मंदसौर जिलासीतामऊ
नगर परिषद सभापति सोनगरा के द्वारा केंद्र का स्वयं औचक्य निरीक्षण किया

नगर परिषद सभापति सोनगरा के द्वारा केंद्र का स्वयं औचक्य निरीक्षण किया
सीतामऊ- नगर के आंगनवाड़ी केंद्र का मौके स्थल पर सीतामऊ नगर परिषद सभापति पार्षद विवेक सोनगरा के द्वारा केंद्र का स्वयं औचक्य निरीक्षण किया एवं मध्य प्रदेश शासन एवं महिला बाल विकास विभाग के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर चल रही शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना के पंजीकृत हितग्राही बालिकाओं की जानकारी ली एवं केंद्र पर होने वाली शासन योजनाओं गतिविधियों की जानकारी ली इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जांगड़े जी मैडम, सहायिका बैरागी जी सहित छोटे बच्चे , नागरिक वार्डवासी उपस्थित रहे।

