खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमंदसौर जिला

पी.एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस मंदसौर के क्रीडा परिसर में संभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न

पी.एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस मंदसौर के क्रीडा परिसर में संभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न

मंदसौर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य प्रो. जे. एस. दुबे ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार मंदसौर जिले की इतिहास में पहली बार संभाग स्तरीय द्विदिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का राजीव गांधी क्रीड़ा परिसर में सम्पन्न हुई। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग के 50 से ज्यादा महाविद्यालयों के लगभग 450 खिलाड़ी 26 विधाओं में भाग लिया। प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, महाविद्यालय की स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, खेल अधिकारी प्रदीप जी, खेल अधिकारी जसविंदर सिंह, खेल अधिकारी शमशेर सिंह एवं खेल अधिकारी रोहित शर्मा रहें,जिला एथलेटिक्स कोच मुकेश भटेवरा।
समापन समारोह में प्राचार्य प्रो. जे. एस. दुबे ने संभाग से पधारें खिलाड़ियों एवं अतिथियों का स्वागत किया एवं प्रतियोगिता के प्रभारी एवं खेल अधिकारी राजू कुमार ने द्विदिवसीयप्रतियोगताओं के प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। नगर पालिका अध्यक्ष रमा देवी गुर्जर ने कहा कि यह मंदसौर के लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे यहां प्रथम बार संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न हुई । आगे भी इसी प्रकार के आयोजन महाविद्यालय के द्वारा किए जाने चाहिए, जिससे प्रतिभाओं को अवसर मिले। महाविद्यालय की स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस मंदसौर उज्जैन संभाग में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है और यहां के विद्यार्थी और खिलाड़ी अपनी खेल कौशल से जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन करते रहते हैं।
समारोह के द्वितीय दिवस हाफ मैराथन, , 20 किलोमीटर 10 किलोमीटर वॉक, ट्रिपल जंप, डिस्कस थ्रो, हमर थ्रो ,200 मीटर रेस ,400 मीटर हर्डल रेस ,400 मीटर रेस,5 किलोमीटर रेस आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। समस्त खिलाड़ियों एवं खेल अधिकारियों के लिए उत्तम भोजन एवं आवास की व्यवस्था महाविद्यालय के द्वारा की गई। इस अवसर पर संभाग के विभिन्न महाविद्यालयों के खेल अधिकारी, महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें। शुभारंभ समारोह का संचालन डॉ. मिश्रा ने किया एवं आभार क्रीडा अधिकारी सुंदरलाल पाटीदार ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}