दलौदामंदसौर जिला
संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में दलौदा कॉलेज की छात्राओं ने जीता रजत पदक

संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में दलौदा कॉलेज की छात्राओं ने जीता रजत पदक

दलौदा। राज कुमार जैन
शासकीय महाविद्यालय दलौदा की तीन प्रतिभाशाली बालिकाओं—तृप्ति मेहता, अदिति धाकड़ और वंदना कुंवर—ने संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। छात्राओं की इस उपलब्धि से महाविद्यालय में खुशी का माहौल है।
स्थानीय जनभागीदारी अध्यक्ष श्री हेमंत धनोतिया, अग्रणी प्राचार्य श्री दुबे, प्राचार्य डॉ. जे. एल. आर्य तथा महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने तीनों विजेता छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
प्रबंधन ने बताया कि छात्राओं की यह उपलब्धि महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है और इससे अन्य विद्यार्थियों को भी खेलों में प्रेरणा मिलेगी।



