भोपालमध्यप्रदेश

सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम, हाईवे पर अब खत्म होंगे 142 ब्लैक स्पॉट, MPRDC नियुक्त करेगा सलाहकार

सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम, हाईवे पर अब खत्म होंगे 142 ब्लैक स्पॉट, MPRDC नियुक्त करेगा सलाहकार

भोपाल। प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सागर, धार, रीवा, शहडोल और छिंदवाड़ा जिलों में पड़ने वाले नेशनल और स्टेट हाईवे पर 142 ब्लैक स्पॉट (संभावित दुर्घटना स्थल) चिह्नित किए गए हैं। इनकी वजह से दुर्घटनाओं की आशंका काफी बढ़ गई है। ऐसे में इन ब्लैक स्पॉट को खत्म करने और स्टेट हाईवे में सुधार की कवायद शुरू की गई है। मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन (MPRDC) के अधिकारियों ने चार पैकेज तैयार कर इन ब्लैक स्पॉट को खत्म करने के लिए सेफ्टी कंसल्टेंट (संरक्षा सलाहकार) की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है। इन पर 2.84 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

ब्लैक स्पॉट का सर्वे कर विस्तृत DPR होगा तैयार-

MPRDC के चीफ इंजीनियर राकेश जैन के अनुसार ये कंसल्टेंट कंपनियां इन ब्लैक स्पॉट का सर्वे कर विस्तृत DPR तैयार कर MPRDC को सौंपेंगी। इसके बाद सुधार का कार्य कराया जाएगा। प्राथमिक तौर पर भोपाल और नर्मदापुरम में 43 ब्लैक स्पॉट, इंदौर व उज्जैन क्षेत्र में 41, ग्वालियर व सागर क्षेत्र में 21 और जबलपुर क्षेत्र के आसपास 37 ब्लैक स्पाट चिह्नित किए गए हैं। इन्हें समाप्त करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सूचीबद्ध कंसल्टेंट ही अधिकृत होकर टेंडर प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। हर ब्लैक स्पाट का मौके पर पहुंचकर सर्वे का कार्य किया जाएगा कि उन्हें समाप्त करने के लिए हाईवे की संरचना में किस बदलाव की जरूरत है। किसी स्थान पर चेतावनी संकेतक लगाकर काम चल सकता है या फिर कहीं किसी बड़ी संरचना को तैयार किया जाना है। इस आधार पर एमपीआरडीसी द्वारा सुधार कार्य कराए जाएंगे।

ये ब्लैक स्पाट किए हैं चिह्नित

भोपाल क्षेत्र-:

भोपाल-जबलपुर हाईवे पर समरधा ब्रिज और 11 मील, भोपाल-देवास हाईवे पर चिरायु अस्पताल के सामने, भोपाल-बैरसिया सिरोंज रोड पर गोलखेड़ी तिराहा, दुर्गा मंदिर तिराहा, शमशाबाद चौराहा को चिह्नित किया गया है। इसके अलावा भोपाल-विदिशा मार्ग, भोपाल-देवास मार्ग, रायसेन-राहतगढ़, गुना-आरोन मार्ग, बुधनी-इटारसी मार्ग, बैतूल-परतवाड़ा, बैतूल-सारणी, हरदा-खंडवा मार्ग सहित 43 ब्लैक स्पॉट चिह्नित हैं। इनके सर्वे के लिए 86 लाख रुपये की राशि तय की गई है

जबलपुर, रीवा, शहडोल-

जबलपुर डिवीजन में जबलपुर-पाटन-शाहपुरा मार्ग, तिलवारा-चरगवा-गोटेगांव, सिहोरा-मझगवां मार्ग, जबलपुर-भोपाल हाईवे, जबलपुर-नरसिंहपुर रोड पर कुल 13 स्पॉट हैं। रीवा में मझगवां-चाकघाट, बहरी-हनुमाना, बरगदा-बैढ़न, रीवा-हनुमना मार्ग, ब्योहारी-सीधी रोड पर 13 स्पॉट हैं। वहीं शहडोल में टेटका शहडोल, रीवा-टेटका, बुढ़ार-अमरकंटक पर आठ ब्लैक स्पॉट हैं।

चीफ इंजीनियर ने क्या कहा?-

MPRDC चीफ इंजीनियर राकेश जैन ने कहा कि प्रदेश के हाईवे पर 142 ब्लैक स्पॉट खत्म करने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। हम फिलहाल सेफ्टी कंसल्टेंट की नियुक्ति करने जा रहे हैं, जो इन स्पॉट का सर्वे कर इन्हें खत्म करने के उपाय सुझाएंगे। इसके लिए चार पैकेज तैयार कर टेंडर प्रक्रिया की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}