खड़ावदा में टहलने के दौरान वाहन के द्वारा पति-पत्नी को मारी टक्कर, दोनों घायल, पत्नी रेखा रत्नावत कि उपचार के दौरान मौत

खड़ावदा में टहलने के दौरान वाहन के द्वारा पति-पत्नी को मारी टक्कर, दोनों घायल, पत्नी रेखा रत्नावत कि उपचार के दौरान मौत
मंदसौर जिले के गरोठ थाना अंतर्गत खड़ावदा से एक दुखद खबर सामने आई है। बारामासी के यहां पर पिछले शनिवार रात्रि मे हुई सड़क दुर्घटना में कालूराम रत्नावत की पुत्रवधू राधेश्याम रत्नावत की धर्मपत्नी श्रीमती रेखा रत्नावत का कोटा में उपचार के दौरान निधन हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को बारामासी से खड़ावदा के मध्य चंबल कान्वेंट स्कूल के आसपास रात्रि एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें पैदल घूम रहे दंपति को गंभीर चोटें आई। देथली बुजुर्ग के मुल निवासी एवं खड़ावड़ा मे निवासरत कपड़े की दुकान संचालित करने वाले राधेश्याम रत्नावत व धर्मपत्नी रेखा हमेशा घूमने के लिए बारामासी चौराहे तक आते हैं, टहलने के दौरान ही किसी अज्ञात वाहन के द्वारा दोनों को टक्कर मारी गई है, जिसमें दोनों पति-पत्नी गंभीर घायल हो गए जिन्हे तुरंत गरोठ सिविल अस्पताल ले जाया गया, वहां से उनको कोटा रैफर किया गया था। राधेश्याम रत्नावत को सिर में टांके आए थे वहीं जीवन संगिनी रेखा पत्नी कोटा मे आईसीयू में उपचार जारी था लेकिन आज राधेश्याम रत्नावत की धर्मपत्नी हमेशा के लिए उन्हें छोड़ कर चली गई। कोटा में श्रीमती रेखा रतनावत में अंतिम सांस ली जिनका पार्थिव शरीर खड़ावड़ा लाया जा रहा है। दिवंगत श्रीमती रेखा सुवासरा की बहन बेटी थी। वे अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गई है।
बताया जा रहा है कि जिस वाहन द्वारा दुर्घटना घटित हुई है उक्त वाहन चालक भी अस्पताल में भर्ती है। बंजारा समाज के युवक द्वारा चलाए जा रहा इको चार पहिया वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जोकि अभी तक दुर्घटना स्थल पर ही पड़ा हुआ है।



