नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 20 नवंबर 2025 गुरुवार

/////////////////////////////////

बी.एल.ओ.द्वारा घर-घर जाकर फार्म डिजीटलाईजेशन का कार्य किया जा रहा है

नीमच 19 नवम्‍बर 2025, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 का कार्य जारी है। इस दौरान 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक का वितरण, फॉर्म का डिजिटलाइजेशन सहित अन्य कार्य कर रहे हैं। बीएलओ के सहयोग के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं जनपद, नगरीय निकायों के स्थानीय स्तर के कर्मचारियों को भी लगाया गया है।

बीएलओ द्वारा गणना फॉर्म के कलेक्शन और डिजिटलाइजेशन के कार्य का फील्ड पर जाकर जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारीगण,तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों अंतर्गत निरीक्षण किया और प्रगति बढ़ाने के संबंध मेंआवश्यक निर्देश दिए गए।

==================

मतदाताओं की सहायता के लिए नीमच शहर में पांच स्‍थानों पर मतदाता सहायता केंद्र स्‍थापित

नीमच 19 नवम्‍बर 2025, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार जिले में एक जनवरी 2026 के आधार पर निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत नीमच क्षेत्र के मतदाताओं की सहायता के लिए हेल्‍पडेस्‍क स्‍थापित की गई है। इस हेल्‍पडेस्‍क पर वर्ष 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम, सर्च करने में सहायता प्राप्‍त की जा सकेगी।

एसडीएम श्री संजीव साहू ने बताया, कि नीमच शहरी क्षेत्र में पांच स्‍थानों पर मतदाता हेल्‍प डेस्‍क स्‍थापित की गई है। नीमच सीटी के शा.बा.मा.वि.क्रमांक एक, नया बाजार, नीमच सिटी में स्‍थापित हेल्‍प डेस्‍क पर पटवारी श्री पंकज शर्मा मो.न. 8878886059, कम्‍प्‍यूटर आपरेटर श्री उमेश धनगर मो.न. 7000576361 तैनात किए गए है। बघाना के व्‍यास बाल मंदिर के मतदान केंद्र क्र.115 पर स्‍थापित हेल्‍पडेस्‍क पर पटवारी श्री अशरफ अली मो.न.8770095239 एवं आपरेटर श्री नवीन धाकड मो.न.7509992143 को तैनात किया गया है। इंदिरा नगर नीमच के मांगलिक भवन नीमच सीटी मतदान केंद्र 38 पर पटवारी श्री शशीप्रकाश मो.न.9827083417 एवं आपरेटर श्री अशोक पाटीदार मो.न. 9993550186, ग्‍वालटोली में शा.प्रा.वि.कक्ष क्रमांक 14 मतदान केंद्र क्रमांक 48 ग्‍वालटोली हेल्‍पडेस्‍क पर पटवारी श्री लोकेश मोड मो.न.9479950548 , आपरेटर श्री सुनील पाटीदार मो.न. 9039225817 एवं नीमच केंट के शा.बा.मा.वि.क्रमांक-2 मतदान केंद्र क्रमांक 91 नीमच केंद्र पर स्‍थापित हेल्‍पडेस्‍क मतदाताओं की सहायता के लिए पटवारी श्री अजय शर्मा मो.न.9977778408, आपरेटर श्री आशीष पाटीदार मो.न. 9826374032, का तैनात किया गया है।

===============

पोलीटेकनिक जावद में एक्सपोजर विजिट सम्‍पन्‍न

नीमच 19 नवम्‍बर 2025, शासकीय पोलीटेकनिक महाविद्यालय, जावद में मानक क्लब का गठन किया गया है। भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल के निर्देशानुसार महाविद्यालय में बुधवार को मानक क्लब के सदस्य विद्यार्थियों हेतु एक्सपोजर विजिट के तहत नीमच जिले के भरभडिया ग्राम में स्थित हकीमीरोपइंडस्ट्री का भ्रमण कराया गया। यह भ्रमण विद्यार्थियों को उद्योगों के व्यावहारिक पहलुओं को जानने, तकनीकी कार्यप्रणाली समझने, आवश्यक दक्षताओं से परिचित कराने तथा उन्हें पोलीटेकनिक कोर्स के पश्चात स्वरोजगार उद्यमिता के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

भृमण के दौरान हकीमिरोप इंडस्ट्री के प्रोडक्शन मैनेजर श्री सत्येंद्र तिवारी तथा एच.आर. मैनेजर श्री मनोजकुमार चौहान ने विद्यार्थियों को उद्योग में कार्य के दौरान उपयोग किए जाने वाले सुरक्षा नियमों की जानकारी दी एवं उद्योग परिसर में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप निर्मित किए जाने वाले नायलोन रोप, वायर रोप के गुणवत्तापूर्वक निर्माण, पैकेजिंग एवं ट्रांसपोर्टेशन प्रक्रिया से अवगत कराया।

इस भ्रमण में शासकीय पॉलिटेकनिक महाविद्यालय जावद के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 30 विद्यार्थी एवं भारतीय मानक ब्यूरो पोलीटेकनिक शाखा की मैंटोर सुश्री किरण महावर एवं व्याख्याता श्री परमानंद पवार, व्याख्याता श्री महेश कुमरे उपस्थित थे।

===========

नीमच में बाल एवं महिला हितैषी पंचायत निर्माण संबंधी कार्यशाला सम्‍पन्‍न

नीमच 19 नवम्‍बर 2025, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल एवं महिला हितैषी पंचायत विषय पर कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया। कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव के मार्गदर्शन में जिले में संचालित पंख अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बुधवार को बाछड़ा समुदाय बहुल 40 पंचायतों के सचिवों व जनप्रतिनिधियों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या की उपस्थिति में इस कार्यशाला में चयनित पंचायतों के 70 प्रतिभागियों ने भाग लेकर, अपनी पंचायत को बाल एवं महिला हितैषी पंचायत बनाने का संकल्प लिया।

कार्यशाला में जिला समन्वयक श्री संदीप दिखित ने बाल संरक्षण, बाल अधिकार, जेंडर समानता, मानसिकता स्वास्थ्य, बाल विवाह अधिनियम 2006 व बाल हितैषी पंचायत विषय पर समूह चर्चा एवं पॉवर पॉइंट प्रस्तुतिकरण किया।

कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री पूजा मिश्रा एवं नुसरत खान ने महिला हिंसा एवं वुमेंस फ़ॉर हब की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी अंकिता पंड्या ने पंचायतों की क्रियाशीलता, बाल विवाह, बाल एवं महिला हिंसा विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में बाल विवाह अधिनियम 2006 के तहत जागरूकता जरूरी है। अंत में जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री विनोद इक्का ने आभार व्यक्त किया।

================

एम्‍युरेशन फार्म का बी.एल.ओ.एप पर डिजिटाईजेशन कार्य में तेजी से प्रगति लाए-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने सभी बी.एल.ओ.को दिए निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2026) के संबंध में वीसी के माध्यम से की समीक्षा

नीमच 19 नवम्‍बर 2025, भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक श्रीमती शुभ्रा सक्सेना द्वारा बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश श्री संजीव कुमार झा भी उपस्थित थे।

बैठक में प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2026 की जिलेवार प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।आयोग द्वारा एन्यूमरेशन फॉर्म के वितरण के उपरांत बीएलओ ऐप पर डिजिटाइजेशन की गति को और अधिक तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए गए। जिन जिलों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। उसी अनुरूप अन्य जिले में भी कार्य कर प्रगति लाने और कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए गए। एस.आई.आर. के कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल ने प्रदेश के टॉप 6 बीएलओ को डिजीटाईजेशन के उत्‍कृष्‍ट कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्‍होने कहा, कि जो बीएलओ अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाना चाहिए। बीएलओ ने भी अपने अनुभव साझा किए। बैठक में जिले से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हिमांशु चंद्रा, सभी एसडीएम एवं ईआरओ , एनआईसी कक्ष में मौजूद थे।

कलेक्टर श्री चंद्रा ने वीसी के पश्चात सभी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर कार्यवाही सुनिश्चित कर, डिजीटाईजेशन कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। ईआरओ को निर्देशित किया कि जो बीएलओ अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें सम्मानित करे तथा उनके नाम जिला स्तर पर भेजे।

इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बी.एस.कलेश, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री पराग जैन, मास्टर ट्रेनर्स एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

==================

मालाहेडा में नि:शुल्‍क आयुर्वेद चिकित्‍सा शिविर- 22 रोगियों ने लिया स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

नीमच 19 नवम्‍बर 2025, आयुष विभाग द्वारा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर बुधवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर मालाहेड़ा में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, चर्म रोग, उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिशय, रक्त अल्पता, ,अर्श ,गैस , अम्लपित आदि से पीड़ित रोगियों की जांच कर नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई । शिविर का 22 रोगियों ने लाभ लिया। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.आबिद खान द्वारा रोगियों को तनाव से मुक्ति, गर्भावस्था का आहार, स्वच्छता अभियान, दिनचर्या, पोषण से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की ।

================

समाधान योजना के तहत किसान दुर्गा बंजारा का मिली 31 हजार रूपये की सरचार्ज से छूट

नीमच 19 नवम्‍बर 2025, म.प्र.शासन द्वारा समाधान योजना के तहत विद्युत उपभोक्‍ताओं के बकाया बिलो के भुगतान पर सरचार्ज की राशि माफ की जा रही है। इसी क्रम में नीमच जिले में 935 विद्युत उपभोक्‍ताओं को 2.55 लाख रूपये की रियायत प्रदान की गई है। विद्युत वितरण केंद्र मोरवन के गांव लासूर के किसान दुर्गा पिता गब्‍बा बंजारा को समाधान योजना के तहत 31 हजार 44 रूपये की छूट मिली है। श्री दुर्गा बंजारा का सिंचाई कनेक्‍शन का विद्युत बिल 86352 रूपये था। उन्‍होने समाधान योजना के तहत 31044 रूपये की छूट प्राप्‍त की और शेष 55308 रूपये की राशि का बिल जमा किया है। समाधान योजना के तहत विद्युत बिलों पर सरचार्ज माफी का लाभ मिलने से उपभोक्‍ता काफी खुश है।

रेवली-देवली के उपभोक्‍ता श्री ओमप्रकाश नागदा को भी समाधान योजना के तहत 25 हजार रूपये के विद्युत बिल की राशि पर 8500 रूपये का सरचार्ज माफी का लाभ मिला है।

================

शहरी साख संस्‍थाओं में सदस्‍य अपने जोखिम पर ही राशि जमा करें-श्री डाबर

नीमच 19 नवम्‍बर 2025, आयुक्‍त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्‍थाएं म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार म.प्र.सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के अंतर्गत पंजीकृत शहरी साख सहकारी संस्थाओं (क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी) के सदस्यों जमाकर्ताओं को परामर्श दिया गया है, कि वे स्वंय अपनी रिस्क पर ऐसी शहरी साख सहकारी संस्थाओं में राशि जमा करावें। भविष्य में यदि ऐेसी शहरी साख संस्थाओं द्वारा जमाकर्ताओं की राशि का भुगतान नहीं किया जाता है, तो इसके लिए पंजीयक, संयुक्त पंजीयक, उप सहायक पंजीयक जिम्मेदार नहीं होंगे। यह जानकारी सहायक आयुक्‍त सहकारिता नीमच श्री राजू डाबर ने दी।

==================

समाधान योजना के तहत 935 विद्युत उपभोक्ताओं को मिली 2.55 लाख रूपये की छूट

नीमच 19 नवम्‍बर 2025, म.प्र.ऊर्जा विभाग द्वारा लागू समाधान योजना के तहत 2025-26 के तहत सोमवार 17 नवम्‍बर तक 935 उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया हैं, इन उपभोक्ताओं को 2.55 लाख रूपए से ज्यादा की रियायत दी गई है। एक मुश्त बकाया राशि जमा करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 892 रही है, इनकी पात्रतानुसार शत प्रतिशत सरचार्ज माफ किया गया है, इन उपभोक्ताओं से बकाया बिजली बिल की मूल राशि ही जमा कराई गई। वहीं किश्तों में राशि जमा करने का विकल्प चय़न करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 43 रही है। नीमच सर्कल में करीब समाधान योजना में 36.60 लाख रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।

म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं. नीमच के अधीक्षण यंत्री श्री जे.पी.ठाकुर ने बताया, कि प्रबंध निदेशक श्री अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में समाधान योजना का प्रभावी क्रिय़ान्वयन जारी है। समाधान योजना में तीन माह के बिजली बकायादार शामिल होकर लाभ उठा सकते हैं, पात्रतानुसार एक मुश्त बकाया बिल जमा करने पर पूरा सरचार्ज माफ होगा, किश्तों में बकाया राशि जमा करने पर सरचार्ज 90 प्रतिशत तक माफ कराया जा सकेगा। अधीक्षण यंत्री ने अधिकाधिक उपभोक्ताओं से समाधान योजना का लाभ लेने का आह्वान किया है।

================

आई.टी.आई.जावद में 21 को युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन

नीमच 19 नवम्‍बर 2025, शासकीय आई.टी.आई.जावद जिला नीमच में 21 नवम्‍बर को युवा संगम (रोजगार, स्‍वरोजगार, अप्रेंटिसशिप मेला) कार्यक्रम प्रात:11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों के लिए रोजगार प्राप्‍त करने का अवसर उपलब्‍ध है। इच्‍छुक बेरोजगार युवक-युवतियॉं कार्यक्रम में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते है।

युवा संगम कार्यक्रम में जिले की प्रतिष्ठित एवं जिले से बाहर की कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध कराया जाएगा। आवेदन हेतु सी.वी., रिज्‍यूम की कॉपी साथ लेकर कार्यक्रम में उपस्थित हो। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती कमला चौहान ने दी है।

==============

डाक घरों से बनवा सकते है जीवन प्रमाण पत्र

पेंशनर्स के जीवन प्रमाण पत्र बनाने हेतु डाक विभाग द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान

नीमच 19 नवम्‍बर 2025, मंदसौर डाक संभाग के अंतर्गत मंदसौर एवं नीमच जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण पोस्ट ऑफिस के माध्यम से पेपरलेस प्रक्रिया के द्वारा पेंशनर्स के जीवन प्रमाण-पत्र बनाने के लिए एक से 30 नवम्बर 2025 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार के समस्त पेंशनर मंदसौर एवं नीमच जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण डाकघरों के माध्यम से पेपरलेस प्रक्रिया से जीवन प्रमाण-पत्र बनवाने की सुविधा का लाभ उठा सकते है इसके लिए 70/- शुल्क देय है। यह जानकारी डाकघर मंदसौर सुश्री मनीषा ने दी।

=============

जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति की बैठक 24 को=

नीमच 19 नवम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति की कार्यकारी समिति की बैठक 24 नवम्‍बर 2025 को सांय 4 बजे कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की जा रही है। बैठक में अद्यतन जानकारी के साथ सभी सदस्‍यों को उपस्थित होने का आगृह किया गया है।

==================

अल्‍कोलाइड कारखाना का हवाई क्षेत्र नो ड्रोन झोन घोषित

नीमच 19 नवम्‍बर 2025, जिला मजिस्‍ट्रेट नीमच श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163(1) के तहत शासकीय अफीम एवं क्षारोद कारखाना नीमच म.प्र.(GOAW) परिसर के ऊपर के हवाई क्षेत्र को नो ड्रोन झोन घोषित कर प्रतिबंधात्‍मक आदेश जारी किया गया है। यह आदेश तत्‍काल प्रभाव से 16 नवम्‍बर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक प्रभावशील रहेगा।

============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}