवस पर मंदसौर रंग के स्थानीय कलाकारों ने समाबांध दिया
मंदसौर गौरव दिवस के अवसर पर आतिशबाजी के साथ भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था
स्थानीय कलाकरों ने लगभग 2 घण्टे से अधिक समय तक समाबांध दिया
नगर पालिका परिषद मंदसौर , सामाजिक संस्था श्रीमहर्षि सेवा संस्था के बैनर पर मंदसौर रंग के स्थानीय कलाकारों द्वारा देशभक्ति धार्मिक गीतों नृत्यों के माध्यम से श्रोताओं का मन मोह लिया उपस्थित जनप्रतिनिधियों सामाजिक संगठनों पार्षदों सभापतियों बुद्दिजीवियों ने प्रस्तुति के बाद एक एक कलाकार का स्वागत सम्मान किया गया
इस अवसर पर सर्व प्रथम सेंट कबीर स्कूल ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया इस अवसर ओर नगर के वरिष्ठ शिक्षाविद लेखक गायक श्रीनंद किशोर राठौर ने गौरव दिवस पर गौरव गान प्रस्तुत किया व इतिहास पर प्रकाश डाला उसके बाद श्रीमति स्वाति तिवारी ने मिले सुर मेरा तुम्हारा गाकर अपनी प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी , महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय के छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर झबक मन मोह लिया
सेंट कबीर विद्यालय के छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया ,उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी स्थानीय बांसुरी बादक सुश्री फेनी जैन ने समाबान्ध दिया अपनी प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी ,पुलिस यातायात विभाग के आरक्षक नरेंद्र सगोरे ने मप्र गान प्रस्तुत कर अपनी प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी लोकेंद्र पांडेय ने भी अपना शानदार गीत प्रस्तुत कर समाबांध कर अपनी प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी जावरा बट्टालियन के आरक्षक संदीप चंदेल ने शहनाई पर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया शहर की नन्ही गायक कलाकार सुश्री हार्दिका दुबे ने गीत गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया पुलिस हेड कांस्टेबल तेज करण चौहान ने अपनी प्रस्तुति दी
अपनी प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी सिमरन बेलाणी ने अपनी प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी ओर अंत मे कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए प्राचार्य लेखक गायक कलाकार श्रीमहेश त्रिवेदी ने भगवान पशुपतिनाथ पर अमृतवाणी प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया
हर प्रस्तुति के बाद नपाध्यक्ष श्रीमति रमादेवी बंशीलाल गुर्जर नपाउपाध्यक्ष श्रीमति नम्रता प्रतेशजी चावला नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीराजेश गुर्जर सभापति नीलेश जैन क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति गरिमा हितेन्द्र भाटी पार्षद कमलेश सिसौदिया पार्षद श्रीमति प्रमिला संजय गोयल महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष पार्षद श्रीमति भावना जयप्रकाश जी पामनानी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमति निर्मला अनिल गुप्ता संगीत महाविद्यालय जनभागीदारी के नरेंद्र त्रिवेदी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी शहर के प्रबद्धजन आदि कई गणमान्य नागरिकों ने स्थानीय कलाकरों का स्वागत सम्मान कर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया गया अंत में सफल आयोजन का आभार नपा उपाध्यक्ष श्रीमति नम्रता प्रतेश चावला ने माना
=============



