सर्व समाज विवाह सम्मेलन में तुलसी विवाह एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक संपन्न

सर्व समाज विवाह सम्मेलन में तुलसी विवाह एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक संपन्न

बैहपुर – सत श्री रोटी राम महाराज गौशाला में 30/11/2025 रविवार को पांचवीं बैठक सम्पन्न हुई प्रेरणा स्रोत भागवताचार्य श्री हरिओम जी पाराशर गुरूदेव धुधडका के सानिध्य में तुलसी विवाह एवं सभी कन्याओ का विधी विधान से विवाह सम्पन करवाया जाएगा बैठक में आगामी कार्यक्रम को लेकर रणनीति पर विस्तार से चर्चा कि गई सभी समाज जन एकजुट हुए ओर पदाधिकारी नियुक्ती कि गई साथ ही बताया गया कि लदूसा गांव में स्थित श्री सांवलिया जी सेठ को पत्रिका एवं उनके तिलक ले जाना है भामासा सहयोग से पिछले वर्ष भी सर्व समाज विवाह सम्मेलन कार्यक्रम हुआ था सहयोग राशि प्रदान करने वाले महानुभावों का माला पहनाकर स्वागत किया गया वर वधु के माता-पिता सभी सामग्री लेकर आए थे साथ ही बताया गया कि जिनके माता-पिता नहीं है उनकी रसीद नहीं काटी जाएगी साथ ही बताया गया कि सर्व समाज विवाह सम्मेलन में सत गुरु देवो का आगमन होगा प्रेरणा स्रोत भागवताचार्य श्री हरिओम जी पाराशर गुरूदेव धुधडका मन्दसौर से स्वामी श्री 1008 श्री मणी महेश जी चेतन्य आश्रम श्री अम्बा जी धाम से गुरू देव से बात चीत हो गई है 121 वर वधू जोडो का लक्ष्य है जिसमें से 21 जोडो का पंजीयन हो चुका है मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में पात्रता हेतु वर वधु आधार कार्ड समग्र आडी जन्म प्रमाण पत्र अंक सुची वर आयु 21 वर्ष एवं वधु आयु 18 वर्ष बी पी एल राशनकार्ड ई के वाई सी के लिए कन्यादान प्रोत्साहित राशि हेतु अनिवार्य 100 रू स्टाम पर वर वधु दोनों का अगल अगल शपथ पत्र होना पथम बार विवाह होने एवं आयु पूर्ण होने का पंचायत प्रमाण पत्र दोनों के दो दो फोटो राष्ट्रीयकृत बैंक का खाता डि बी डी सहित दोनों के मोबाइल नंबर विधवा कल्याणी वधु होने कि स्थिति में पुर्व पति का मत्यु प्रमाण पत्र एवं परित्यकता वधु होने कि स्थिति में न्यायालय आदेश मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में पात्र वधु का मध्य प्रदेश का मुल निवास होना अनिवार्य है प्रेरणा स्रोत भागवताचार्य श्री हरि ओम पाराशर धुंधडका, नागेंद्रसिंह सिसोदिया, सगवाली, मोतीसिंह सिसोदिया सगवाली, समिति के अध्यक्ष दशरथ दास बैरागी, वीरेंद्र सिंह देवड़ा बैहपुर कोमल जैन खजुरिया विरेन्द्र सिंह मजेसरी,विपिन जैन खजुरिया सारंग जीवन विश्वकर्मा, घनश्याम परमार, कैलाश मालवीय, भागीरथ मालवीय बाबूलाल टांक जनपद सदस्य अर्चना टॉक, लक्ष्मीनारायण गोयल, प्रीतिपाल सिंह देवड़ा, संतोष धनगर, माया मालवीय सुनीता बैरागी सहित भुपेंद्र कुमावत भावगढ़ डॉ.रमेशचन्द्र राठौर नांदवेल सैकड़ो कार्यकर्ता क्षेत्र के गौ भक्त बैठक में उपस्थित थे।



