
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
ढोढर में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, कार हुई क्षतिग्रस्त ढोढर पुलिस चौकी पर मामला दर्ज
ढोढर महू नीमच हाईवे रोड ढोढर में घर के सामने खड़ी कार को ट्रक ड्राइवर ने मारी टक्कर कार हुई क्षतिग्रस्त मामला दर्ज जानकारी के अनुसार 20 नवंबर 2025 को समय सुबह 10:30 बजे चौकी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अशोक कुमार पिता आनंदीलाल सेठिया उम्र 68 साल निवासी महू नीमच रोड ढोढर ने चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया कि महू नीमच हाईवे रोड के समीप मेरे घर के सामने मेरी कर खड़ी थी जिसे रात 11.45 बजे 09 गड ट्रक ट्राला क्रमांक आर जे 09 जीडी 0524 का चालक सुरेश पिता गोपाल जाती गाडरी उम्र 29 साल निवासी गाडरी खेड़ा थाना कोटडी जिला भीलवाड़ा राजस्थान ने ट्रक वाला लापरवाही पूर्वक तेज गति से चलाते हुए मेरी कार को टक्कर मारी जिससे मेरी कार क्षतिग्रस्त हुई इस पर पुलिस ने ट्रक चालक सुरेश पिता गोपाल लाल जाती गाडरी उम्र 29 साल निवासी गाडरी खेड़ा के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की है



