
महाविद्यालय आलोट में एम ओ यू के तहत शासन की योजना की जानकारी दी
किशनगढ़ तालठाकुर शंभू सिंह तंवर
शासकीय महाविद्यालय आलोट में आज दिनांक 1 दिसंबर को एमओयू के अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद आलोट द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक श्री मुकेश कटारिया ने विद्यार्थियों को शासन की रोजगरन्मूलक योजनाओं की जानकारी दी।
संदीप सांखला ने विद्यार्थी को एस.आई.आर. के बारे में जानकारी दी नरेंद्र पांचाल ने साइबर सुरक्षा की जानकारी देते हुए यह बताया कि साइबर क्राइम क्या होता है और उसे किस तरह से बचा जाए इस अवसर पर महाविद्यालय के डा मंजुलता चौधरी,डा विक्रम सिंह , डॉ मनीष झाला, डॉ करूनेंद्र कुमार, डा अमित गुप्ता, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के परामर्शदाता, ऋषिकांत सिंह पवार पूजा सांखला किशोर सिंह डोडिया, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संदीप सांखला ने किया आभार विमलेश सोनी ने माना।



